
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 12 दिसंबर ! आकांक्षी चम्बा जिला में शिक्षा, स्वास्थ्य सहित तमाम क्षेत्रों में तब तक विकास की रफ्तार तेज नहीं हो सकती है। जब तक इनमें पर्याप्त स्टाफ की तैनाती नहीं होती है। जिला में बच्चों को घरद्वार पर शिक्षा मिले, इसके लिए जगह-जगह स्कूल तो खोल दिए गए हैं। लेकिन, इनमें शिक्षकों सहित पर्याप्त स्टाफ नहीं होने के कारण बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी चिकित्सकों सहित अन्य स्टाफ की भारी कमी है। ऐसे में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की उम्मीद करना बेमानी है। यह मुद्दा जनमत निर्माण अभियान भाग दो के तहत चुराह के शावहा गांव में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उठा। इस दौरान जनमत अभियान से जुड़े सूरज, खुशी, निर्मला, सूरज, नारदेई, कर्म चंद, रमेश, भिंदर कुमार, रोहित, विनोद, सतीश, तथा साहिल सहित अन्य युवाओं ने कहा कि जिला चंबा एक आकांक्षी जिला है। इसे आकांक्षी जिला की श्रेणी से उपर उठाने के लिए भले ही कई तरह के प्रयास किए जा रहे हों। लेकिन, जब सभी संस्थानों ने स्टाफ की कमी को पूरा नहीं किया जाता, तब तक बेहतर परिणाम सामने नहीं आ सकते हैं। स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करने के लिए बच्चे तो पहुंच जाते हैं। लेकिन, पर्याप्त शिक्षक व अन्य स्टाफ की कमी के कारण उन्हें बेहतर सुविधाएं नहीं मिल पाती हैं। मेडिकल कालेज चम्बा सहित अन्य स्वास्थ्य संस्थानों में चिकित्सकों सहित अन्य स्टाफ की कमी के कारण मरीजों को अपना उपचार करवाने के लिए घंटों कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है। अधिकतर मरीजों को टांडा रैफर कर दिया जाता है। ऐसे में कई मरीज रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं। वहीं, विभिन्न विभागों में भी स्टाफ की कमी विकास कार्यों में अड़चन पैदा कर रही है। स्टाफ कम होने से जो मौजूदा स्टाफ सेवाएं दे रहा है। उन पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है। जबकि, विकास कार्य भी तेजी के साथ नहीं हो पाते हैं। इसलिए नई सरकार से जिला चंबा के लोगों की यही अपेक्षा है कि जल्द से जल्द स्कूलों में शिक्षकों, अस्पतालों में चिकित्सकों सहित विभिन्न विभागों में स्टाफ की कमी को पूरा किया जाए, ताकि जिला चम्बा तेजी से विकास की ओर अग्रसर हो सके। सूरज ने कहा कि जनमत निर्माण अभियान के तहत लोगों से संपर्क साधा जा रहा है। लोगों की ओर से कई समस्याओं को उठाया जा रहा है। इनका समाधान करवाने के लिए नई सरकार के समक्ष इन मुद्दों को प्रमुखता के साथ उठाया जाएगा। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
चम्बा , 12 दिसंबर ! आकांक्षी चम्बा जिला में शिक्षा, स्वास्थ्य सहित तमाम क्षेत्रों में तब तक विकास की रफ्तार तेज नहीं हो सकती है। जब तक इनमें पर्याप्त स्टाफ की तैनाती नहीं होती है। जिला में बच्चों को घरद्वार पर शिक्षा मिले, इसके लिए जगह-जगह स्कूल तो खोल दिए गए हैं। लेकिन, इनमें शिक्षकों सहित पर्याप्त स्टाफ नहीं होने के कारण बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं, स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी चिकित्सकों सहित अन्य स्टाफ की भारी कमी है। ऐसे में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की उम्मीद करना बेमानी है। यह मुद्दा जनमत निर्माण अभियान भाग दो के तहत चुराह के शावहा गांव में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उठा। इस दौरान जनमत अभियान से जुड़े सूरज, खुशी, निर्मला, सूरज, नारदेई, कर्म चंद, रमेश, भिंदर कुमार, रोहित, विनोद, सतीश, तथा साहिल सहित अन्य युवाओं ने कहा कि जिला चंबा एक आकांक्षी जिला है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इसे आकांक्षी जिला की श्रेणी से उपर उठाने के लिए भले ही कई तरह के प्रयास किए जा रहे हों। लेकिन, जब सभी संस्थानों ने स्टाफ की कमी को पूरा नहीं किया जाता, तब तक बेहतर परिणाम सामने नहीं आ सकते हैं। स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करने के लिए बच्चे तो पहुंच जाते हैं। लेकिन, पर्याप्त शिक्षक व अन्य स्टाफ की कमी के कारण उन्हें बेहतर सुविधाएं नहीं मिल पाती हैं।
मेडिकल कालेज चम्बा सहित अन्य स्वास्थ्य संस्थानों में चिकित्सकों सहित अन्य स्टाफ की कमी के कारण मरीजों को अपना उपचार करवाने के लिए घंटों कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है। अधिकतर मरीजों को टांडा रैफर कर दिया जाता है। ऐसे में कई मरीज रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं।
वहीं, विभिन्न विभागों में भी स्टाफ की कमी विकास कार्यों में अड़चन पैदा कर रही है। स्टाफ कम होने से जो मौजूदा स्टाफ सेवाएं दे रहा है। उन पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है। जबकि, विकास कार्य भी तेजी के साथ नहीं हो पाते हैं। इसलिए नई सरकार से जिला चंबा के लोगों की यही अपेक्षा है कि जल्द से जल्द स्कूलों में शिक्षकों, अस्पतालों में चिकित्सकों सहित विभिन्न विभागों में स्टाफ की कमी को पूरा किया जाए, ताकि जिला चम्बा तेजी से विकास की ओर अग्रसर हो सके।
सूरज ने कहा कि जनमत निर्माण अभियान के तहत लोगों से संपर्क साधा जा रहा है। लोगों की ओर से कई समस्याओं को उठाया जा रहा है। इनका समाधान करवाने के लिए नई सरकार के समक्ष इन मुद्दों को प्रमुखता के साथ उठाया जाएगा।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -