- विज्ञापन (Article Top Ad) -
जंजैहली ! सराज घाटी के जंजैहली क्षेत्र में आज समस्त देवता के "हार' के लोग देवनारायण व माता गोसाइनी के प्रांगण में इकट्ठा हुए। अधिकतर लोग मौसम की खराब की वजह से व कोरोना वायरस ना फैले ,के लिए देवनारायण व देवी गुसायनी मंदिर के प्रांगण में इकट्ठा हुए। लोगों की मांग है कि बारिश के मौसम से फसलें खराब होने की अंदेशा है। कई जगह बहुत सी फसलें ठंड की वजह से खराब हो गई है लोगों ने मांग की है कि वर्षा और ओलों से सुरक्षित रखें और कोरोना वायरस ना फैले। गुर ने अपना आशीर्वाद देते हुए कहा सब को सतर्क रहना चाहिए , बाकी देवी देवताओं का आशीर्वाद हमेशा से सराज घाटी पर पूर्ण रूप से है अब लोगों को पूर्ण विश्वास है कि ऐसी कोई बीमारी यहां नहीं आएगी ,व हर वर्ष की तरह ओलों से राहत मिलेगी , क्योंकि हर वर्ष हमारे देवी देवता के आशीर्वाद से यहां कम ओलावृष्टि होती है ,लेकिन नाममात्र और इस विश्वास के साथ लोग अपने-अपने घरों कि तरफ लौट आए ।
जंजैहली ! सराज घाटी के जंजैहली क्षेत्र में आज समस्त देवता के "हार' के लोग देवनारायण व माता गोसाइनी के प्रांगण में इकट्ठा हुए। अधिकतर लोग मौसम की खराब की वजह से व कोरोना वायरस ना फैले ,के लिए देवनारायण व देवी गुसायनी मंदिर के प्रांगण में इकट्ठा हुए। लोगों की मांग है कि बारिश के मौसम से फसलें खराब होने की अंदेशा है। कई जगह बहुत सी फसलें ठंड की वजह से खराब हो गई है लोगों ने मांग की है कि वर्षा और ओलों से सुरक्षित रखें और कोरोना वायरस ना फैले। गुर ने अपना आशीर्वाद देते हुए कहा सब को सतर्क रहना चाहिए , बाकी देवी देवताओं का आशीर्वाद हमेशा से सराज घाटी पर पूर्ण रूप से है अब लोगों को पूर्ण विश्वास है कि ऐसी कोई बीमारी यहां नहीं आएगी ,व हर वर्ष की तरह ओलों से राहत मिलेगी , क्योंकि हर वर्ष हमारे देवी देवता के आशीर्वाद से यहां कम ओलावृष्टि होती है ,लेकिन नाममात्र और इस विश्वास के साथ लोग अपने-अपने घरों कि तरफ लौट आए ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -