
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बिलासपुर , 07 दिसम्बर ! विधान सभा चुनावों में जिला में मत प्रतिशतता बढाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा किये गये विभिन्न प्रयास प्रशंसनीय है यह विचार आज भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिला में तैनात सामान्य परिवेक्षक अजय गुप्ता ने चुनाव गौरव सम्मान प्राप्त करने वाले परिवारों को सम्मानित करते हुए व्यक्त किये। मत प्रतिशतता बढाने के लिए जिला में की गई विभिन्न गतिविधिंया आदर्श बनकर उभरी है जिसके बारे में भारत निर्वाचन आयोग को भी जानकारी प्रदान की जानी चाहिए। उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी को इस सम्बन्ध में विस्तृत रिपोर्ट भारत निर्वाचन आयोग को भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मत प्रतिशतता बढ़ाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जिला में चुनावी संध्या, चुनाव गौरव सम्मान, वॉल आफ डेमौक्रेसी तथा सेहता रा छड़ालू अद्वितीय नवाचार गतिविधियां रही जिससे जिला में 2.50 प्रतिशत अधिक मत प्रतिशतता बढ़ी है। उन्होंने विजेता परिवारों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इसमें 46-झंडूता विधानसभा क्षेत्र में नरेश कुमार 92-डाहड मतदान केन्द्र, हेम सिंह 96-डाड़ी बाड़ी, कृष्ण राम 93-खल्लसाय, 47-घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में सुनीलदत्त 57-हरित्यांगर, कर्म चंद 101- फटोह, सोहन लाल 78-बलोह मतदान केन्द्र, 48-बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र की 26- मझवाड़ मतदान केन्द्र की दिपिका, 68-सोलग जुरासी की रीमा देवी, 81-धमणा के अजय कुमार, 49-श्री नयना देवी जी के मतदान केन्द्र 30-घ्याल के बलदेव, 63-बैहल-1 के चमन लाल व 65-बैहल-3 के देश राज को सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि अधिकतर विजेता परिवार संग सम्मान प्राप्त करने पंहुचे। उन्होंने बताया कि इन परिवारों को आगामी 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला में सम्मान प्रदान किया जाएगा वहीं चुनाव आईकॉन के रूप में आगामी विधानसभा व नगर निकाय तथा पंचायत चुनावों में ब्रैंड एमवेस्डर बनाकर मतदाताओं से संवाद करवाया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज राय ने बताया कि वर्ष 2017 में जिला के कम मतदान वाले प्रत्येक विधानसभा में पांच मतदान केन्द्रों का चयन कर वहां चुनावी संध्याए आयोजित की गई ताकि उन मतदान केन्द्रों में मत प्रतिशतता गढ़ाने के साथ साथ अन्य लोगों को भी मतदान के लिए जागरूक किया जा सके। चुनावी संध्या के अन्तर्गत 86-झंडूता के 3-नग्यार एक मतदान केन्द्र पर वर्ष 2017 में 64.43 प्रतिशत मतदान हुआ था जबकि वर्ष 2022 में 65.51 प्रतिशत, 80-धनौला ससोटा मतदान केन्द्र पर 2017 में 66.21 प्रतिशत था 2022 70.78 प्रतिशत, 79-धणी मतदान केन्द्र पर 2017 में 66.23 प्रतिशत 2022 में 73.55, 86- मरोतन मतदान केन्द्र पर 2017 में 68.25 प्रतिशत 2022 में 74.78 प्रतिशत मतदान हुआ। 47- घुमारवीं निर्वाचन क्षेत्र के 24-बरोटा-1 मतदान केन्द्र पर 2017 में 64.35 प्रतिशत जबकि 2022 में 71.02 प्रतिशत, 25-बरोटा-2 में 2017 में 67.56 प्रतिशत जबकि 2022 में 77.07, 26-बरोटा-3 में वर्ष 2017 66.86 प्रतिशत 2022 में 69.03 प्रतिशत, तथा 93-त्यूणखास में 70.09 प्रतिशत वर्ष 2017 में जबकि 2022 में 70.70 प्रतिशत मतदान हुआ। 48-बिलासपुर निर्वाचन क्षेत्र के 54-भटेड़ उपरली-3 के मतदान केन्द्र में वर्ष 2017 में 62.97 जबकि 2022 में 69.04, 55-भटेडत्र उपरली मतदान केन्द्र में सबसे कम 40 प्रतिशत 2017 में जबकि वर्ष 2022 में 48.44 प्रतिशत, 89-चंगर-1 में 62.74 प्रतिशत वर्ष 2017 में जबकि 2022 में 68.07 प्रतिशत, 10-लददा मतदान केन्द्र में वर्ष 2017 में 54.08 प्रतिशत मतदान जबकि वर्ष 2022 में लददा-1 में 73.68 तथा लददा-2 में 60.83 प्रतिशत मतदान हुआ। 49-श्री नयना देवी जी निर्वाचन क्षेत्र के तहत 61-सवाहण मतदान केन्द्र पर 67-टरवाड़ मतदान केन्द्र पर वर्ष 2017 में 79.01 जबकि 2022 में 79.03 प्रतिशत, 90-खाल मतदान केन्द्र में वर्ष 2017 में 71.32 प्रतिशत 2022 में 73.14 प्रतिशत मतदान हुआ है। उन्होंने बताया कि वॉल आफ डेमौक्रेसी कार्यक्रम जो विभिन्न शिक्षण संस्थानों में आरम्भ किया गया था उसका भी साकारात्मक प्रभाव मत प्रतिशतता बढ़ाने के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्व हुआ है। उन्होंने बताया कि इस सम्बंध में विभिन्न शिक्षण संस्थानों से रिपोर्ट मिलने के उपरांत जिला प्रशासन द्वारा उत्कृष्ठ व शत प्रतिशत मतदान वाले संस्थानों में वॉल आफ डेमौक्रेसी स्थापित की जाएगी। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त अनुराग चंद्र शर्मा, सहायक आयुक्त गौरव चौधरी, तहसीलदार निर्वाचन उषा चौहान उपस्थित थे। Please Submit your Opinion Poll ? [yop_poll id="6"] https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
बिलासपुर , 07 दिसम्बर ! विधान सभा चुनावों में जिला में मत प्रतिशतता बढाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा किये गये विभिन्न प्रयास प्रशंसनीय है यह विचार आज भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिला में तैनात सामान्य परिवेक्षक अजय गुप्ता ने चुनाव गौरव सम्मान प्राप्त करने वाले परिवारों को सम्मानित करते हुए व्यक्त किये।
मत प्रतिशतता बढाने के लिए जिला में की गई विभिन्न गतिविधिंया आदर्श बनकर उभरी है जिसके बारे में भारत निर्वाचन आयोग को भी जानकारी प्रदान की जानी चाहिए। उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी को इस सम्बन्ध में विस्तृत रिपोर्ट भारत निर्वाचन आयोग को भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मत प्रतिशतता बढ़ाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जिला में चुनावी संध्या, चुनाव गौरव सम्मान, वॉल आफ डेमौक्रेसी तथा सेहता रा छड़ालू अद्वितीय नवाचार गतिविधियां रही जिससे जिला में 2.50 प्रतिशत अधिक मत प्रतिशतता बढ़ी है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
उन्होंने विजेता परिवारों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इसमें 46-झंडूता विधानसभा क्षेत्र में नरेश कुमार 92-डाहड मतदान केन्द्र, हेम सिंह 96-डाड़ी बाड़ी, कृष्ण राम 93-खल्लसाय, 47-घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में सुनीलदत्त 57-हरित्यांगर, कर्म चंद 101- फटोह, सोहन लाल 78-बलोह मतदान केन्द्र, 48-बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र की 26- मझवाड़ मतदान केन्द्र की दिपिका, 68-सोलग जुरासी की रीमा देवी, 81-धमणा के अजय कुमार, 49-श्री नयना देवी जी के मतदान केन्द्र 30-घ्याल के बलदेव, 63-बैहल-1 के चमन लाल व 65-बैहल-3 के देश राज को सम्मानित किया।
उल्लेखनीय है कि अधिकतर विजेता परिवार संग सम्मान प्राप्त करने पंहुचे। उन्होंने बताया कि इन परिवारों को आगामी 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला में सम्मान प्रदान किया जाएगा वहीं चुनाव आईकॉन के रूप में आगामी विधानसभा व नगर निकाय तथा पंचायत चुनावों में ब्रैंड एमवेस्डर बनाकर मतदाताओं से संवाद करवाया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज राय ने बताया कि वर्ष 2017 में जिला के कम मतदान वाले प्रत्येक विधानसभा में पांच मतदान केन्द्रों का चयन कर वहां चुनावी संध्याए आयोजित की गई ताकि उन मतदान केन्द्रों में मत प्रतिशतता गढ़ाने के साथ साथ अन्य लोगों को भी मतदान के लिए जागरूक किया जा सके।
चुनावी संध्या के अन्तर्गत 86-झंडूता के 3-नग्यार एक मतदान केन्द्र पर वर्ष 2017 में 64.43 प्रतिशत मतदान हुआ था जबकि वर्ष 2022 में 65.51 प्रतिशत, 80-धनौला ससोटा मतदान केन्द्र पर 2017 में 66.21 प्रतिशत था 2022 70.78 प्रतिशत, 79-धणी मतदान केन्द्र पर 2017 में 66.23 प्रतिशत 2022 में 73.55, 86- मरोतन मतदान केन्द्र पर 2017 में 68.25 प्रतिशत 2022 में 74.78 प्रतिशत मतदान हुआ।
47- घुमारवीं निर्वाचन क्षेत्र के 24-बरोटा-1 मतदान केन्द्र पर 2017 में 64.35 प्रतिशत जबकि 2022 में 71.02 प्रतिशत, 25-बरोटा-2 में 2017 में 67.56 प्रतिशत जबकि 2022 में 77.07, 26-बरोटा-3 में वर्ष 2017 66.86 प्रतिशत 2022 में 69.03 प्रतिशत, तथा 93-त्यूणखास में 70.09 प्रतिशत वर्ष 2017 में जबकि 2022 में 70.70 प्रतिशत मतदान हुआ। 48-बिलासपुर निर्वाचन क्षेत्र के 54-भटेड़ उपरली-3 के मतदान केन्द्र में वर्ष 2017 में 62.97 जबकि 2022 में 69.04, 55-भटेडत्र उपरली मतदान केन्द्र में सबसे कम 40 प्रतिशत 2017 में जबकि वर्ष 2022 में 48.44 प्रतिशत, 89-चंगर-1 में 62.74 प्रतिशत वर्ष 2017 में जबकि 2022 में 68.07 प्रतिशत, 10-लददा मतदान केन्द्र में वर्ष 2017 में 54.08 प्रतिशत मतदान जबकि वर्ष 2022 में लददा-1 में 73.68 तथा लददा-2 में 60.83 प्रतिशत मतदान हुआ।
49-श्री नयना देवी जी निर्वाचन क्षेत्र के तहत 61-सवाहण मतदान केन्द्र पर 67-टरवाड़ मतदान केन्द्र पर वर्ष 2017 में 79.01 जबकि 2022 में 79.03 प्रतिशत, 90-खाल मतदान केन्द्र में वर्ष 2017 में 71.32 प्रतिशत 2022 में 73.14 प्रतिशत मतदान हुआ है। उन्होंने बताया कि वॉल आफ डेमौक्रेसी कार्यक्रम जो विभिन्न शिक्षण संस्थानों में आरम्भ किया गया था उसका भी साकारात्मक प्रभाव मत प्रतिशतता बढ़ाने के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्व हुआ है। उन्होंने बताया कि इस सम्बंध में विभिन्न शिक्षण संस्थानों से रिपोर्ट मिलने के उपरांत जिला प्रशासन द्वारा उत्कृष्ठ व शत प्रतिशत मतदान वाले संस्थानों में वॉल आफ डेमौक्रेसी स्थापित की जाएगी।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त अनुराग चंद्र शर्मा, सहायक आयुक्त गौरव चौधरी, तहसीलदार निर्वाचन उषा चौहान उपस्थित थे।
Please Submit your Opinion Poll ? [yop_poll id="6"]
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -