
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! बग्गा के समीप लगाए नाके पर पुलिस को चकमा देकर भागे दो युवकों को पुलिस ने मैहला के पास धर दबोचा। दोनों के कब्जे से पुलिस ने 208 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस चौकी गैहरा ने बग्गा के समीप नाका लगाया था। इस दौरान एक कार वहां से गुजरी। पुलिस टीम ने कार चालक को रूकने का इशारा किया। भीतर सवार दोनों युवक पुलिस को चकमा देते हुए कार को भगाकर वहां से फरार हो गए। इस पर पुलिस टीम ने कार सवार युवकों का पीछा किया। दोनों कार को 10 किलोमीटर दूर मैहला तक ले गए है। यहाँ दोनों पुलिस के हथे चढ़ गए है। आरोपियों की शिनाख्त 25 वर्षीय नाथ निवासी त्रिलोकपुर तहसील जवाली, जिला कांगड़ा व 20 वर्षीय मनीष कुमार निवासी बधरोथा , (कुंडी) डाकघर सुनारा के रूप में हुई है। कार को रोकने के बाद पुलिस दल ने जब तलाशी ली तो भीतर से 208 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस ने दोनों आरोपितों गिरफ्तार कर लिया गया है।
चम्बा ! बग्गा के समीप लगाए नाके पर पुलिस को चकमा देकर भागे दो युवकों को पुलिस ने मैहला के पास धर दबोचा। दोनों के कब्जे से पुलिस ने 208 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस चौकी गैहरा ने बग्गा के समीप नाका लगाया था। इस दौरान एक कार वहां से गुजरी। पुलिस टीम ने कार चालक को रूकने का इशारा किया। भीतर सवार दोनों युवक पुलिस को चकमा देते हुए कार को भगाकर वहां से फरार हो गए। इस पर पुलिस टीम ने कार सवार युवकों का पीछा किया। दोनों कार को 10 किलोमीटर दूर मैहला तक ले गए है। यहाँ दोनों पुलिस के हथे चढ़ गए है।
आरोपियों की शिनाख्त 25 वर्षीय नाथ निवासी त्रिलोकपुर तहसील जवाली, जिला कांगड़ा व 20 वर्षीय मनीष कुमार निवासी बधरोथा , (कुंडी) डाकघर सुनारा के रूप में हुई है। कार को रोकने के बाद पुलिस दल ने जब तलाशी ली तो भीतर से 208 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस ने दोनों आरोपितों गिरफ्तार कर लिया गया है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -