
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन , ( बद्दी ) 20 नवंबर [ पंकज गोल्डी ] ! कृष्णगढ़ तहसील के तहत ग्राम पंचायत भौगड़ी के गांव बांध में कार्यरत स्वयंसेवी संस्था रुचि द्वारा एक दिवसीय हरित उद्यमिता जागरूकता व प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। संस्थान के निदेशक धर्मवीर सिंह डागर ने बताया कि इस प्रशिक्षण में आई,टी,आई कुठाड़ , पट्टा महलोग के बीस युवा प्रशिक्षुओं को हरित उद्यमिता विकास के बारे में विभिन्न प्रकार की जानकारी प्रदान की गई। संस्थान के प्रतिनिधि अर्जुन सिंह ने प्रशिक्षुओं को बताया कि हरित उद्यमिता वातावरण मित्र होती है व इसमें किसी भी प्रकार का प्रदूषण नहीं होता है। हरित या हरा शब्द प्रकृति को दर्शाता है। उन्होंने बताया कि हरित उद्यमिता से हमारा अभिप्राय एक ऐसे व्यवसाय से है जिसका मुख्य उद्देश्य पर्यावरणीय समस्याओं को ध्यान में रखकर व पर्यावरणीय अनुकूल उत्पाद ग्राहकों को प्रदान करना है क्योंकि इस प्रकार के उद्यमों में कम ऊर्जा खपत,दक्षता में सुधार कर बायोड्डीगरेबल उत्पाद पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है। प्रशिक्षण में मौजूद युवाओं को हरित उद्यमिता की अवधारणा,आवश्यक प्रशिक्षण, चुनौतियां, ढांचागत संबंधित जानकारी,विपणन व समय समय पर उद्यमिता का अवलोकन करने के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण में स्रोत व्यक्ति के रूप में आए बनलगी गांव के सफल खूंब उत्पादक सुरेंद्र कुमार ने खूंब व्यवसाय के ऊपर अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि इस व्यवसाय के द्वारा व्यक्ति को तीन माह बाद आमदनी प्राप्त होनी शुरू हो जाती है। वहीं यह एक साफ सुथरा व बिना प्रदूषण वाला व्यवसाय है। व्यवसाय में प्रयुक्त हुए सभी अपशिष्टों को भी दुबारा प्राकृतिक खाद के रूप में प्रयोग किया जा सकता है। इस प्रशिक्षण में रुचि संस्थान में बुल्गेरिया से आए विदेशियों ने भी ग्रीन एंटरप्राइजेज पर युवाओं को बहुमूल्य जानकारियां दी व बुल्गेरिया में संचालित ग्रीन परियोजना के बारे में बताया। आई,टी,आई के युवाओं ने चार्ट के माध्यम से ग्रीन एंटरप्राइजेज क्षेत्र में होने वाले संभावित कार्यों पर अपना प्रस्तुतिकरण दिया।इस मौके पर रुचि संस्थान के मुख्य समन्वयक महीप डागर, उद्यमी सुरेंद्र कुमार,आई,टी,आई, प्रशिक्षिका सोनिका गुलेरिया,गिरधारी लाल कश्यप,बलबीर ठाकुर के इलावा अन्य लोग मौजूद रहे।
सोलन , ( बद्दी ) 20 नवंबर [ पंकज गोल्डी ] ! कृष्णगढ़ तहसील के तहत ग्राम पंचायत भौगड़ी के गांव बांध में कार्यरत स्वयंसेवी संस्था रुचि द्वारा एक दिवसीय हरित उद्यमिता जागरूकता व प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। संस्थान के निदेशक धर्मवीर सिंह डागर ने बताया कि इस प्रशिक्षण में आई,टी,आई कुठाड़ , पट्टा महलोग के बीस युवा प्रशिक्षुओं को हरित उद्यमिता विकास के बारे में विभिन्न प्रकार की जानकारी प्रदान की गई।
संस्थान के प्रतिनिधि अर्जुन सिंह ने प्रशिक्षुओं को बताया कि हरित उद्यमिता वातावरण मित्र होती है व इसमें किसी भी प्रकार का प्रदूषण नहीं होता है। हरित या हरा शब्द प्रकृति को दर्शाता है। उन्होंने बताया कि हरित उद्यमिता से हमारा अभिप्राय एक ऐसे व्यवसाय से है जिसका मुख्य उद्देश्य पर्यावरणीय समस्याओं को ध्यान में रखकर व पर्यावरणीय अनुकूल उत्पाद ग्राहकों को प्रदान करना है क्योंकि इस प्रकार के उद्यमों में कम ऊर्जा खपत,दक्षता में सुधार कर बायोड्डीगरेबल उत्पाद पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
प्रशिक्षण में मौजूद युवाओं को हरित उद्यमिता की अवधारणा,आवश्यक प्रशिक्षण, चुनौतियां, ढांचागत संबंधित जानकारी,विपणन व समय समय पर उद्यमिता का अवलोकन करने के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण में स्रोत व्यक्ति के रूप में आए बनलगी गांव के सफल खूंब उत्पादक सुरेंद्र कुमार ने खूंब व्यवसाय के ऊपर अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि इस व्यवसाय के द्वारा व्यक्ति को तीन माह बाद आमदनी प्राप्त होनी शुरू हो जाती है।
वहीं यह एक साफ सुथरा व बिना प्रदूषण वाला व्यवसाय है। व्यवसाय में प्रयुक्त हुए सभी अपशिष्टों को भी दुबारा प्राकृतिक खाद के रूप में प्रयोग किया जा सकता है। इस प्रशिक्षण में रुचि संस्थान में बुल्गेरिया से आए विदेशियों ने भी ग्रीन एंटरप्राइजेज पर युवाओं को बहुमूल्य जानकारियां दी व बुल्गेरिया में संचालित ग्रीन परियोजना के बारे में बताया।
आई,टी,आई के युवाओं ने चार्ट के माध्यम से ग्रीन एंटरप्राइजेज क्षेत्र में होने वाले संभावित कार्यों पर अपना प्रस्तुतिकरण दिया।इस मौके पर रुचि संस्थान के मुख्य समन्वयक महीप डागर, उद्यमी सुरेंद्र कुमार,आई,टी,आई, प्रशिक्षिका सोनिका गुलेरिया,गिरधारी लाल कश्यप,बलबीर ठाकुर के इलावा अन्य लोग मौजूद रहे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -