
दिग्गज भाजपा नेता सुधीर शर्मा ने मुख्यमंत्री को फिर दिखाया आईना, कहा, धर्मशाला में जनता करेगी काले झंडों से स्वागत हिमाचल की जनता को मुख्यमंत्री की बौनी सोच से है खतरा, वह हिमाचल के नहीं, देहरा के हैं सीएम सीएम नादौन को भी भूले, अब देहरा को जिला बनाने पर खर्च करेंगे हज़ारों करोड़, कांगड़ा के अस्तित्व को खतरा, कांगड़ा की जनता संघर्ष के लिए तैयार
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
धर्मशाला 04 अगस्त [ विशाल सूद ] ! अपना जन्मदिन न मनाकर हिमाचल में आपदा प्रभावितों को 80 लाख से ज्यादा देकर लाखों लोगों का दिल जीतने वाले सुधीर शर्मा ने एक बार फिर बड़ा मसला उठाया है। सुधीर शर्मा ने सोमवार को धर्मशाला में जारी बयान में हिमाचल सरकार को सेंट्रल यूनिवर्सिटी धर्मशाला पर जमकर घेरा है। सुधीर शर्मा ने कहा कि हाल ही में सीएम ने देहरा को पानी के लिए उन्नीस करोड़ जारी किए हैं, लेकिन राष्ट्रीय महत्व के प्रोजैक्ट धर्मशाला सेंट्रल यूनिवर्सिटी के तीस करोड़ अब तक जारी नहीं कर पाए हैं। धर्मशाला में सीयू के नोर्थ कैंपस के लिए तीस करोड रुपए चाहिए। लाखों हिमाचलियों की जनभावनाएं इसके साथ हैं, लेकिन आज दिन तक यह पैसा जारी न करके हिमाचल और धर्मशाला की जनता से धोखा किया जा रहा है। सुधीर शर्मा ने कहा कि सुक्खू सिर्फ देहरा के सीएम बनकर रह गए हैं। अब वह नादौन को भी भूल चुके हैं। अब देहरा को जिला बनाने का प्रयास चल रहा है। इसपर हज़ारों करोड रुपए खर्च आएगा, लेकिन सीएम को क़र्ज़ में डूबे हिमाचल से कोई लेना देना नहीं है। सुधीर शर्मा ने कहा कि अब पानी सिर से ऊपर चला गया है। आने वाले समय में धर्मशाला में सुक्खू का काले झंडों से जनता स्वागत करेगी। सुधीर शर्मा ने कहा कि आपदा प्रभावितों को हिमाचल सरकार मदद नही कर पा रही है। मंडी में अपनी बात रखने पर मंत्री द्वारा उल्टे आपदा प्रभावितों पर एफआईआर की गयी। जनता पर केस किए जा रहे हैं। यही नही, जनता और हिमाचल की आवाज उठाने वाले पत्रकारों पर भी केस किए जा रहे हैं। सुधीर शर्मा ने कहा कि प्रदेश की वित्तीय हालत बेहद खराब है। इसका एकमात्र कारण मुख्यमंत्री की सोच है। वित्तीय हालत ठीक नहीं हुई तो हिमाचल भी यूनियन टेरेटरी बनकर रह जाएगा। सीएम सुक्खू धर्मशाला में सेंट्रल यूनिवर्सिटी को रोकने का एकमात्र एजेंडा चला रहे हैं। वह सिर्फ देहरा के सीएम बनकर रह गए हैं, धर्मशाला की जनता अब काले झंडों से उनका स्वागत करेगी।
धर्मशाला 04 अगस्त [ विशाल सूद ] ! अपना जन्मदिन न मनाकर हिमाचल में आपदा प्रभावितों को 80 लाख से ज्यादा देकर लाखों लोगों का दिल जीतने वाले सुधीर शर्मा ने एक बार फिर बड़ा मसला उठाया है। सुधीर शर्मा ने सोमवार को धर्मशाला में जारी बयान में हिमाचल सरकार को सेंट्रल यूनिवर्सिटी धर्मशाला पर जमकर घेरा है।
सुधीर शर्मा ने कहा कि हाल ही में सीएम ने देहरा को पानी के लिए उन्नीस करोड़ जारी किए हैं, लेकिन राष्ट्रीय महत्व के प्रोजैक्ट धर्मशाला सेंट्रल यूनिवर्सिटी के तीस करोड़ अब तक जारी नहीं कर पाए हैं। धर्मशाला में सीयू के नोर्थ कैंपस के लिए तीस करोड रुपए चाहिए। लाखों हिमाचलियों की जनभावनाएं इसके साथ हैं, लेकिन आज दिन तक यह पैसा जारी न करके हिमाचल और धर्मशाला की जनता से धोखा किया जा रहा है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
सुधीर शर्मा ने कहा कि सुक्खू सिर्फ देहरा के सीएम बनकर रह गए हैं। अब वह नादौन को भी भूल चुके हैं। अब देहरा को जिला बनाने का प्रयास चल रहा है। इसपर हज़ारों करोड रुपए खर्च आएगा, लेकिन सीएम को क़र्ज़ में डूबे हिमाचल से कोई लेना देना नहीं है। सुधीर शर्मा ने कहा कि अब पानी सिर से ऊपर चला गया है। आने वाले समय में धर्मशाला में सुक्खू का काले झंडों से जनता स्वागत करेगी।
सुधीर शर्मा ने कहा कि आपदा प्रभावितों को हिमाचल सरकार मदद नही कर पा रही है। मंडी में अपनी बात रखने पर मंत्री द्वारा उल्टे आपदा प्रभावितों पर एफआईआर की गयी। जनता पर केस किए जा रहे हैं। यही नही, जनता और हिमाचल की आवाज उठाने वाले पत्रकारों पर भी केस किए जा रहे हैं।
सुधीर शर्मा ने कहा कि प्रदेश की वित्तीय हालत बेहद खराब है। इसका एकमात्र कारण मुख्यमंत्री की सोच है। वित्तीय हालत ठीक नहीं हुई तो हिमाचल भी यूनियन टेरेटरी बनकर रह जाएगा।
सीएम सुक्खू धर्मशाला में सेंट्रल यूनिवर्सिटी को रोकने का एकमात्र एजेंडा चला रहे हैं। वह सिर्फ देहरा के सीएम बनकर रह गए हैं, धर्मशाला की जनता अब काले झंडों से उनका स्वागत करेगी।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -