- विज्ञापन (Article Top Ad) -
राजगढ़ ! उप सब्जी मंडी राजगढ़ अब कृषि विपणन समिति सोलन नही बल्कि कृषि विपणन समिति सिरमौर के अधीन कार्य करेगी ! इसके लिए सभी औपचारिकताए पूर्ण कर ली गई है यह बात कृषि उपज विपणन समिति सिरमौर के अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ने यहा पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही ! रामेश्वर शर्मा यहाँ एक दिवसीय दौरे पर उप सब्जी मंडी राजगढ़ का निरिक्षण करने आये थे ! रामेश्वर शर्मा ने कहा कि इस सब्जी मंडी को 1982 मे सोलन के साथ जौडा गया था और उप सब्जी राजगढ़ से लगभग हर साल 50 लाख रूपये का राजस्व एकत्र होता है ! यह राजस्व सिरमौर की जगह सोलन मंडी समिति को चला जाता था ! जबकि राजगढ़ व इसके आसपास का एक बहुत बडा इलाका फलो एवं सब्जियों का प्रमुख उत्पादक है और पूरे जिले मे यही क्षेत्र है जहा सबसे अधिक फल एवं सब्जियों का उत्पादन होता है ! रामेश्वर शर्मा ने यहा सब्जी मडी के भवन व इसके साथ खाली पडी मंडी समिति का निरिक्षण किया और यहा आढतीयो के लिए और दुकाने बनाने व पुरानी दुकानो मे आधुनिक सुविधाएं बढाने की संभावनाओ को तलाशने के आदेश अधिकारियों व कर्मचारियों को दिये ! रामेश्वर शर्मा ने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य किसानो की आय को दुगना करना है इसके लिए किसानो का कृषि उत्पाद उनके घर द्वार पर अच्छे दामो मे बिक सके और किसान को उसके कृषि उत्पाद का पूरा दाम मिल सके इसके लिए मंडी समिति सिरमौर द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहै है ! उप सब्जी मंडी राजगढ का जीर्णोद्धार करना इसी कडी का कार्य है इस मौके पर आढती संघ राजगढ के सभी सदस्यो के साथ शर्मा द्वारा एक बैठक भी की गई जिसमे आढ़तियों ने अपनी सभी समस्याएं रामेश्वर शर्मा के समक्ष रखी और सभी समस्याओं के जल्द से जल्द समाधान किया जाये ! इस मौके पर शर्मा के साथ मंडी समिति सिरमौर के सचिव ,सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता भी साथ रहे ! सब्जी मंडी राजगढ़ के सभी सदस्यो राजगढ़ के भाजपा नेताओ व किसानो बागवाने ने उप सब्जी मंडी राजगढ को सिरमौर के साथ जौडने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ,मार्केटिंग बोड के चैयरमैन बलदेव भंडारी ,का आभार प्रकट किया है ।।
राजगढ़ ! उप सब्जी मंडी राजगढ़ अब कृषि विपणन समिति सोलन नही बल्कि कृषि विपणन समिति सिरमौर के अधीन कार्य करेगी ! इसके लिए सभी औपचारिकताए पूर्ण कर ली गई है यह बात कृषि उपज विपणन समिति सिरमौर के अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ने यहा पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही ! रामेश्वर शर्मा यहाँ एक दिवसीय दौरे पर उप सब्जी मंडी राजगढ़ का निरिक्षण करने आये थे ! रामेश्वर शर्मा ने कहा कि इस सब्जी मंडी को 1982 मे सोलन के साथ जौडा गया था और उप सब्जी राजगढ़ से लगभग हर साल 50 लाख रूपये का राजस्व एकत्र होता है ! यह राजस्व सिरमौर की जगह सोलन मंडी समिति को चला जाता था ! जबकि राजगढ़ व इसके आसपास का एक बहुत बडा इलाका फलो एवं सब्जियों का प्रमुख उत्पादक है और पूरे जिले मे यही क्षेत्र है जहा सबसे अधिक फल एवं सब्जियों का उत्पादन होता है ! रामेश्वर शर्मा ने यहा सब्जी मडी के भवन व इसके साथ खाली पडी मंडी समिति का निरिक्षण किया और यहा आढतीयो के लिए और दुकाने बनाने व पुरानी दुकानो मे आधुनिक सुविधाएं बढाने की संभावनाओ को तलाशने के आदेश अधिकारियों व कर्मचारियों को दिये ! रामेश्वर शर्मा ने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य किसानो की आय को दुगना करना है इसके लिए किसानो का कृषि उत्पाद उनके घर द्वार पर अच्छे दामो मे बिक सके और किसान को उसके कृषि उत्पाद का पूरा दाम मिल सके इसके लिए मंडी समिति सिरमौर द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहै है ! उप सब्जी मंडी राजगढ का जीर्णोद्धार करना इसी कडी का कार्य है इस मौके पर आढती संघ राजगढ के सभी सदस्यो के साथ शर्मा द्वारा एक बैठक भी की गई जिसमे आढ़तियों ने अपनी सभी समस्याएं रामेश्वर शर्मा के समक्ष रखी और सभी समस्याओं के जल्द से जल्द समाधान किया जाये ! इस मौके पर शर्मा के साथ मंडी समिति सिरमौर के सचिव ,सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता भी साथ रहे ! सब्जी मंडी राजगढ़ के सभी सदस्यो राजगढ़ के भाजपा नेताओ व किसानो बागवाने ने उप सब्जी मंडी राजगढ को सिरमौर के साथ जौडने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ,मार्केटिंग बोड के चैयरमैन बलदेव भंडारी ,का आभार प्रकट किया है ।।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -