

- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! जिला मुख्यालय चंबा से शिमला के लिए नई वोल्वो बस सेवा आरंभ की गई जिसका शुभारंभ स्थानीय विधायक नीरज नैयर व एचआरटीसी के उपाध्यक्ष अजय वर्मा ने किया। 2 अगस्त से आरंभ हुई नई वोल्वो बस सेवा के संबंध में जानकारी देते हुए स्थानीय विधायक ने बताया कि जिला मुख्यालय चंबा, प्रदेश की राजधानी शिमला से सर्वाधिक दूरी वाला जिला मुख्यालय है तथा जिला वासियों की लंबे समय से चंबा से शिमला के लिए सुविधाजनक वोल्वो बस सेवा की मांग चल रही थी जिसे प्रदेश सरकार ने प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृति प्रदान की है। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का जिला चंबा के लिए वोल्वो बस सेवा की सौगात देने के लिए आभार व्यक्त किया। नीरज नैयर ने कहा कि चंबा से आरंभ होने वाली यह पहली बीएस-6 अल्ट्रा लग्जरी बस सेवा है जिसके आरंभ होने से न केवल जिला वासियों को बल्कि जिला में आने वाले पर्यटकों को भी भरपूर लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि जिला ऊना से चलने वाली वंदे भारत ट्रेन में दिल्ली के लिए यात्रा करने के इच्छुक वोल्वो बस यात्रियों की सुविधा के अनुसार भविष्य में चंबा शिमला रूट पर चलने वाली वोल्वो बस सेवा की समय सारणी में आवश्यकता के अनुसार बदलाव किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन प्रातः शिमला व चंबा से दो वोल्वो बसें चलेगी तथा प्रत्येक बस की कीमत 1 करोड़ 51 लाख रुपए है।वोल्वो बस की समय सारणी के संबंध में जानकारी देते हुए हिमाचल पथ परिवहन निगम चंबा के डीडीएम शुगल कुमार ने बताया कि यह बस सेवा प्रातः 7:30 बजे चंबा से चलने के उपरांत प्रातः 10:50 पर पठानकोट से, 11:25 पर जसूर से, बाद दोपहर 12:30 बजे तलवाड़ा से, 1:40 पर ऊना से, 4:00 बजे चंडीगढ़ से, 6:35 पर सोलन से रवाना होते हुए शाम 8:00 बजे शिमला पहुंचेगी, जबकि शिमला से प्रातः 6:00 बजे चंबा के लिए चलने वाली वोल्वो बस सेवा 7:40 पर सोलन से, 10:20 पर चंडीगढ़ से, 12:30 पर ऊना से, 1:35 पर तलवाड़ा से, 2:40 पर जसूर से, 3:20 पर पठानकोट से रवाना होते हुए शाम 6:30 बजे चंबा पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि यह वोल्वो बस वाया पठानकोट, जसूर, तलवाड़ा, ऊना, चंडीगढ़ व सोलन से होकर जाएगी।इस अवसर पर चंबा विधानसभा क्षेत्र के विधायक नीरज नैयर व हिमाचल पथ परिवहन निगम के उपाध्यक्ष अजय वर्मा के अतिरिक्त, हिमाचल पथ परिवहन निगम के निदेशक सुरजीत भरमौरी, डीएम पंकज चढ्ढा, डीडीएम शुगल कुमार के अलावा अनेक अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -