- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 18 सितंबर [ शिवानी ] ! विधानसभा सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने आज भटियात विधानसभा क्षेत्र के तहत आपदा प्रभावित ग्राम पंचायत घटासनी के अप्पर तथा लोअर मामूल गाँव का दौरा कर वर्तमान स्थिति का निरीक्षण किया । उन्होंने इस दौरान आपदा प्रभावित लोगों के पारिवारिक सदस्यों का कुशलक्षेम जाना तथा उनके राहत एवं पुनर्वास के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कुलदीप सिंह पठानिया ने ग्राम पंचायत घटासनी के वन विश्राम गृह में आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्थानीय 22 आपदा प्रभावित परिवारों को खाद्य एवं राहत सामग्री वितरित की। साथ में उन्होंने प्रभावितों को एक लाख 40 हजार की तत्काल राहत राशि भी प्रदान की । विधानसभा अध्यक्ष ने इस अवसर पर लोगों से संवाद करते हुए कहा कि प्रदेश में जारी इस प्राकृतिक आपदा के दौर में प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने लोगों को भरोसा दिया कि प्रदेश सरकार संकट की इस घड़ी में प्रत्येक प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है और उनकी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान सुनिश्चित बनाया जा रहा है । कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि अभी हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रदेश में राहत एवं पुनर्वास को 1500 करोड़ की धनराशि देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्रियों तथा अंतर मंत्रालय केंद्रीय दलों द्वारा प्रदेश के विभिन्न आपदा प्रभावित जिलों का दौरा कर नुकसान का आकलन किया है। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्रीय सरकार द्वारा प्रदेश में हुए वास्तविक नुकसान के आधार पर राहत राशि उपलब्ध करवाई जानी चाहिए। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्राकृतिक आपदा के चलते जिला में लगभग 900 के करीब घरों को नुकसान हुआ है। इसी तरह उपमंडल चुवाड़ी के अंतर्गत 121 घर तथा 164 गौ शालाओं को आपदा से क्षति हुई है। राज्य सरकार ने रिलीफ मैन्युअल में बदलाव कर सामाजिक कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं और उनका मौके पर ही समाधान किया। तथा उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को स्थानीय संपर्क मार्गों को जल्द बहाल करने के भी निर्देश दिए।
चम्बा , 18 सितंबर [ शिवानी ] ! विधानसभा सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने आज भटियात विधानसभा क्षेत्र के तहत आपदा प्रभावित ग्राम पंचायत घटासनी के अप्पर तथा लोअर मामूल गाँव का दौरा कर वर्तमान स्थिति का निरीक्षण किया ।
उन्होंने इस दौरान आपदा प्रभावित लोगों के पारिवारिक सदस्यों का कुशलक्षेम जाना तथा उनके राहत एवं पुनर्वास के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
कुलदीप सिंह पठानिया ने ग्राम पंचायत घटासनी के वन विश्राम गृह में आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्थानीय 22 आपदा प्रभावित परिवारों को खाद्य एवं राहत सामग्री वितरित की। साथ में उन्होंने प्रभावितों को एक लाख 40 हजार की तत्काल राहत राशि भी प्रदान की ।
विधानसभा अध्यक्ष ने इस अवसर पर लोगों से संवाद करते हुए कहा कि प्रदेश में जारी इस प्राकृतिक आपदा के दौर में प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने लोगों को भरोसा दिया कि प्रदेश सरकार संकट की इस घड़ी में प्रत्येक प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है और उनकी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान सुनिश्चित बनाया जा रहा है ।
कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि अभी हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रदेश में राहत एवं पुनर्वास को 1500 करोड़ की धनराशि देने की घोषणा की है।
उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्रियों तथा अंतर मंत्रालय केंद्रीय दलों द्वारा प्रदेश के विभिन्न आपदा प्रभावित जिलों का दौरा कर नुकसान का आकलन किया है। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्रीय सरकार द्वारा प्रदेश में हुए वास्तविक नुकसान के आधार पर राहत राशि उपलब्ध करवाई जानी चाहिए।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्राकृतिक आपदा के चलते जिला में लगभग 900 के करीब घरों को नुकसान हुआ है। इसी तरह उपमंडल चुवाड़ी के अंतर्गत 121 घर तथा 164 गौ शालाओं को आपदा से क्षति हुई है। राज्य सरकार ने रिलीफ मैन्युअल में बदलाव कर सामाजिक कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है।
इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं और उनका मौके पर ही समाधान किया। तथा उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को स्थानीय संपर्क मार्गों को जल्द बहाल करने के भी निर्देश दिए।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
                                                                                        
                                                                                        
                                                                                        
                                                                                        - विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
                                                                                        
                                                                                        - विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
                                                                                
                                                                                
                                                                                
                                                                                
                                                                                        
                                                                                        - विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -