
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
शिमला ,06 अक्टूबर ! आज वन्यप्राणी सप्ताह के उपलक्ष्य में , वन्यप्राणी प्रभाग वन विभाग द्वारा वन्यप्राणी प्रभाग के फील्ड आफिसर और ऑफिसियल के लिये वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी फिल्मिंग पक्षियों एवं वन्य वनस्पतियों की प्रजातियों के बारे जानने के विभिन्न तरीकों के ऊपर एक कार्यशाला का आयोजन कॉन्फ्रेंस हॉल टालेंड शिमला में किया गया , कार्यशाला का शुभारंभ आर लालनन सांगा ,अतिरिक्त प्रधान मुख्यअरण्यपाल वित्त ने किया । अनिल ठाकुर अतिरिक्त प्रधान मुख्य अरण्यपाल ने बताया कि वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी , वीडियो मेकिंग , पक्षियों और वन्य वनस्पतियों की प्रजातियों को रिकॉर्ड करना भी वन्यप्राणियों के संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है ,तो सभी प्रतिभागी इस कार्यशाला से सीख कर जाएं और अपने अपने कार्यक्षेत्र में जाकर सिखाये गए विभिन्न तरीकों का प्रयोग करें। अभिनव कुमार ,भारतवर्ष के प्रसिद्ध वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर में सभी प्रतिभागियों को वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी के विभिन्न तरीकों से अवगत करवाया । डॉ अनिल ठाकुर जी वन्य वनस्पति विशेषज्ञ ने सभी प्रभागियों को वन वनस्पतियों की प्रजातियों को पहचानने और रिकॉर्ड करने के विभिन्न तरीकों से अवगत करवाया। कार्यशाला में 40 से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया ।कार्यक्रम में देव राज कौशल , मुख्य अरण्यपाल वन्यप्राणी वृत शिमला , अनीश शर्मा उप अरण्यपाल , रविशंकर उप अरण्यपाल,वन्यप्राणी मंडल शिमला रेणु सहजल ,वन मंडलाधिकारी , प्रवीण शर्मा वन मंडल अधिकारी एवं शीतल शर्मा वन मंडल अधिकारी और वन्यप्राणी प्रभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
शिमला ,06 अक्टूबर ! आज वन्यप्राणी सप्ताह के उपलक्ष्य में , वन्यप्राणी प्रभाग वन विभाग द्वारा वन्यप्राणी प्रभाग के फील्ड आफिसर और ऑफिसियल के लिये वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी फिल्मिंग पक्षियों एवं वन्य वनस्पतियों की प्रजातियों के बारे जानने के विभिन्न तरीकों के ऊपर एक कार्यशाला का आयोजन कॉन्फ्रेंस हॉल टालेंड शिमला में किया गया , कार्यशाला का शुभारंभ आर लालनन सांगा ,अतिरिक्त प्रधान मुख्यअरण्यपाल वित्त ने किया ।
अनिल ठाकुर अतिरिक्त प्रधान मुख्य अरण्यपाल ने बताया कि वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी , वीडियो मेकिंग , पक्षियों और वन्य वनस्पतियों की प्रजातियों को रिकॉर्ड करना भी वन्यप्राणियों के संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है ,तो सभी प्रतिभागी इस कार्यशाला से सीख कर जाएं और अपने अपने कार्यक्षेत्र में जाकर सिखाये गए विभिन्न तरीकों का प्रयोग करें।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
अभिनव कुमार ,भारतवर्ष के प्रसिद्ध वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर में सभी प्रतिभागियों को वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी के विभिन्न तरीकों से अवगत करवाया ।
डॉ अनिल ठाकुर जी वन्य वनस्पति विशेषज्ञ ने सभी प्रभागियों को वन वनस्पतियों की प्रजातियों को पहचानने और रिकॉर्ड करने के विभिन्न तरीकों से अवगत करवाया।
कार्यशाला में 40 से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया ।कार्यक्रम में देव राज कौशल , मुख्य अरण्यपाल वन्यप्राणी वृत शिमला , अनीश शर्मा उप अरण्यपाल , रविशंकर उप अरण्यपाल,वन्यप्राणी मंडल शिमला रेणु सहजल ,वन मंडलाधिकारी , प्रवीण शर्मा वन मंडल अधिकारी एवं शीतल शर्मा वन मंडल अधिकारी और वन्यप्राणी प्रभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -