

- विज्ञापन (Article Top Ad) -
शिमला, 02 जुलाई [ विशाल सूद ] ! हिमाचल प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के नए अध्यक्ष विजय ठाकुर होंगे। संगठन के मौजूदा अध्यक्ष के के शर्मा द्वारा व्यक्तिगत कारणों से अपने पद से इस्तीफा दे दिए जाने के कारण यह पद रिक्त हो गया था। हिमाचल प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन की शिमला में आयोजित आम सभा की वार्षिक बैठक और एसोसिएशन की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में के के शर्मा के इस्तीफे को स्वीकार करने और उनके स्थान पर विजय ठाकुर को संगठन का नया अध्यक्ष चुने जाने का निर्णय हुआ। विजय ठाकुर इससे पूर्व हिमाचल प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष थे। वह कुल्लू जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के मूल सदस्य हैं और पिछले लगभग 20 सालों से हिमाचल प्रदेश में बैडमिंटन को बढ़ावा देने के विभिन्न कार्यकलापों से जुड़े हुए हैं। हिमाचल प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन की आम सभा की शिमला में हुई वार्षिक बैठक में संगठन का मौजूदा साल का खेल कैलेंडर भी जारी किया गया। बैठक में लिए गए फैसले के अनुसार हिमाचल प्रदेश अंदर-19 और सीनियर महिला व पुरुष बैडमिंटन चैंपियनशिप इस साल ऊना में 7 से 10 अगस्त तक आयोजित की जाएगी। इसके अलावा अंडर 15 और अंडर 17 महिला व पुरुष बैडमिंटन चैंपियनशिप मंडी में आयोजित होगी। अंडर 11 और अंडर 13 महिला व पुरुष बैडमिंटन चैंपियनशिप इस वर्ष शिमला में आयोजित होगी। जबकि हिमाचल प्रदेश मास्टर बैडमिंटन चैंपियनशिप कुल्लू में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में कहा गया कि सभी जिला बैडमिंटन एसोसिएशन अगस्त के पहले सप्ताह से पूर्व विभिन्न वर्गों खासकर उंडी-19 और सीनियर वर्ग की प्रतियोगिताएं आयोजित करेंगे ताकि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का चयन हो सके। हिमाचल प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव रमेश ठाकुर ने बताया कि संगठन की आमसभा की वार्षिक बैठक में लाहौल स्पीति जिला बैडमिंटन एसोसिएशन को हिमाचल प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन की एफीलिएशन देने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि रोटेशन के अनुसार बैडमिंटन की नॉर्थ जोन प्रतियोगिता करवाने की इस बार हिमाचल की बारी है। ऐसे में संगठन ने निर्णय लिया है कि यह प्रतियोगिता ऊना में आयोजित होगी। उन्होंने कहा कि बैठक में विजय धौटा को संगठन की टेक्निकल कमेटी का चेयरमैन बनाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा बालवीर पटियाल संगठन की अनुशासन कमेटी के अध्यक्ष होंगे। बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए खिलाड़ियों की एंट्री प्रतियोगिता से दो दिन पहले तक ही ली जाएगी। इसके बाद आने वाली किसी भी एंट्री पर विचार नहीं किया जाएगा। यह भी फैसला हुआ कि किसी भी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में किसी भी वर्ग की प्रतियोगिता के लिए कम से कम 6 एंट्री होना जरूरी है अन्यथा इससे कम एंट्री आने पर उस वर्ग का मैच नहीं होगा।
शिमला, 02 जुलाई [ विशाल सूद ] ! हिमाचल प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के नए अध्यक्ष विजय ठाकुर होंगे। संगठन के मौजूदा अध्यक्ष के के शर्मा द्वारा व्यक्तिगत कारणों से अपने पद से इस्तीफा दे दिए जाने के कारण यह पद रिक्त हो गया था। हिमाचल प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन की शिमला में आयोजित आम सभा की वार्षिक बैठक और एसोसिएशन की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में के के शर्मा के इस्तीफे को स्वीकार करने और उनके स्थान पर विजय ठाकुर को संगठन का नया अध्यक्ष चुने जाने का निर्णय हुआ।
विजय ठाकुर इससे पूर्व हिमाचल प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष थे। वह कुल्लू जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के मूल सदस्य हैं और पिछले लगभग 20 सालों से हिमाचल प्रदेश में बैडमिंटन को बढ़ावा देने के विभिन्न कार्यकलापों से जुड़े हुए हैं।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
हिमाचल प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन की आम सभा की शिमला में हुई वार्षिक बैठक में संगठन का मौजूदा साल का खेल कैलेंडर भी जारी किया गया। बैठक में लिए गए फैसले के अनुसार हिमाचल प्रदेश अंदर-19 और सीनियर महिला व पुरुष बैडमिंटन चैंपियनशिप इस साल ऊना में 7 से 10 अगस्त तक आयोजित की जाएगी। इसके अलावा अंडर 15 और अंडर 17 महिला व पुरुष बैडमिंटन चैंपियनशिप मंडी में आयोजित होगी।
अंडर 11 और अंडर 13 महिला व पुरुष बैडमिंटन चैंपियनशिप इस वर्ष शिमला में आयोजित होगी। जबकि हिमाचल प्रदेश मास्टर बैडमिंटन चैंपियनशिप कुल्लू में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में कहा गया कि सभी जिला बैडमिंटन एसोसिएशन अगस्त के पहले सप्ताह से पूर्व विभिन्न वर्गों खासकर उंडी-19 और सीनियर वर्ग की प्रतियोगिताएं आयोजित करेंगे ताकि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का चयन हो सके।
हिमाचल प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव रमेश ठाकुर ने बताया कि संगठन की आमसभा की वार्षिक बैठक में लाहौल स्पीति जिला बैडमिंटन एसोसिएशन को हिमाचल प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन की एफीलिएशन देने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि रोटेशन के अनुसार बैडमिंटन की नॉर्थ जोन प्रतियोगिता करवाने की इस बार हिमाचल की बारी है।
ऐसे में संगठन ने निर्णय लिया है कि यह प्रतियोगिता ऊना में आयोजित होगी। उन्होंने कहा कि बैठक में विजय धौटा को संगठन की टेक्निकल कमेटी का चेयरमैन बनाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा बालवीर पटियाल संगठन की अनुशासन कमेटी के अध्यक्ष होंगे। बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए खिलाड़ियों की एंट्री प्रतियोगिता से दो दिन पहले तक ही ली जाएगी।
इसके बाद आने वाली किसी भी एंट्री पर विचार नहीं किया जाएगा। यह भी फैसला हुआ कि किसी भी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में किसी भी वर्ग की प्रतियोगिता के लिए कम से कम 6 एंट्री होना जरूरी है अन्यथा इससे कम एंट्री आने पर उस वर्ग का मैच नहीं होगा।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -