
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन ! औद्योगिक क्षेत्र बददी बरोटीवाला नालागढ़ में बुधवार देर रात को चार नए कोरोना पोसिटिव केस सामने आने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। इसमें से एक आईटीबीपी का जवान (29) है जो कि मंझौली का है और आवास कवारनटांईन था। इसके अलावा नालागढ़ की एक धागा मिल की श्रमिक महिला है जिसके साथ उसकी बच्ची को भी एहतियात के तौर पर रखा गया है। इसके अलावा बिलांवाली गांव में 35 वर्षीय युवक जो कि बबलगम उद्योग में कार्यरत बताया जाता है भी संक्रमित पाया गया है। वहीं नालागढ़ की धागा मिल का एक अधिकारी जो कि कंपनी के ही गेस्ट हाऊस में आवासीय कवारनटाईन था भी पाजिटिव पाया गया। 36 वर्षीय यह अधिकारी बिहार के सपरा से लौटा था। चारों स्थानों को प्रशासन ने सैनीटाईज कर दिया है और आगामी कार्यवाही जारी है।
सोलन ! औद्योगिक क्षेत्र बददी बरोटीवाला नालागढ़ में बुधवार देर रात को चार नए कोरोना पोसिटिव केस सामने आने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। इसमें से एक आईटीबीपी का जवान (29) है जो कि मंझौली का है और आवास कवारनटांईन था। इसके अलावा नालागढ़ की एक धागा मिल की श्रमिक महिला है जिसके साथ उसकी बच्ची को भी एहतियात के तौर पर रखा गया है।
इसके अलावा बिलांवाली गांव में 35 वर्षीय युवक जो कि बबलगम उद्योग में कार्यरत बताया जाता है भी संक्रमित पाया गया है। वहीं नालागढ़ की धागा मिल का एक अधिकारी जो कि कंपनी के ही गेस्ट हाऊस में आवासीय कवारनटाईन था भी पाजिटिव पाया गया। 36 वर्षीय यह अधिकारी बिहार के सपरा से लौटा था। चारों स्थानों को प्रशासन ने सैनीटाईज कर दिया है और आगामी कार्यवाही जारी है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -