चम्बा के होम स्टे संचालकों, ग्रामीणों, कलाकारों ने जिम्मेदार पर्यटन पर दी जानकारी चम्बा के पर्यटन, संस्कृति व खूबसूरती का किया बखान
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 13 सितंबर [ विशाल सूद ] ! दिल्ली स्थित यशोभूमि में फेयरफेस्ट मीडिया की ओर से एक्ट संस्था के सहयोग से एक्ट रूरल टूरिज्म बाजार का आयोजन किया जा रहा है। इस तरह का यह देशभर का पहला बाजार लगा है। इसमें विदेश, देश व प्रदेश के प्रतिनिधियों के साथ ही चलो चंबा अभियान के तहत जिला चंबा के होम स्टे संचालकों, ग्रामीणों व कलाकारों सहित पर्यटन व्यवसाय से जुड़े अन्य लोग व कलाकार भाग ले रहे हैं, जो कि बीएलटीएम अंतरराष्ट्रीय टूरिज्म फेयर का हिस्सा बने हैं। चम्बा के लोग नाट आन मैप व एक्ट संस्था की अगवाई ने इसमें हिस्सा लेने पहुंचे हैं। पहली बार चंबा के ग्रामीण लोगों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर्यटन व संस्कृति को बढ़ावा देने का मौका मिला, ताकि ग्रामीण पर्यटन मिला। यह कार्यक्रम बीएलटीएम बिजनेस लीजर ट्रैबल एंड माइस के तहत आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान चंबा जिला से रूरल टूरिज्म का हिस्सा बने होम स्टे संचालकों व लोगों की ओर से जिला चंबा के पर्यटन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इनकी ओर से अपने पारंपरिक परिधानों में अपनी संस्कृति, जिम्मेदार पर्यटन, होम स्टे की सुविधाओं सहित ग्रामीण पर्यटन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। वहीं, वहां मौजूद प्रतिनिधियों की ओर से होम स्टे संचालकों सहित लोगों के कार्यों की सराहना की गई। टूरिस्ट, ट्रैवल एजेंट व अन्य लोगों को में संदेश दिया कि हिमाचल में जिम्मेदार पर्यटन को लेकर कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर लंजी से ज्योति, मिस्टिक विलेज से सक्षम, शिवानी, सिंगी से अनूप, चमीणू से रेणु शर्मा, तलाई से मनोज, मदन, विशेष, कोहलड़ी से शुभम, खब्बी धार से सुनील, मनीष, किरपा राम, रिशू, बाट से रफी, सुरंगानी से राजेश, पांगी से डा. नरेश, अंजु, डलहौजी से कपिल, लोकेश, हरिपुर से हिमानी, चंबा से मनुज शर्मा तथा मगनदीप मौजूद रहे। इसके अलावा रूरल टूरिज्म बाजार में 12 राज्यों ने भाग लिया। इसमें मध्य प्रदेश, लेह लद्दाख से हिमालयन लोकल की ओर से अदम्या सिंह, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा आदि राज्यों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।चलो चम्बा अभियान के तहत जिला चंबा से उक्त कार्यक्रम में काफी संख्या में होम स्टे संचालकों की ओर से भाग लिया गया। यहां पर हमारे द्वारा जिम्मेदार पर्यटन से लेकर संस्कृतिक व अन्य विषयों के बारे में बताया गया। बिजनेस लीजर ट्रैवल एंड माइस (बीएलटीएम) में 20 से अधिक देश व 25 से अधिक प्रदेशों से ट्रैवल एजेंट जुड़े हुए हैं। इनसे जुड़े टूर आपरेटर, होटल व्यावसायियों व पर्यटन से जुड़े व्यवसायियों ने भाग लिया।
चम्बा , 13 सितंबर [ विशाल सूद ] ! दिल्ली स्थित यशोभूमि में फेयरफेस्ट मीडिया की ओर से एक्ट संस्था के सहयोग से एक्ट रूरल टूरिज्म बाजार का आयोजन किया जा रहा है। इस तरह का यह देशभर का पहला बाजार लगा है। इसमें विदेश, देश व प्रदेश के प्रतिनिधियों के साथ ही चलो चंबा अभियान के तहत जिला चंबा के होम स्टे संचालकों, ग्रामीणों व कलाकारों सहित पर्यटन व्यवसाय से जुड़े अन्य लोग व कलाकार भाग ले रहे हैं, जो कि बीएलटीएम अंतरराष्ट्रीय टूरिज्म फेयर का हिस्सा बने हैं।
चम्बा के लोग नाट आन मैप व एक्ट संस्था की अगवाई ने इसमें हिस्सा लेने पहुंचे हैं। पहली बार चंबा के ग्रामीण लोगों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर्यटन व संस्कृति को बढ़ावा देने का मौका मिला, ताकि ग्रामीण पर्यटन मिला। यह कार्यक्रम बीएलटीएम बिजनेस लीजर ट्रैबल एंड माइस के तहत आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान चंबा जिला से रूरल टूरिज्म का हिस्सा बने होम स्टे संचालकों व लोगों की ओर से जिला चंबा के पर्यटन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इनकी ओर से अपने पारंपरिक परिधानों में अपनी संस्कृति, जिम्मेदार पर्यटन, होम स्टे की सुविधाओं सहित ग्रामीण पर्यटन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। वहीं, वहां मौजूद प्रतिनिधियों की ओर से होम स्टे संचालकों सहित लोगों के कार्यों की सराहना की गई। टूरिस्ट, ट्रैवल एजेंट व अन्य लोगों को में संदेश दिया कि हिमाचल में जिम्मेदार पर्यटन को लेकर कार्य किया जा रहा है।
इस अवसर पर लंजी से ज्योति, मिस्टिक विलेज से सक्षम, शिवानी, सिंगी से अनूप, चमीणू से रेणु शर्मा, तलाई से मनोज, मदन, विशेष, कोहलड़ी से शुभम, खब्बी धार से सुनील, मनीष, किरपा राम, रिशू, बाट से रफी, सुरंगानी से राजेश, पांगी से डा. नरेश, अंजु, डलहौजी से कपिल, लोकेश, हरिपुर से हिमानी, चंबा से मनुज शर्मा तथा मगनदीप मौजूद रहे। इसके अलावा रूरल टूरिज्म बाजार में 12 राज्यों ने भाग लिया। इसमें मध्य प्रदेश, लेह लद्दाख से हिमालयन लोकल की ओर से अदम्या सिंह, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा आदि राज्यों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
चलो चम्बा अभियान के तहत जिला चंबा से उक्त कार्यक्रम में काफी संख्या में होम स्टे संचालकों की ओर से भाग लिया गया। यहां पर हमारे द्वारा जिम्मेदार पर्यटन से लेकर संस्कृतिक व अन्य विषयों के बारे में बताया गया। बिजनेस लीजर ट्रैवल एंड माइस (बीएलटीएम) में 20 से अधिक देश व 25 से अधिक प्रदेशों से ट्रैवल एजेंट जुड़े हुए हैं। इनसे जुड़े टूर आपरेटर, होटल व्यावसायियों व पर्यटन से जुड़े व्यवसायियों ने भाग लिया।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -