
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
करसोग रविवार को दोपहर बाद एक कार HP 35A 1600 मंडी करसोग मार्ग पर विठरी के समीप डैही नाला के पास अचानक गाड़ी पर से ड्राइवर का संतुलन बिगड़ जाने के कारण खाई में जा गिरी । जिसमें कि 5 व्यक्ति सवार थे। जानकारी के मुताबिक यह पांचो आदमी माता के मंदिर दर्शन करने गए थे। दुर्घटना में घायल नीता पत्नी अजीत ठाकुर गांव शमोह डाकघर दुराहा तहसील निरमड जिला कुल्लू ने बताया कि सुबह 6:00 बजे गाड़ी में रीना पत्नी धर्मपाल गांव तिरमादार , रमिला देवी पत्नी तारा चंद गांव शमोह , चूड़ामणि पत्नी वीर सिंह व अजीत ठाकुर पुत्र ताराचंद गांव शमोह सभी माता मंदिर मतयोग गए थे । जहां से फारिग होने के बाद वापिस आ रहे थे । दोपहर लगभग 3:00 बजे के करीब डैही नाला के पास अचानक मोड़ पर ड्राइवर गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी खाई में जा गिरी जिसमें की एक महिला को ज्यादा चोटे आई हैं। वह अन्य चारों को मामूली चोट आई है । स्थानीय लोगों को जैसे ही घटना का पता चला उन्होंने घायलों को सड़क तक निकाला और नागरिक चिकित्सालय करसोग में भर्ती करवा दिया। सभी घायलों का उपचार नागरिक चिकित्सालय करसोग में चल रहा है आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है थाना प्रभारी करसोग रंजन शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।
करसोग रविवार को दोपहर बाद एक कार HP 35A 1600 मंडी करसोग मार्ग पर विठरी के समीप डैही नाला के पास अचानक गाड़ी पर से ड्राइवर का संतुलन बिगड़ जाने के कारण खाई में जा गिरी । जिसमें कि 5 व्यक्ति सवार थे। जानकारी के मुताबिक यह पांचो आदमी माता के मंदिर दर्शन करने गए थे। दुर्घटना में घायल नीता पत्नी अजीत ठाकुर गांव शमोह डाकघर दुराहा तहसील निरमड जिला कुल्लू ने बताया कि सुबह 6:00 बजे गाड़ी में रीना पत्नी धर्मपाल गांव तिरमादार , रमिला देवी पत्नी तारा चंद गांव शमोह , चूड़ामणि पत्नी वीर सिंह व अजीत ठाकुर पुत्र ताराचंद गांव शमोह सभी माता मंदिर मतयोग गए थे । जहां से फारिग होने के बाद वापिस आ रहे थे ।
दोपहर लगभग 3:00 बजे के करीब डैही नाला के पास अचानक मोड़ पर ड्राइवर गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी खाई में जा गिरी जिसमें की एक महिला को ज्यादा चोटे आई हैं। वह अन्य चारों को मामूली चोट आई है । स्थानीय लोगों को जैसे ही घटना का पता चला उन्होंने घायलों को सड़क तक निकाला और नागरिक चिकित्सालय करसोग में भर्ती करवा दिया। सभी घायलों का उपचार नागरिक चिकित्सालय करसोग में चल रहा है आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है थाना प्रभारी करसोग रंजन शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -