
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
लाहौल । सामरिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग ग्रांफू सुमदो मार्ग शु्क्रवार से छतडू और डोहरानी के बीच बड़ी चट्टानें गिरने से सडक बंद हो गया है। हालांकि बडी चट्टानें गिरने के बाबजूद भी यहाँ से छोटे वाहनो को जान जोखिम मे डाल कर निकाला जा रहा है। बडे़ वाहनो की आवाजाही अभी बंद है । बीआरओ द्वारा ग्रांफू सुमदो मार्ग पी डब्लू डी को देने के बावजूद भी करीब 20 किलोमीटर से बर्फ हटाने का काम शेष रह गया था। इसे लोक निमार्ण विभाग के काजा टीम ने बीते दिनो पूरी कर दिया है । शु्क्रवार देर शाम को छतडू और डोहरानी के बीच बडी चटटानें गिरने से ग्रांफू सुमदो मार्ग बंद हो गए थे। लोक निमार्ण विभाग काजा की छोटादडा स्थित मशीन को छतडू के लिए रवाना कर दिया है व स्थिति का जायजा लेने के लिए लोक निमार्ण विभाग कोकसर की टीम भी मौके पर पहुंची हुई है। सडक के बीच पडी बडी चटटान को तोडने के लिए रविवार को कम्प्रेशर को मौके पर पहुंचाया गया है। लोक निमार्ण विभाग के वरिष्ट अधिशासी अभियंता बाली नेगी ने कहा है कि सोमवार को दोपहर बाद सडक बहाल कर यातायात सुचारू चलना आंरभ होगा ।
लाहौल । सामरिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग ग्रांफू सुमदो मार्ग शु्क्रवार से छतडू और डोहरानी के बीच बड़ी चट्टानें गिरने से सडक बंद हो गया है। हालांकि बडी चट्टानें गिरने के बाबजूद भी यहाँ से छोटे वाहनो को जान जोखिम मे डाल कर निकाला जा रहा है। बडे़ वाहनो की आवाजाही अभी बंद है । बीआरओ द्वारा ग्रांफू सुमदो मार्ग पी डब्लू डी को देने के बावजूद भी करीब 20 किलोमीटर से बर्फ हटाने का काम शेष रह गया था। इसे लोक निमार्ण विभाग के काजा टीम ने बीते दिनो पूरी कर दिया है । शु्क्रवार देर शाम को छतडू और डोहरानी के बीच बडी चटटानें गिरने से ग्रांफू सुमदो मार्ग बंद हो गए थे। लोक निमार्ण विभाग काजा की छोटादडा स्थित मशीन को छतडू के लिए रवाना कर दिया है व स्थिति का जायजा लेने के लिए लोक निमार्ण विभाग कोकसर की टीम भी मौके पर पहुंची हुई है। सडक के बीच पडी बडी चटटान को तोडने के लिए रविवार को कम्प्रेशर को मौके पर पहुंचाया गया है। लोक निमार्ण विभाग के वरिष्ट अधिशासी अभियंता बाली नेगी ने कहा है कि सोमवार को दोपहर बाद सडक बहाल कर यातायात सुचारू चलना आंरभ होगा ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -