
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 09 जून [ शिवानी ] ! राजकीय सहस्राब्दी बहुतकनीकी संस्थान चम्बा में आज वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में सदर विधायक चंबा नीरज नैय्यर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं। सरकार का प्रयास है कि युवाओं के हुनर को तराशकर उन्हें नई दिशा दी जाए ताकि वे रोजगार प्राप्त करने अथवा स्वरोजगार लगाने के लिए उपयुक्त ज्ञान, कौशल और अवसरों से परिपूर्ण हों । वार्षिक बजट में तकनीकी शिक्षा क्षेत्र के लिए प्रतिवर्ष निरन्तर वृद्धि के साथ-साथ नई शैक्षणिक संस्थाएं खोलने पर बल दिया जा रहा है। विधायक नीरज नैय्यर ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक नीरज नैय्यर ने अपने संबोधन में संस्थान द्वारा छात्रों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना भी की । उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को वर्तमान समय में तकनीकी शिक्षा के महत्व के बारे में अवगत करवाते हुए कहा कि आज के आधुनिक युग में टेक्नोलॉजी का बोलबाला है। कोई भी व्यक्ति जो तकनीकी शिक्षा को अपनाता है, आज के वर्तमान समय में उसका भविष्य उज्जवल है बशर्ते उसमें कुशलता की कमी ना हो। तकनीकी शिक्षा ग्रहण कर रहे युवाओं के लिए स्वालंबन के बेहतर विकल्प है। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को सकारात्मक सोच के साथ सोशल मीडिया का उचित उपयोग करने को भी कहा। उन्होंने कहा तकनीकी शिक्षा में प्रशिक्षणार्थी का कुशल होना बहुत आवश्यक है । उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को बताया कि तकनीकी शिक्षा में थ्योरी से अधिक प्रैक्टिकल का महत्व होता है। इस दौरान विधायक नीरज नैय्यर ने शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को पुरस्कार भी वितरित किए। विधायक नीरज नैय्यर को संस्थान के प्रधानाचार्य ने शॉल, टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया। इससे पहले संस्थान के प्रधानाचार्य पुनीत महाजन वार्षिक रिपोर्ट का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया। समारोह में संस्थान के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत प्रस्तुत किए गए और विधायक नीरज नैय्यर ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रशिक्षणार्थियों के प्रोत्साहन के लिए 11 हजार रुपए देने की भी घोषणा की। इस अवसर पर सहायक अभियन्ता तेजू ठाकुर, बहुतकनीकी संस्थान के समस्त अधिकारी व कर्मचारियों सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
चम्बा , 09 जून [ शिवानी ] ! राजकीय सहस्राब्दी बहुतकनीकी संस्थान चम्बा में आज वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में सदर विधायक चंबा नीरज नैय्यर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं। सरकार का प्रयास है कि युवाओं के हुनर को तराशकर उन्हें नई दिशा दी जाए ताकि वे रोजगार प्राप्त करने अथवा स्वरोजगार लगाने के लिए उपयुक्त ज्ञान, कौशल और अवसरों से परिपूर्ण हों । वार्षिक बजट में तकनीकी शिक्षा क्षेत्र के लिए प्रतिवर्ष निरन्तर वृद्धि के साथ-साथ नई शैक्षणिक संस्थाएं खोलने पर बल दिया जा रहा है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
विधायक नीरज नैय्यर ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक नीरज नैय्यर ने अपने संबोधन में संस्थान द्वारा छात्रों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना भी की ।
उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को वर्तमान समय में तकनीकी शिक्षा के महत्व के बारे में अवगत करवाते हुए कहा कि आज के आधुनिक युग में टेक्नोलॉजी का बोलबाला है। कोई भी व्यक्ति जो तकनीकी शिक्षा को अपनाता है, आज के वर्तमान समय में उसका भविष्य उज्जवल है बशर्ते उसमें कुशलता की कमी ना हो। तकनीकी शिक्षा ग्रहण कर रहे युवाओं के लिए स्वालंबन के बेहतर विकल्प है। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को सकारात्मक सोच के साथ सोशल मीडिया का उचित उपयोग करने को भी कहा।
उन्होंने कहा तकनीकी शिक्षा में प्रशिक्षणार्थी का कुशल होना बहुत आवश्यक है । उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को बताया कि तकनीकी शिक्षा में थ्योरी से अधिक प्रैक्टिकल का महत्व होता है।
इस दौरान विधायक नीरज नैय्यर ने शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को पुरस्कार भी वितरित किए। विधायक नीरज नैय्यर को संस्थान के प्रधानाचार्य ने शॉल, टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया।
इससे पहले संस्थान के प्रधानाचार्य पुनीत महाजन वार्षिक रिपोर्ट का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया। समारोह में संस्थान के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत प्रस्तुत किए गए और विधायक नीरज नैय्यर ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रशिक्षणार्थियों के प्रोत्साहन के लिए 11 हजार रुपए देने की भी घोषणा की।
इस अवसर पर सहायक अभियन्ता तेजू ठाकुर, बहुतकनीकी संस्थान के समस्त अधिकारी व कर्मचारियों सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -