
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन , ( बद्दी ) 18 नवंबर [ पंकज गोल्डी ] ! राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुल्लरवाला में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में बद्दी पुलिस ने यातायात नियमों की जानकारी दी। बददी ट्रैफिक पुलिस के इंचार्ज संदीप कुमार ने छात्रों को यातायात नियमों की जानकारी दी। इससे पहले विद्यालय संगीता सूद व एनएसएस इंजार्च नीनू शर्मा व वंदना अवस्थी ने शिविर के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उसके बाद ट्रैफिक इंचार्ज संदीप कुमार ने कहा कि जब तक हमारी उम्र बालिग है हमें वाहन नहीं चलाना चाहिए और अगर कोई चलाता है तो उसको रोकना चाहिए। ट्रैफिक इंचार्ज ने कहा कि मां बाप कड़ी मेहनत करके 18 साल बच्चे को जवान करते हैं और वो लापरवाह ड्राइविंग से जान से चला जाता है और पीछे बचते हैं परिवार वाले रोने के लिए। उन्होंने बताया कि लापरवाह ड्राइविंग से हर साल 1 लाख युवा जान गंवाते है। यातायात नियम सड़क सुरक्षा का एक महत्वपूर्ण भाग है। सड़क पर चलने वाले वाहनों के लिए बनाए गए। संदीप कुमार ने आगे बताया कि आज की युवा पीढ़ी नशे में और तेज गाड़ी चलाने के शौक में कई लोगों की जान का कारण बन जाते है इसलिए आज सरकार विद्यार्थियों के पाठ्यक्रम में सड़क सुरक्षा को जोड़ा गया है ताकि विद्यार्थी इसके प्रति जागरूक होकर अपने जीवन में प्रगति करें। यातायत के नियमों के कई नियम पैदल यात्रियों के लिए भी है जिसमें फुटपात का प्रयोग करना, सडक के बायीं ओर चलना तथा सडक पार करते समय जेब्रा क्रोसिंग का प्रयोग करना आदि पैदल यात्रियों के लिए नियम है। दुपहिया वाहन चालाक को हमेशा हेल्मेंट का प्रयोग करना तथा निर्धारित गति में चलना चाहिए और बडे वाहनों के लिए सीट बेल्ट का प्रयोग करना। हमेशा बायीं ओर चलना, सडक़ के मध्य किसी भी परस्थिति में वाहन को नहीं रोकना, हमेशा गाडी को उचित स्थान पर पार्क करें। विद्यालय और अस्पताल जैसे सार्वजनिक स्थलों पर हॉर्न का प्रयोग न करें। नशा करके वाहन चलाना, तेज गति से गाडी चलाना आदि के कारण बडी बडी दुर्घटनाएं हो जाती हैं। उन्होने कहा कि जल्दी घर जाने की चाहत में छोटी सी हमारी गलती अपनी व सामने वाले की जीवन लीला को समाप्त करने का कारण बन जाती हैं। माता पिता को भी चाहिए। नाबालिग बच्चों के हाथ में गाडी न दे, उन्हें यातायात के नियमों से अवगत कराया जाए, स्कूलों में सडक़ सुरक्षा विषय को गम्भीरता से पढाया जाए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य संगीता सूद, एनएसएस प्रभारी नीनू शर्मा, अध्यापकगण वंदना अवस्थी, सुविधा व देवेंद्र कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
सोलन , ( बद्दी ) 18 नवंबर [ पंकज गोल्डी ] ! राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुल्लरवाला में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में बद्दी पुलिस ने यातायात नियमों की जानकारी दी। बददी ट्रैफिक पुलिस के इंचार्ज संदीप कुमार ने छात्रों को यातायात नियमों की जानकारी दी। इससे पहले विद्यालय संगीता सूद व एनएसएस इंजार्च नीनू शर्मा व वंदना अवस्थी ने शिविर के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
उसके बाद ट्रैफिक इंचार्ज संदीप कुमार ने कहा कि जब तक हमारी उम्र बालिग है हमें वाहन नहीं चलाना चाहिए और अगर कोई चलाता है तो उसको रोकना चाहिए। ट्रैफिक इंचार्ज ने कहा कि मां बाप कड़ी मेहनत करके 18 साल बच्चे को जवान करते हैं और वो लापरवाह ड्राइविंग से जान से चला जाता है और पीछे बचते हैं परिवार वाले रोने के लिए। उन्होंने बताया कि लापरवाह ड्राइविंग से हर साल 1 लाख युवा जान गंवाते है। यातायात नियम सड़क सुरक्षा का एक महत्वपूर्ण भाग है। सड़क पर चलने वाले वाहनों के लिए बनाए गए।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
संदीप कुमार ने आगे बताया कि आज की युवा पीढ़ी नशे में और तेज गाड़ी चलाने के शौक में कई लोगों की जान का कारण बन जाते है इसलिए आज सरकार विद्यार्थियों के पाठ्यक्रम में सड़क सुरक्षा को जोड़ा गया है ताकि विद्यार्थी इसके प्रति जागरूक होकर अपने जीवन में प्रगति करें। यातायत के नियमों के कई नियम पैदल यात्रियों के लिए भी है जिसमें फुटपात का प्रयोग करना, सडक के बायीं ओर चलना तथा सडक पार करते समय जेब्रा क्रोसिंग का प्रयोग करना आदि पैदल यात्रियों के लिए नियम है। दुपहिया वाहन चालाक को हमेशा हेल्मेंट का प्रयोग करना तथा निर्धारित गति में चलना चाहिए और बडे वाहनों के लिए सीट बेल्ट का प्रयोग करना।
हमेशा बायीं ओर चलना, सडक़ के मध्य किसी भी परस्थिति में वाहन को नहीं रोकना, हमेशा गाडी को उचित स्थान पर पार्क करें। विद्यालय और अस्पताल जैसे सार्वजनिक स्थलों पर हॉर्न का प्रयोग न करें। नशा करके वाहन चलाना, तेज गति से गाडी चलाना आदि के कारण बडी बडी दुर्घटनाएं हो जाती हैं। उन्होने कहा कि जल्दी घर जाने की चाहत में छोटी सी हमारी गलती अपनी व सामने वाले की जीवन लीला को समाप्त करने का कारण बन जाती हैं। माता पिता को भी चाहिए।
नाबालिग बच्चों के हाथ में गाडी न दे, उन्हें यातायात के नियमों से अवगत कराया जाए, स्कूलों में सडक़ सुरक्षा विषय को गम्भीरता से पढाया जाए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य संगीता सूद, एनएसएस प्रभारी नीनू शर्मा, अध्यापकगण वंदना अवस्थी, सुविधा व देवेंद्र कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -