- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! हिमाचल प्रदेश का चम्बा जिला देव भूमि के नाम से विश्व विख्यात है। यहाँ की समृद्ध संस्कृति भी पूरे विश्व मे विख्यात है। चम्बा के पारम्परिक लोक गीतों की धुने फिल्मी गीतों में भी देखने को मिलती है। इसी श्रृंखला में चम्बा के वरिष्ठ ख्याति प्राप्त गायक गुलशन पाल का चम्बा के ऊपर लिखा हुआ एक सुन्दर गीत रावियाँ किनारे चम्बा शहर बसदा। जिसे स्वयं उन्होंने कलमबद्ध किया है ओर स्वयं अपने सुरो से इसको सजाया है। इस गीत को आज उन्ही के बनाये यू ट्यूब चैनल गुलशन पाल चम्बा नाम के बैनर तले रिलीज़ किया गया । इस गाने का विमोचन चम्बा के वरिष्ठ पहले हिमाचली सुप्रसिद्ध लोक गायक पीयूष राज जी के करकमलों द्वारा रिलीज़ किया गया। इस गीत को विनोद गंधर्व द्वारा संगीतबद्ध किया गया है। संजय अत्री आर्मी रिटायर्ड ने इस गाने को प्रोड्यूस किया है। इस गाने का फिल्माकंन और एडिटिंग निर्देशक एवं गायक जितेंद्र पंकज शर्मा द्वारा किया गया है। यूँ तो हिमाचल की खूबसूरती और समृद्ध संस्कृति को ले कर कई गीत लिखे जाते रहे है ,लेकिन इस गीत की विशेषता यह है कि यह चम्बा की मुख्य विशेषताओ का विश्लेषण बखूबी कर रहा है। जिस तरह खजियार, डलहौजी, साचपास, लक्ष्मीनारायण मंदिर, चामुंडा मंदिर हमारे चम्बा के इतिहास को दर्शाते हैं और चम्बा के गौरव को बढ़ाते है इसी प्रकार हमारे चम्बा के लोक गायक भी हमारी चम्बा की शान में चार चाँद लगाते है। गुलशन पाल जी के द्वारा लिखे गए इस गीत में चम्बा ओर चम्बा के लोक गायको को भी बखूबी दर्शाया गया है ,ओर उन्होंने इस गीत में चम्बा के सभी सुप्रसिद्ध लोक गायको के लिए एक अंतरा समर्पित किया है। गुलशन पाल का मानना है कि हमारे चम्बा के कलाकार प्रदेश व प्रदेश के बाहर चम्बा की समृद्ध संस्कृति को गौरवान्वित किए हुए है। इससे पहले भी गुलशन पाल जी के कई गाने यु ट्यूब पर उपलब्ध है । गुलशन पाल ऑल इंडिया रेडियो से मान्यता प्राप्त लोक गायक है। इस मौके पर पीयूष राज व उनकी बेटी दीक्षा तूर इंडियन आईडल फेम् भी विशेष रूप से मौजूद रही। उन्होंने भी इस गीत के लिए गुलशन पाल जी को ढेर सारी बधाई दी। वहीं प्रोड्यूसर संजय अत्री, लोक गायक काकू राम ठाकुर, जितेंद्र पंकज शर्मा ओर अन्य सभी इस गीत से जुड़े हुए लोगो ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई,व शुभकामनाएं दी।
चम्बा ! हिमाचल प्रदेश का चम्बा जिला देव भूमि के नाम से विश्व विख्यात है। यहाँ की समृद्ध संस्कृति भी पूरे विश्व मे विख्यात है। चम्बा के पारम्परिक लोक गीतों की धुने फिल्मी गीतों में भी देखने को मिलती है। इसी श्रृंखला में चम्बा के वरिष्ठ ख्याति प्राप्त गायक गुलशन पाल का चम्बा के ऊपर लिखा हुआ एक सुन्दर गीत रावियाँ किनारे चम्बा शहर बसदा। जिसे स्वयं उन्होंने कलमबद्ध किया है ओर स्वयं अपने सुरो से इसको सजाया है। इस गीत को आज उन्ही के बनाये यू ट्यूब चैनल गुलशन पाल चम्बा नाम के बैनर तले रिलीज़ किया गया । इस गाने का विमोचन चम्बा के वरिष्ठ पहले हिमाचली सुप्रसिद्ध लोक गायक पीयूष राज जी के करकमलों द्वारा रिलीज़ किया गया। इस गीत को विनोद गंधर्व द्वारा संगीतबद्ध किया गया है। संजय अत्री आर्मी रिटायर्ड ने इस गाने को प्रोड्यूस किया है। इस गाने का फिल्माकंन और एडिटिंग निर्देशक एवं गायक जितेंद्र पंकज शर्मा द्वारा किया गया है।
यूँ तो हिमाचल की खूबसूरती और समृद्ध संस्कृति को ले कर कई गीत लिखे जाते रहे है ,लेकिन इस गीत की विशेषता यह है कि यह चम्बा की मुख्य विशेषताओ का विश्लेषण बखूबी कर रहा है। जिस तरह खजियार, डलहौजी, साचपास, लक्ष्मीनारायण मंदिर, चामुंडा मंदिर हमारे चम्बा के इतिहास को दर्शाते हैं और चम्बा के गौरव को बढ़ाते है इसी प्रकार हमारे चम्बा के लोक गायक भी हमारी चम्बा की शान में चार चाँद लगाते है। गुलशन पाल जी के द्वारा लिखे गए इस गीत में चम्बा ओर चम्बा के लोक गायको को भी बखूबी दर्शाया गया है ,ओर उन्होंने इस गीत में चम्बा के सभी सुप्रसिद्ध लोक गायको के लिए एक अंतरा समर्पित किया है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
गुलशन पाल का मानना है कि हमारे चम्बा के कलाकार प्रदेश व प्रदेश के बाहर चम्बा की समृद्ध संस्कृति को गौरवान्वित किए हुए है। इससे पहले भी गुलशन पाल जी के कई गाने यु ट्यूब पर उपलब्ध है । गुलशन पाल ऑल इंडिया रेडियो से मान्यता प्राप्त लोक गायक है। इस मौके पर पीयूष राज व उनकी बेटी दीक्षा तूर इंडियन आईडल फेम् भी विशेष रूप से मौजूद रही। उन्होंने भी इस गीत के लिए गुलशन पाल जी को ढेर सारी बधाई दी। वहीं प्रोड्यूसर संजय अत्री, लोक गायक काकू राम ठाकुर, जितेंद्र पंकज शर्मा ओर अन्य सभी इस गीत से जुड़े हुए लोगो ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई,व शुभकामनाएं दी।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -