
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सुन्नी ! भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों की परिचय बैठक मंडल महामंत्री संजय भारद्वाज की अध्यक्षता में रैन बसेरा सुन्नी में हुई। बैठक में सुन्नी क्षेत्र के जिला, मंडल, ओबीसी मोर्चा, महिला मोर्चा, अनुसूचित जाति मोर्चा, किसान मोर्चा तथा युवा मोर्चा के पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में सुन्नी क्षेत्र के विकास कार्यों में गति प्रदान करने बारे चर्चा की गई, जिसमें सुन्नी में नवनिर्मित बस अड्डे, आईटीआई भवन सुन्नी एवं दाड़गी, पीएचसी मंढ़ोड़घाट, खैरा स्कूल के भवन को जल्द लोकार्पण करने तथा सब्जी मंडी सुन्नी, पॉलिटेक्निक, खैरा से पीपलटु घाट सड़क निर्माण हेतु धनराशि उपलब्ध करने बारे चर्चा की गयी। बैठक में एक कोर कमेटी का गठन कर निर्णय लिया गया कि कमेटी सुन्नी क्षेत्र के विकास कार्यों में गति लाने के लिए हर माह बैठक करेगी जिसमें जलोग, खटनोल, बसंतपुर, दाड़गी आदि क्षेत्रों में बैठके की जाएगी। कमेटी में संजय भारद्वाज, धर्म प्रकाश वर्मा, नारायण सिंह, तेज प्रताप, यशपाल, सत्य प्रकाश, चंपा ठाकुर, तथा छविंद्र पाल को चयनित किया गया है।
सुन्नी ! भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों की परिचय बैठक मंडल महामंत्री संजय भारद्वाज की अध्यक्षता में रैन बसेरा सुन्नी में हुई। बैठक में सुन्नी क्षेत्र के जिला, मंडल, ओबीसी मोर्चा, महिला मोर्चा, अनुसूचित जाति मोर्चा, किसान मोर्चा तथा युवा मोर्चा के पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में सुन्नी क्षेत्र के विकास कार्यों में गति प्रदान करने बारे चर्चा की गई, जिसमें सुन्नी में नवनिर्मित बस अड्डे, आईटीआई भवन सुन्नी एवं दाड़गी, पीएचसी मंढ़ोड़घाट, खैरा स्कूल के भवन को जल्द लोकार्पण करने तथा सब्जी मंडी सुन्नी, पॉलिटेक्निक, खैरा से पीपलटु घाट सड़क निर्माण हेतु धनराशि उपलब्ध करने बारे चर्चा की गयी। बैठक में एक कोर कमेटी का गठन कर निर्णय लिया गया कि कमेटी सुन्नी क्षेत्र के विकास कार्यों में गति लाने के लिए हर माह बैठक करेगी जिसमें जलोग, खटनोल, बसंतपुर, दाड़गी आदि क्षेत्रों में बैठके की जाएगी। कमेटी में संजय भारद्वाज, धर्म प्रकाश वर्मा, नारायण सिंह, तेज प्रताप, यशपाल, सत्य प्रकाश, चंपा ठाकुर, तथा छविंद्र पाल को चयनित किया गया है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -