

- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 27 अप्रैल [ शिवानी ] ! चुराह घाटी कल्याण संघ की मासिक बैठक का आयोजन आज संघ कार्यालय ठाकुर होम स्टे तड़ोली में किया गया, जिसकी अध्यक्षता संघ के प्रधान वेद व्यास ठाकुर ने की इस बैठक में चर्चा उपरांत सर्व सम्मति से निम्नलिखित महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए: 1. *आईआरबी पुलिस ट्रेनिंग सेंटर*: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादी हमले की निंदा की ओर चंबा में आई.आर.बी. पुलिस ट्रेनिंग सेंटर स्थापित करने की मांग की गई, जिसका मुख्यालय चंबा में ही हो, ओर यहां पर पुलिस प्रशिक्षण प्रदान किया जाए। क्योंकि चम्बा में 1971 से पहले आई.आर.बी. का मुख्यालय था जिसको शिमला के जुंनगा में ले जाना यहां के लिए बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण रहा क्योंकि चम्बा की 220 किमी अंतरराज्यीय बॉर्डर के साथ संवेदनशीलता को देखते हुए एक क्विक एक्शन फोर्स की आवश्यकता है। ओर चंबा में जितने भी लोग बाहर से आते है उनके आने के उद्देश्य ओर उनकी पहचान का रिकॉर्ड पुलिस के पास होना चाहिए। 2. *चुराह भवन निर्माण*: पांगी भवन की तर्ज पर चुराह घाटी में एक भवन का निर्माण करने की मांग की गई, जिसमें स्थानीय लोगों के लिए सस्ते कमरे उपलब्ध कराए जा सकें। 3. *नकरोड में सुविधाएं*: नकरोड पुलिस चौकी और पी.एच.सी. को उचित भवन प्रदान करने की मांग की गई, जो वर्तमान में टिन की छत में चल रही हैं। साथ ही, नकरोड में टॉयलेट की सुविधा भी प्रदान करने की मांग की गई। 4. *नकरोड में तहसील और बैंक*: नखरोड को उप तहसील बनाने की मांग पर भी संघ ने जोर दिया। 5. *पेड़ों की प्लांटेशन*: ग्राम पंचायत बघेई गढ़ के गांव कटवाड़ में स्लाइडिंग एरिया ओर उसके साथ के खाली भूमि पर प्याक के पेड़ों की प्लांटेशन की मांग की गई ताकि भूस्खलन को रोका जा सके और पर्यावरण संतुलन बनाए रखा जा सके। 6. चुराह घाटी की पंचायत बघेईगढ़ के गांव कटवाड़ में किसी भी शाखा का बैंक खोलना अत्यंत आवश्यक है, ताकि उसके साथ लगती सभी पंचायतों की जनता लाभान्वित हो सके। इन प्रस्तावों के माध्यम से संघ ने क्षेत्र के विकास, सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी चिंता व्यक्त की है।बैठक में उपस्थित अन्य पदाधिकारी और सदस्यों में से डॉ. हेम सिंह खन्ना, प्रेम ठाकुर, मीनाक्षी ठाकुर, कमला ठाकुर, प्रदीप ठाकुर, लोभिराम शर्मा, धर्म सिंह राणा, कुमार सिंह, देशराज, धीरज सिंह व अन्य उपस्थित रहे।
चम्बा , 27 अप्रैल [ शिवानी ] ! चुराह घाटी कल्याण संघ की मासिक बैठक का आयोजन आज संघ कार्यालय ठाकुर होम स्टे तड़ोली में किया गया, जिसकी अध्यक्षता संघ के प्रधान वेद व्यास ठाकुर ने की इस बैठक में चर्चा उपरांत सर्व सम्मति से निम्नलिखित महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए:
1. *आईआरबी पुलिस ट्रेनिंग सेंटर*: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादी हमले की निंदा की ओर चंबा में आई.आर.बी. पुलिस ट्रेनिंग सेंटर स्थापित करने की मांग की गई, जिसका मुख्यालय चंबा में ही हो, ओर यहां पर पुलिस प्रशिक्षण प्रदान किया जाए। क्योंकि चम्बा में 1971 से पहले आई.आर.बी. का मुख्यालय था जिसको शिमला के जुंनगा में ले जाना यहां के लिए बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण रहा क्योंकि चम्बा की 220 किमी अंतरराज्यीय बॉर्डर के साथ संवेदनशीलता को देखते हुए एक क्विक एक्शन फोर्स की आवश्यकता है। ओर चंबा में जितने भी लोग बाहर से आते है उनके आने के उद्देश्य ओर उनकी पहचान का रिकॉर्ड पुलिस के पास होना चाहिए।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
2. *चुराह भवन निर्माण*: पांगी भवन की तर्ज पर चुराह घाटी में एक भवन का निर्माण करने की मांग की गई, जिसमें स्थानीय लोगों के लिए सस्ते कमरे उपलब्ध कराए जा सकें।
3. *नकरोड में सुविधाएं*: नकरोड पुलिस चौकी और पी.एच.सी. को उचित भवन प्रदान करने की मांग की गई, जो वर्तमान में टिन की छत में चल रही हैं। साथ ही, नकरोड में टॉयलेट की सुविधा भी प्रदान करने की मांग की गई।
4. *नकरोड में तहसील और बैंक*: नखरोड को उप तहसील बनाने की मांग पर भी संघ ने जोर दिया।
5. *पेड़ों की प्लांटेशन*: ग्राम पंचायत बघेई गढ़ के गांव कटवाड़ में स्लाइडिंग एरिया ओर उसके साथ के खाली भूमि पर प्याक के पेड़ों की प्लांटेशन की मांग की गई ताकि भूस्खलन को रोका जा सके और पर्यावरण संतुलन बनाए रखा जा सके।
6. चुराह घाटी की पंचायत बघेईगढ़ के गांव कटवाड़ में किसी भी शाखा का बैंक खोलना अत्यंत आवश्यक है, ताकि उसके साथ लगती सभी पंचायतों की जनता लाभान्वित हो सके।
इन प्रस्तावों के माध्यम से संघ ने क्षेत्र के विकास, सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी चिंता व्यक्त की है।बैठक में उपस्थित अन्य पदाधिकारी और सदस्यों में से डॉ. हेम सिंह खन्ना, प्रेम ठाकुर, मीनाक्षी ठाकुर, कमला ठाकुर, प्रदीप ठाकुर, लोभिराम शर्मा, धर्म सिंह राणा, कुमार सिंह, देशराज, धीरज सिंह व अन्य उपस्थित रहे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -