
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
कुल्लू ! जिला कुल्लू के पतलीकूहल थाने के तहत एक युवक को पुलिस ने 4 किलो 100 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक शनिवार रात को पतलीकूहल थाने से पुलिस टीम फागडी ढोग, फ़ोजल रोड में गश्त पर थी। उसी दौरान एक युवक पिट्ठू बैग डालकर फोजल से डोभी की ओर पैदल आ रहा था । जव उस व्यक्ति ने पुलिस का वाहन आते हुए देखा तो उसने अपना पिट्ठू बैग पहाड़ी से नीचे फेंक दिया । जिससे उस व्यक्ति पर पुलिस को शक हुआ। पिट्ठू बैग की तलाशी लेने पर चार किलो 100 ग्राम चरस की खेत बरामद की। व्यक्ति की पहचान विनय कुमार उम्र 29 साल सुपुत्र दिले राम गांव नाही डाकखाना गुशैनी रोपा तहसील और पुलिस थाना बंजार जिला कुल्लू के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है। चरस कहां से लाई और कहां ले जाई जा रही थी। इसकी जांच की जा रही है।
कुल्लू ! जिला कुल्लू के पतलीकूहल थाने के तहत एक युवक को पुलिस ने 4 किलो 100 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक शनिवार रात को पतलीकूहल थाने से पुलिस टीम फागडी ढोग, फ़ोजल रोड में गश्त पर थी। उसी दौरान एक युवक पिट्ठू बैग डालकर फोजल से डोभी की ओर पैदल आ रहा था । जव उस व्यक्ति ने पुलिस का वाहन आते हुए देखा तो उसने अपना पिट्ठू बैग पहाड़ी से नीचे फेंक दिया । जिससे उस व्यक्ति पर पुलिस को शक हुआ। पिट्ठू बैग की तलाशी लेने पर चार किलो 100 ग्राम चरस की खेत बरामद की। व्यक्ति की पहचान विनय कुमार उम्र 29 साल सुपुत्र दिले राम गांव नाही डाकखाना गुशैनी रोपा तहसील और पुलिस थाना बंजार जिला कुल्लू के रूप में हुई है।
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है। चरस कहां से लाई और कहां ले जाई जा रही थी। इसकी जांच की जा रही है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -