
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा [ पांगी ] , 05 नवंबर [ शिवानी ] ! जिला चम्बा के जनजातीय क्षेत्र पांगी के ग्राम पंचायत कुमार में भीषण अग्निकांड का मामला सामने आया हुआ है। जहां पर दो-दो मंजिले के उपरले चार मकान पूरी तरह से जलकर राख हो गए है। वहीं दो अन्य मकानों में भी काफी क्षति पहुंची हुई है। घटना रविवार देर शाम करीब 6:30 की बताई जा रही है। घटना में 6 परिवार प्रभावित हुए है। वहीं चार परिवारों की पूरी जमा पूंजी राख हो गई है। परिवार वालों के पास केवल पहने हुए कपड़े ही शेष बचे हुए है। उधर पंचायत के उपप्रधान की ओर से पांगी प्रशासन को सूचित कर दिया गया है। हालांकि खबर लिखे जाने तक प्रशासन की टीम मौके पर नहीं पहुंची हुई थी। मिली जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम को कुमार पंचायत निवासी लुद्रसिंह पुत्र बहादुर सिंह के घर से अचानक धुआं उठने लगा जिसके बाद परिवार वालों ने बाहर आकर देखा तो उपरले मंजिल में आग लगी हुई थी। उन्होंने जोर जोर से चिल्लाना शुरू दिया। जिसके बाद आसपास के गांव वाले एकजुट हो गए। और आग पर काबू पाने लगे। लेकिन सूखी लकड़ी में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया।और एक मकान के साथ तीन अन्य मकान में पूरी तरह से राख कर दिये। इसके अलावा दो अन्य मकानों में भी क्षति पहुंची हुई है। गांव वासियों ने मिट्टी व पानी से आग पर काबू पाया हुआ है। हालांकि आग लगने के कारणों की कोई जानकारी नहीं है। जिस समय आग लगी उस समय गांव में बिजली भी नहीं थी। बताया जा रहा है कि आग पहले लकड़ी से बने घास के शेड में लगी। जिसके बाद पूरी घर को अपनी चपेट में ले लिया हुआ है। गांव वासियों के मुताबिक इस घटना में तकरीबन 20 लाख का नुकसान हुआ है। जिसमें चार प्रभावितों के 12 कमरे जलकर राख हो गए है। जिसमें सर्दियों के लिए जमा किया हुआ राशन समेत मवेशियों का चारा भी जलकर राख हुआ है। इस घटना के प्रभावितों के नाम लुद्रसिंह पुत्र बहादुर सिंह, नेगी राम पुत्र बहादुर सिंह, किशन चंद पुत्र पूर्ण चंद, दौलत राम व ओम नाथ शामिल है। उधर पंचायत के उपप्रधान मान सिंह ने बताया कि पांगी प्रशासन को सूचित कर दिया गया है। उन्होंने पांगी प्रशासन व प्रदेश सरकार से मांग की है कि सर्दियों के इन दिनों में गरीब चार परिवार बेघर हो गए है। उन्हें तुरंत राहत राशि मुहैया करवाई जाए। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
चम्बा [ पांगी ] , 05 नवंबर [ शिवानी ] ! जिला चम्बा के जनजातीय क्षेत्र पांगी के ग्राम पंचायत कुमार में भीषण अग्निकांड का मामला सामने आया हुआ है। जहां पर दो-दो मंजिले के उपरले चार मकान पूरी तरह से जलकर राख हो गए है। वहीं दो अन्य मकानों में भी काफी क्षति पहुंची हुई है। घटना रविवार देर शाम करीब 6:30 की बताई जा रही है। घटना में 6 परिवार प्रभावित हुए है। वहीं चार परिवारों की पूरी जमा पूंजी राख हो गई है। परिवार वालों के पास केवल पहने हुए कपड़े ही शेष बचे हुए है। उधर पंचायत के उपप्रधान की ओर से पांगी प्रशासन को सूचित कर दिया गया है। हालांकि खबर लिखे जाने तक प्रशासन की टीम मौके पर नहीं पहुंची हुई थी।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम को कुमार पंचायत निवासी लुद्रसिंह पुत्र बहादुर सिंह के घर से अचानक धुआं उठने लगा जिसके बाद परिवार वालों ने बाहर आकर देखा तो उपरले मंजिल में आग लगी हुई थी। उन्होंने जोर जोर से चिल्लाना शुरू दिया। जिसके बाद आसपास के गांव वाले एकजुट हो गए। और आग पर काबू पाने लगे। लेकिन सूखी लकड़ी में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया।और एक मकान के साथ तीन अन्य मकान में पूरी तरह से राख कर दिये। इसके अलावा दो अन्य मकानों में भी क्षति पहुंची हुई है। गांव वासियों ने मिट्टी व पानी से आग पर काबू पाया हुआ है। हालांकि आग लगने के कारणों की कोई जानकारी नहीं है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
जिस समय आग लगी उस समय गांव में बिजली भी नहीं थी। बताया जा रहा है कि आग पहले लकड़ी से बने घास के शेड में लगी। जिसके बाद पूरी घर को अपनी चपेट में ले लिया हुआ है। गांव वासियों के मुताबिक इस घटना में तकरीबन 20 लाख का नुकसान हुआ है। जिसमें चार प्रभावितों के 12 कमरे जलकर राख हो गए है। जिसमें सर्दियों के लिए जमा किया हुआ राशन समेत मवेशियों का चारा भी जलकर राख हुआ है। इस घटना के प्रभावितों के नाम लुद्रसिंह पुत्र बहादुर सिंह, नेगी राम पुत्र बहादुर सिंह, किशन चंद पुत्र पूर्ण चंद, दौलत राम व ओम नाथ शामिल है। उधर पंचायत के उपप्रधान मान सिंह ने बताया कि पांगी प्रशासन को सूचित कर दिया गया है। उन्होंने पांगी प्रशासन व प्रदेश सरकार से मांग की है कि सर्दियों के इन दिनों में गरीब चार परिवार बेघर हो गए है। उन्हें तुरंत राहत राशि मुहैया करवाई जाए।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -