
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! ग्राम पंचायत लेसुई में रविवार देर रात शरारत्ती तत्वों ने सड़क किनारे पार्क की गई तीन गाड़ियों काे आग के हवाले कर दिया। रविवार देर शाम कार के तीनों मालिक ने अपनी गाड़ियों को रोजाना की तरह गाड़ियों को सड़क के किनारे पार्क किया था। जिसके बाद वह घर चले गए थे। लेकिन देर रात 12 बजे एक गाड़ी के धमाके की आवाज सुनकर सभी लोग सड़क पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि शरारत्ती तत्वों ने किसी आपसी रंजिश के कारण गाड़ी को जलाया है। लेकिन एक गाड़ी को आग लगने के बाद अन्य साथ खड़ी दो गाड़ियां भी जलकर राख हो गई। इस बारे में सोमवार को नकरोड़ चौकी की पुलिस ने मौके पर गाड़ी के मालिक के ब्यान दर्ज किए। वाहन चालकों में देवेंद्र कुमार पुत्र डबलदेव सिंह गांव कचेड़ डाकघर नकरोड़ की एचपी 01सी- 1495, केवल कृष्ण पुत्र हीरा नंद गांव कनेई लेसुंई एचपी 46- 1764 अल्टो तथा हेम राज पुत्र तेजा राम गांव हसलयुंड लेसुई एचपी 73- 1686 आईटेन जलकर राख हुई है। हालांकि पुलिस को दिए बयान में किसी व्यक्ति पर कोई शक जाहिर नहीं किया है लेकिन फिर भी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है
चम्बा ! ग्राम पंचायत लेसुई में रविवार देर रात शरारत्ती तत्वों ने सड़क किनारे पार्क की गई तीन गाड़ियों काे आग के हवाले कर दिया। रविवार देर शाम कार के तीनों मालिक ने अपनी गाड़ियों को रोजाना की तरह गाड़ियों को सड़क के किनारे पार्क किया था। जिसके बाद वह घर चले गए थे। लेकिन देर रात 12 बजे एक गाड़ी के धमाके की आवाज सुनकर सभी लोग सड़क पर पहुंचे।
बताया जा रहा है कि शरारत्ती तत्वों ने किसी आपसी रंजिश के कारण गाड़ी को जलाया है। लेकिन एक गाड़ी को आग लगने के बाद अन्य साथ खड़ी दो गाड़ियां भी जलकर राख हो गई। इस बारे में सोमवार को नकरोड़ चौकी की पुलिस ने मौके पर गाड़ी के मालिक के ब्यान दर्ज किए।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
वाहन चालकों में देवेंद्र कुमार पुत्र डबलदेव सिंह गांव कचेड़ डाकघर नकरोड़ की एचपी 01सी- 1495, केवल कृष्ण पुत्र हीरा नंद गांव कनेई लेसुंई एचपी 46- 1764 अल्टो तथा हेम राज पुत्र तेजा राम गांव हसलयुंड लेसुई एचपी 73- 1686 आईटेन जलकर राख हुई है।
हालांकि पुलिस को दिए बयान में किसी व्यक्ति पर कोई शक जाहिर नहीं किया है लेकिन फिर भी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -