
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बिलासपुर , 08 दिसंबर ! कर एवं आबकारी विभाग के 52 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष पर आज जिला परिषद हॉल बिलासपुर में वस्तु एवं सेवा कर के विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता करवाई गई यह जानकारी उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी बिलासपुर शिल्पा कपिल ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि राज्य कर एवं आबकारी विभाग द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में बिलासपुर के विभिन्न कॉलेजों के 10 प्रतिभागियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य वस्तु एवं सेवा कर के बारे में जागरूकता प्रदान करना है ताकि युवाओं व लोगों को इस संबंध में जानकारी मिल सके। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर की प्रधानाचार्य नीना वासुदेवा ने कहा कि वस्तु एवं कर सेवा के संबंध में जानकारी प्राप्त करना अत्यंत आवश्यक है। इस संबंध में हम अपने दायित्वों का निर्वहन कर परोक्ष रूप से समाज मैं अपना महत्वपूर्ण योगदान अदा करते हैं। उन्होंने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार भी प्रदान किया जिसमें शिवा कॉलेज ऑफ एजुकेशन घुमांरवीं के गौरव शर्मा ने प्रथम, आदर्श कॉलेज ऑफ एजुकेशन अमरपुर के ललित कुमार ने दूसरा स्थान तथा स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं की नैन्सी चंदेल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने अन्य 7 प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया उल्लेखनीय है कि विजेताओं को क्रमशः 5, 3 व 2 हजार की राशि देकर पुरस्कृत किया गया । इस अवसर पर विभागीय अधिकारी ललित पोसवाल, कमल ठाकुर, सहायक आयुक्त राज्य करवा आबकारी कार्यालय के अधिकारी व अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे।
बिलासपुर , 08 दिसंबर ! कर एवं आबकारी विभाग के 52 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष पर आज जिला परिषद हॉल बिलासपुर में वस्तु एवं सेवा कर के विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता करवाई गई यह जानकारी उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी बिलासपुर शिल्पा कपिल ने आज यहां दी।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -