

- विज्ञापन (Article Top Ad) -
शिमला , 13 जुलाई [ विशाल सूद ] ! हिमाचल प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां पीठासीन अधिकारियों की समिति की बैठक में भाग लेने पिछले कल सायं नई दिल्ली पहुँचे। गौरतलब है कि विधान सभा अध्यक्ष मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित होने वाली पीठासीन अधिकारियों की समिति की बैठक मे भाग लेने भोपाल जा रहे हैं। गत सायं दिल्ली पहुँचकर विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां ने लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला से उनके नई दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट की। पठानियां ने इस अवसर पर ओम बिरला को गुलदस्ता, हिमाचली टोपी व शॉल भेंटकर सम्मानित भी किया। करीब 25 मिनट की इस मुलाकात के दौरान दोनों दिग्गजों के बीच देश व प्रदेश के आर्थिक, राजनीतिक तथा वैधानिक विषयों पर चर्चा हुई। विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां ने लोक सभा अध्यक्ष को हिमाचल प्रदेश के जिला मण्डी व अन्य जिलों में भू-स्खलन तथा बादल के फटने से से उत्पन्न हुई भयावह स्थिती के बारे अवगत करवाया तथा देश के माननीय प्रधानमंत्री के साथ प्रदेश को उदार आर्थिक सहायता पहुँचाने की पैरवी करने बारे भी लोक सभा अध्यक्ष से आग्रह किया। पठानियां ने कहा कि प्रदेश को प्रचंड बाढ़, भू-स्खलन तथा बादल फटने से सैंकड़ों करोड़ का नुकसान हुआ है। इस अवसर पर दोनों दिग्गजों के बीच संसदीय प्रणाली को कैसे मजबूत किया जाए पर भी गम्भीर चर्चा हुई। राज्य तथा केन्द्र के बीच किस तरह से सौहार्द तथा मजबूत रिश्ते बने रहें पर भी गहरा मंथन किया गया। इस अवसर पर लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कुलदीप सिंह पठानियां को राष्ट्रमण्डल संसदीय संघ भारत क्षेत्र - ॥ के धर्मशाला में बेहतरीन आयोजन के लिए बधाई दी तथा हर अतिथि का जिस तरह से विधान सभा अध्यक्ष ने व्यक्तिगत तौर पर आतिथ्य सत्कार किया के लिए भी पीठ थपथपाई। इस अवसर पर दोनों के बीच राज्य विधान मण्डलों तथा सरकारों के बीच बेहतर समन्वय तथा विधान सभा सचिवालय को वितीय स्वायतता इत्यादि विषयों पर चर्चा की गई। पठानियां ने तपोवन विधान भवन के अधिक से अधिक इस्तेमाल बारे भी लोक सभा अध्यक्ष के साथ चर्चा की तथा आग्रह किया कि लोक सभा सचिवालय की (PRIDE) संसदीय शोध एवं अनुसंधान शाखा को निर्देश देकर तपोवन विधान भवन को प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए इस्तेमाल किया जाए ताकि उसकी समय –समय पर मुरम्मत तथा देखभाल का कार्य चलता रहे वैसे भी तपोवन तपस्या तथा योग की भूमि है जिसके साथ में स्वामी चिन्मयनंद का आश्रम तथा योग केन्द्र भी मौजूद है व पर्यटन की दृष्टि से भी रमणीय स्थल है। इस अवसर पर विधान सभा सचिव यशपाल शर्मा भी मौजूद थे। आज दोपहर बाद विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप पठानियां नई दिल्ली से भोपाल में आयोजित होने वाली पीठासीन अधिकारियों की समिति की बैठक में भाग लेने के लिए रवाना होंगे।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -