
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
शिमला ! 30 जून हिमाचल प्रदेश में कमजोर पड़ा दक्षिण पश्चिमी मानसून चार जुलाई से सक्रिय हो जाएगा। इस दौरान राज्य के अनेक स्थानों पर गरज के साथ बारिश, ओलावृष्टि और अंधड़ चलने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डाॅ मनमोहन सिंह ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि दो जुलाई को आमतौर पर मौसम साफ रहेगा, मध्यवर्तीय इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। जबकि एक जुलाई को एक दो स्थानों को बारिश होने के आसार है। उन्होंने बताया कि चार जुलाई को शिमला, मंडी कुल्लू, चंबा के निचले इलाकों, सोलन, सिरमौर जिलों में तेज हवाएं चलेगी और गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है। मंगलवार को राज्य के प्रमुख नगरों का अधिकतम तापमान इस प्रकार रहा। शिमला में 25.6, सुंदरनगर 34.5, भुंतर 35.1, कल्पा 26.0, धर्मशाला 29.6, उना में सबसे अधिक 38 डिग्री जबकि नाहन में 29.9, केलांग में 24.1, पालमपुर 27.5, सोलन 30.2, मनाली 23.4, कांगडा 33.0, मंडी 33.5, बिलासपुर 37.5, हमीरपुर 27.3, चंबा 31.5, डलहौजी 21.5, कुफरी 17.8 और जुब्बड हट्टी में अधिकतम पारा 28.4 डिग्री सेल्सियस रहा।
शिमला ! 30 जून हिमाचल प्रदेश में कमजोर पड़ा दक्षिण पश्चिमी मानसून चार जुलाई से सक्रिय हो जाएगा। इस दौरान राज्य के अनेक स्थानों पर गरज के साथ बारिश, ओलावृष्टि और अंधड़ चलने का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डाॅ मनमोहन सिंह ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि दो जुलाई को आमतौर पर मौसम साफ रहेगा, मध्यवर्तीय इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। जबकि एक जुलाई को एक दो स्थानों को बारिश होने के आसार है। उन्होंने बताया कि चार जुलाई को शिमला, मंडी कुल्लू, चंबा के निचले इलाकों, सोलन, सिरमौर जिलों में तेज हवाएं चलेगी और गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
मंगलवार को राज्य के प्रमुख नगरों का अधिकतम तापमान इस प्रकार रहा। शिमला में 25.6, सुंदरनगर 34.5, भुंतर 35.1, कल्पा 26.0, धर्मशाला 29.6, उना में सबसे अधिक 38 डिग्री जबकि नाहन में 29.9, केलांग में 24.1, पालमपुर 27.5, सोलन 30.2, मनाली 23.4, कांगडा 33.0, मंडी 33.5, बिलासपुर 37.5, हमीरपुर 27.3, चंबा 31.5, डलहौजी 21.5, कुफरी 17.8 और जुब्बड हट्टी में अधिकतम पारा 28.4 डिग्री सेल्सियस रहा।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -