
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा 10 जुलाई ! अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेले के दौरान आयोजित होने वाली व्यापारिक गतिविधियों के लिए चौगान नंबर एक, दो, तीन व चार की नीलामी प्रक्रिया आयोजित की गई।सभी चौगानों की नीलामी प्रक्रिया एसडीएम चम्बा अरुण कुमार शर्मा की देखरेख में हुई है। इस वर्ष चौगान नंबर एक 1 करोड़ 80 लाख 8 हजार 285 रुपए में नीलाम हुआ हैं। इस चौगान का आरक्षित मूल्य 1,77,00,000 रुपए निर्धारित किया गया था। चौगान नंबर एक टीआरके डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड ने अपने नाम किया है। इस चौगान के लिए मां अंबिका कंपनी की ओर से 1 करोड़ 25 लाख रुपए की निविदा भी प्राप्त हुई थी, जोकि आरक्षित मूल्य से भी कम थी। चौगान नंबर दो, तीन व चार की नीलामी प्रक्रिया सफल नहीं हो पाई है। इस वर्ष चौगान नंबर दो का आरक्षित मूल्य 61 लाख 30 हाजार रुपए, चौगान नंबर तीन का आरक्षित मूल्य 15 लाख रुपए और चौगान नंबर चार का आरक्षित मूल्य 19 लाख 20 हजार रुपए निर्धारित किया गया था। चौगान नंबर दो में किसी भी ठेकेदार की ओर से निविदा प्राप्त नहीं हुई। वहीं, चौगान नंबर तीन के लिए तीन ठेकेदारों की ओर से निविदा तो प्राप्त हुई लेकिन कागजी औपचारिकताएं पूरी ना होने के कारण निविदा रद्द कर दी गई। जबकि चौगान नंबर 4 के लिए केवल एक ही ठेकेदार की ओर से निविदा प्राप्त हुई जिसके चलते इस एकमात्र निविदा को भी रद्द कर दिया गया। उधर, मिंजर मेला तहबाजारी समिति के संयोजक एवं एसडीएम चम्बा अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि मिंजर मेला की व्यापारिक गतिविधियों के लिए चौगान नंबर एक की नीलामी सफल हुई है। चौगान नंबर दो, तीन व चार की नीलामी अब खुली बोली के माध्यम से जल्द ही कर दी जाएगी। आगामी चार दिनों के भीतर यह प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी।
चम्बा 10 जुलाई ! अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेले के दौरान आयोजित होने वाली व्यापारिक गतिविधियों के लिए चौगान नंबर एक, दो, तीन व चार की नीलामी प्रक्रिया आयोजित की गई।सभी चौगानों की नीलामी प्रक्रिया एसडीएम चम्बा अरुण कुमार शर्मा की देखरेख में हुई है।
इस वर्ष चौगान नंबर एक 1 करोड़ 80 लाख 8 हजार 285 रुपए में नीलाम हुआ हैं। इस चौगान का आरक्षित मूल्य 1,77,00,000 रुपए निर्धारित किया गया था। चौगान नंबर एक टीआरके डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड ने अपने नाम किया है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इस चौगान के लिए मां अंबिका कंपनी की ओर से 1 करोड़ 25 लाख रुपए की निविदा भी प्राप्त हुई थी, जोकि आरक्षित मूल्य से भी कम थी। चौगान नंबर दो, तीन व चार की नीलामी प्रक्रिया सफल नहीं हो पाई है।
इस वर्ष चौगान नंबर दो का आरक्षित मूल्य 61 लाख 30 हाजार रुपए, चौगान नंबर तीन का आरक्षित मूल्य 15 लाख रुपए और चौगान नंबर चार का आरक्षित मूल्य 19 लाख 20 हजार रुपए निर्धारित किया गया था। चौगान नंबर दो में किसी भी ठेकेदार की ओर से निविदा प्राप्त नहीं हुई।
वहीं, चौगान नंबर तीन के लिए तीन ठेकेदारों की ओर से निविदा तो प्राप्त हुई लेकिन कागजी औपचारिकताएं पूरी ना होने के कारण निविदा रद्द कर दी गई। जबकि चौगान नंबर 4 के लिए केवल एक ही ठेकेदार की ओर से निविदा प्राप्त हुई जिसके चलते इस एकमात्र निविदा को भी रद्द कर दिया गया।
उधर, मिंजर मेला तहबाजारी समिति के संयोजक एवं एसडीएम चम्बा अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि मिंजर मेला की व्यापारिक गतिविधियों के लिए चौगान नंबर एक की नीलामी सफल हुई है। चौगान नंबर दो, तीन व चार की नीलामी अब खुली बोली के माध्यम से जल्द ही कर दी जाएगी। आगामी चार दिनों के भीतर यह प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -