
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
जिला बिलासपुर में धारा 144 और कर्फ्यू के चलते बिलासपुर के स्वारघाट मेंं एक गाड़ी से चिट्ठा बरामद किया गया । गाडी में सरकारी आनाज भरा हुआ था । ये दोनों ब्यक्ति दिल्ली से झडुता जा रहे थे । एस आई यू टीम ने स्वारघाट के आगे नाका बंदी की हुई थी । एस आई यू टीम को सूचना थी सूचना के आधार पर रोका गया । गाडी नबर HP69 A 5677 को एस आई यू टीम ने 10:45 मिनट पर सुबह इन्हें रोका और तलाशी के दौरान इनसे 15.78 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। गाड़ी मे दो लोग सवार थे । राजेन्द्र कुमार पुत्र बाबू राम गांव पट्टा डाकघर कल्लर तहसील सदर जिला बिलासपुर और दुसरा महेन्द्र सिंह पुत्र बलदेव सिंह गांव नगरांव डाकघर रोहल तहसील झंडूत्ता जिला बिलासपुर के रहने वाले थे। दोनो लोगों के खिलाफ मादक पदार्थ्था के अधिनियम की धारा के अंतर्गत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही की जा रही है।
जिला बिलासपुर में धारा 144 और कर्फ्यू के चलते बिलासपुर के स्वारघाट मेंं एक गाड़ी से चिट्ठा बरामद किया गया । गाडी में सरकारी आनाज भरा हुआ था । ये दोनों ब्यक्ति दिल्ली से झडुता जा रहे थे । एस आई यू टीम ने स्वारघाट के आगे नाका बंदी की हुई थी । एस आई यू टीम को सूचना थी सूचना के आधार पर रोका गया । गाडी नबर HP69 A 5677 को एस आई यू टीम ने 10:45 मिनट पर सुबह इन्हें रोका और तलाशी के दौरान इनसे 15.78 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। गाड़ी मे दो लोग सवार थे ।
राजेन्द्र कुमार पुत्र बाबू राम गांव पट्टा डाकघर कल्लर तहसील सदर जिला बिलासपुर और दुसरा महेन्द्र सिंह पुत्र बलदेव सिंह गांव नगरांव डाकघर रोहल तहसील झंडूत्ता जिला बिलासपुर के रहने वाले थे। दोनो लोगों के खिलाफ मादक पदार्थ्था के अधिनियम की धारा के अंतर्गत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही की जा रही है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -