बीबीएमबी प्रशासन तलबाडा ने कांगडा जिला प्रशासन को पत्र जारी कर किया अलर्ट
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
धर्मशाला , 09 अगस्त [ विशाल सूद ] - पौंग झील में जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है जिसके चलते बीबीएमबी द्वारा दिनोंदिन छोड़े जाने वाले पानी की मात्रा बढ़ानी पड़ रही है पहले दिन झील से 23300 क्यूसिक पानी छोड़ा गया, दूसरे दिन 40 हजार क्यूसिक पानी छोड़ा गया, तीसरे दिन 40055 क्यूसिक पानी छोड़ा गया जबकि 9 अगस्त शनिवार को 60 हजार क्यूसिक पानी छोड़े जाने का अलर्ट जारी किया गया है। शनिवार सुबह से ही विनियमित तरीके से पानी की निकासी को बढ़ाया जाएगा हर 12 घण्टे में 6000 क्यूसिक की वृद्धि की जाएगी जिसमें अधिकतम 60 हजार क्यूसिक तक पानी छोड़ा जाएगा अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता जल विनियमन बीबीएमबी तलवाड़ा द्वारा यह सूचना जारी की गई है। बीबीएमबी (BBMB) द्वारा आज सायं 9:00 बजे प्रेषित पत्र के माध्यम से सूचित किया गया है कि दिनांक 09.08.2025 को प्रातः 9:00 बजे से पोंग बाँध से 46000 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा, सांय 6:00 बजे से 52000 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा व दिनांक 10.08.2025 को प्रातः 7:00 बजे से 58000 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा (हर 12 घंटे में 6000 क्यूसेक पानी की वृद्धि प्रस्तावित है) उल्लेखनीय है कि बाँध का DANGER LEVEL आज सायं 9:00 बजे प्राप्त सूचना अनुसार 1376.22 फीट है, जलस्तर में जारी निरंतर वृद्धि गंभीर जलप्रवाह और संभावित बाढ़ की स्थिति उत्पन्न कर सकता है। अतः सभी 17 ग्राम पंचायतों (जिनके अंतर्गत 60 गांव आते हैं जो वर्ष 2023 में प्रभावित हुए थे) के ग्राम प्रधानों, पंचायत सचिवों एवं संबंधित पटवारियों को निर्देशित किया जाता है कि:- 1. *DANGER ZONE में स्थित सभी परिवारों को उनके पशुधन सहित दिनांक 09.08.2025 को दोपहर तक सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करना सुनिश्चित करें।*2. प्रत्येक पंचायत में ग्राम आपदा प्रबंधन समिति (Village Disaster Management Committee) को सक्रिय करें व आवश्यक संसाधन/सहायता तैयार रखें।*3.सभी परिवारों को स्पष्ट रूप से किसी भी स्थिति में नदी-नालों या जलभराव वाले क्षेत्रों की ओर किसी भी कार्य के लिए न जाने हेतु प्रेरित करें। उप-मण्डल अधिकारी (ना०) फतेहपुर व इंदौरा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि संवेदनशीलता एवं जिम्मेदारी का परिचय देते हुए उक्त निर्देशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करें सभी राजस्व व पंचायत कर्मचारी स्टेशन न छोड़े व हर दो घंटे में जानकारी कन्ट्रोल रूम/SDM कार्यालय से साझा करना सुनिश्चित करें।
धर्मशाला , 09 अगस्त [ विशाल सूद ] - पौंग झील में जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है जिसके चलते बीबीएमबी द्वारा दिनोंदिन छोड़े जाने वाले पानी की मात्रा बढ़ानी पड़ रही है पहले दिन झील से 23300 क्यूसिक पानी छोड़ा गया, दूसरे दिन 40 हजार क्यूसिक पानी छोड़ा गया, तीसरे दिन 40055 क्यूसिक पानी छोड़ा गया जबकि 9 अगस्त शनिवार को 60 हजार क्यूसिक पानी छोड़े जाने का अलर्ट जारी किया गया है।
शनिवार सुबह से ही विनियमित तरीके से पानी की निकासी को बढ़ाया जाएगा हर 12 घण्टे में 6000 क्यूसिक की वृद्धि की जाएगी जिसमें अधिकतम 60 हजार क्यूसिक तक पानी छोड़ा जाएगा अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता जल विनियमन बीबीएमबी तलवाड़ा द्वारा यह सूचना जारी की गई है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
बीबीएमबी (BBMB) द्वारा आज सायं 9:00 बजे प्रेषित पत्र के माध्यम से सूचित किया गया है कि दिनांक 09.08.2025 को प्रातः 9:00 बजे से पोंग बाँध से 46000 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा, सांय 6:00 बजे से 52000 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा व दिनांक 10.08.2025 को प्रातः 7:00 बजे से 58000 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा (हर 12 घंटे में 6000 क्यूसेक पानी की वृद्धि प्रस्तावित है) उल्लेखनीय है कि बाँध का DANGER LEVEL आज सायं 9:00 बजे प्राप्त सूचना अनुसार 1376.22 फीट है, जलस्तर में जारी निरंतर वृद्धि गंभीर जलप्रवाह और संभावित बाढ़ की स्थिति उत्पन्न कर सकता है।
अतः सभी 17 ग्राम पंचायतों (जिनके अंतर्गत 60 गांव आते हैं जो वर्ष 2023 में प्रभावित हुए थे) के ग्राम प्रधानों, पंचायत सचिवों एवं संबंधित पटवारियों को निर्देशित किया जाता है कि:-
1. *DANGER ZONE में स्थित सभी परिवारों को उनके पशुधन सहित दिनांक 09.08.2025 को दोपहर तक सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करना सुनिश्चित करें।*
2. प्रत्येक पंचायत में ग्राम आपदा प्रबंधन समिति (Village Disaster Management Committee) को सक्रिय करें व आवश्यक संसाधन/सहायता तैयार रखें।*
3.सभी परिवारों को स्पष्ट रूप से किसी भी स्थिति में नदी-नालों या जलभराव वाले क्षेत्रों की ओर किसी भी कार्य के लिए न जाने हेतु प्रेरित करें।
उप-मण्डल अधिकारी (ना०) फतेहपुर व इंदौरा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि संवेदनशीलता एवं जिम्मेदारी का परिचय देते हुए उक्त निर्देशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करें सभी राजस्व व पंचायत कर्मचारी स्टेशन न छोड़े व हर दो घंटे में जानकारी कन्ट्रोल रूम/SDM कार्यालय से साझा करना सुनिश्चित करें।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -