
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
लाहौल ! जनजातीय जिला लाहौल स्पीति मे हिमाचल पथ परिवहन निगम ने बस संचालन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली है।निगम आज सुबह सात से शाम सात बजे तक खेपन कार्यालय केलांग,उदयपुर व चम्बा जिले के किलाड के लिए बस का संचालन करेगा ।इसके अलावा कुल्लू मनाली के लिए कुछ रूट पर बसों का संचालन होगा। फिलहाल केलांग,उदयपुर किलाड और कुल्लू मनाली के लिए 25 रूटों पर ही सरकार के आदेश के अनुसार सोमवार से शुरू की जा रही है । निगम के आरएम मंगल चदं मनेपा ने कहा है कि उन्होंने उपायुक्त लाहौल स्पीति व आवासीय आयुक्त पांगी से अपील की है कि वे बसों की संचालन में कर्मचारियों को किसी तरह की समस्या न आए, इसके लिए सभी बस अडडों पर पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के टीम तैनात किया जाए। लाहौल व पांगी की जिन पचांयतों मे निगम की बसों का रात्री ठहराव होना है ।उन पंचायतों के पदधिकारियों को आदेश जारी किया जाए कि निगम के चालको,परिचालकों के लिए खाने,ठहराव व सेनिटाईज की व्यवस्था करें ।
लाहौल ! जनजातीय जिला लाहौल स्पीति मे हिमाचल पथ परिवहन निगम ने बस संचालन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली है।निगम आज सुबह सात से शाम सात बजे तक खेपन कार्यालय केलांग,उदयपुर व चम्बा जिले के किलाड के लिए बस का संचालन करेगा ।इसके अलावा कुल्लू मनाली के लिए कुछ रूट पर बसों का संचालन होगा। फिलहाल केलांग,उदयपुर किलाड और कुल्लू मनाली के लिए 25 रूटों पर ही सरकार के आदेश के अनुसार सोमवार से शुरू की जा रही है ।
निगम के आरएम मंगल चदं मनेपा ने कहा है कि उन्होंने उपायुक्त लाहौल स्पीति व आवासीय आयुक्त पांगी से अपील की है कि वे बसों की संचालन में कर्मचारियों को किसी तरह की समस्या न आए, इसके लिए सभी बस अडडों पर पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के टीम तैनात किया जाए। लाहौल व पांगी की जिन पचांयतों मे निगम की बसों का रात्री ठहराव होना है ।उन पंचायतों के पदधिकारियों को आदेश जारी किया जाए कि निगम के चालको,परिचालकों के लिए खाने,ठहराव व सेनिटाईज की व्यवस्था करें ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -