
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
शिमला , 05 मई [ विशाल सूद ] ! हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिक्षक कल्याण संघ (हपुटवा ) एवं ग़ैर शिक्षक संघ के संयुक्त तत्वधान पर कुलपति कार्यालय के बाहर कर्मचारियों को वेतन न मिलने पर धरना हुआ । विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने कक्षाओं का बहिष्कार किया । इस अवसर पर कुलपति कार्यालय में समस्त कर्मचारी ने वर्ग रोष स्वरूप जोरदार नारेबाजी की । विश्वविद्यालय का वेतन एजुकेशन सेक्रेटरी तथा डायरेक्टर हायर एजुकेशन की असंवेदनशीलता के कारण हुआ है । वेतन की फाइल 10 दिन तक शिक्षा सचिव के टेबल पर पड़ी रही पर साइन नहीं की गई देरी का क्या कारण हुआ इसकी जांच होनी चाहिए । धरने प्रदर्शन में यह कहा गया कि सरकार द्वारा हर महीने विश्वविद्यालय की अनुदान राशि जारी हो रही है जो कि पहले तिमाही की जाती थी । अब विश्वविद्यालय को हर महीने सरकार के पास कटोरा ले कर जाना पड़ रहा है जबकि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय स्टेट यूनिवर्सिटी है और यहाँ के वेतन की ज़िम्मेवारी प्रदेश सरकार की है । न तो इस विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रार है जिसके कारण फ़ाइलों का ढेर लगा हुआ है तथा विश्वविद्यालय की गति को ग्रहण लग गया है । तीन घंटे तक जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। इस विश्वविद्यालय का यह दुर्भाग्य है कि इस को किसी साजिश के तहत बदनाम करने की कोशिश की जा रही है और इसमें कई प्रशासनिक अधिकारी शामिल हैं । बाद में समस्त कर्मचारी प्रति कुलपति जी से मिले जहाँ पर यह बात हुई कि तीन दिन तक विश्वविद्यालय में ऐसी व्यवस्था बनायी जाए जिससे वेतन देने में देरी न हो । विश्वविद्यालय में शिक्षक सीएएस, ग़ैर शिक्षक आरपीसी न होने से परेशान है । न तो कर्मचारियों को 2016 स्केल का एरियर मिला न पूरा डीए मिला जिसे कर्मचारी वर्ग में सरकार के प्रति रोष है । इस धरने में डॉ नितिन व्यास , डॉ अंकुश , डॉ अंजलि ,डॉ राम , डॉ गौरव , डॉ अनिल , डॉ जोगिन्दर सकलानी , डॉ शिव डोगरा , डॉ शशिकांत , डॉ कनिका , डॉ रीतिका , डॉ सुशीला , डॉ भारती , डॉ सुरेंद्र , डॉ अर्पिता , डॉ सीमा , डॉ अनुपम , डॉ मृदुला , डॉ मीना , डॉ सुनील , डॉ अजय सूद , डॉ अशोक बंसल , डॉ नवीन , डॉ धीरज रावत , प्रो दुनीचंद , प्रो शिव डोगरा , प्रो उमेश , डॉ सीमा , प्रो चंद्रमोहन , प्रो शशिकांत शर्मा , प्रो अरुण , डॉ सनी , डॉ तनुज , डॉ टेक कपूर , डॉ पल्लवी ग़ैर शिक्षक से राजेश , सुनील इसी कोर्ट सदस्य , राजकुमारी , राणा जी , धरम पाल , इत्यादि उपस्थित थे ।
शिमला , 05 मई [ विशाल सूद ] ! हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिक्षक कल्याण संघ (हपुटवा ) एवं ग़ैर शिक्षक संघ के संयुक्त तत्वधान पर कुलपति कार्यालय के बाहर कर्मचारियों को वेतन न मिलने पर धरना हुआ । विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने कक्षाओं का बहिष्कार किया । इस अवसर पर कुलपति कार्यालय में समस्त कर्मचारी ने वर्ग रोष स्वरूप जोरदार नारेबाजी की ।
विश्वविद्यालय का वेतन एजुकेशन सेक्रेटरी तथा डायरेक्टर हायर एजुकेशन की असंवेदनशीलता के कारण हुआ है । वेतन की फाइल 10 दिन तक शिक्षा सचिव के टेबल पर पड़ी रही पर साइन नहीं की गई देरी का क्या कारण हुआ इसकी जांच होनी चाहिए । धरने प्रदर्शन में यह कहा गया कि सरकार द्वारा हर महीने विश्वविद्यालय की अनुदान राशि जारी हो रही है जो कि पहले तिमाही की जाती थी ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
अब विश्वविद्यालय को हर महीने सरकार के पास कटोरा ले कर जाना पड़ रहा है जबकि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय स्टेट यूनिवर्सिटी है और यहाँ के वेतन की ज़िम्मेवारी प्रदेश सरकार की है । न तो इस विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रार है जिसके कारण फ़ाइलों का ढेर लगा हुआ है तथा विश्वविद्यालय की गति को ग्रहण लग गया है । तीन घंटे तक जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया।
इस विश्वविद्यालय का यह दुर्भाग्य है कि इस को किसी साजिश के तहत बदनाम करने की कोशिश की जा रही है और इसमें कई प्रशासनिक अधिकारी शामिल हैं । बाद में समस्त कर्मचारी प्रति कुलपति जी से मिले जहाँ पर यह बात हुई कि तीन दिन तक विश्वविद्यालय में ऐसी व्यवस्था बनायी जाए जिससे वेतन देने में देरी न हो । विश्वविद्यालय में शिक्षक सीएएस, ग़ैर शिक्षक आरपीसी न होने से परेशान है । न तो कर्मचारियों को 2016 स्केल का एरियर मिला न पूरा डीए मिला जिसे कर्मचारी वर्ग में सरकार के प्रति रोष है ।
इस धरने में डॉ नितिन व्यास , डॉ अंकुश , डॉ अंजलि ,डॉ राम , डॉ गौरव , डॉ अनिल , डॉ जोगिन्दर सकलानी , डॉ शिव डोगरा , डॉ शशिकांत , डॉ कनिका , डॉ रीतिका , डॉ सुशीला , डॉ भारती , डॉ सुरेंद्र , डॉ अर्पिता , डॉ सीमा , डॉ अनुपम , डॉ मृदुला , डॉ मीना , डॉ सुनील , डॉ अजय सूद , डॉ अशोक बंसल , डॉ नवीन , डॉ धीरज रावत , प्रो दुनीचंद , प्रो शिव डोगरा , प्रो उमेश , डॉ सीमा , प्रो चंद्रमोहन , प्रो शशिकांत शर्मा , प्रो अरुण , डॉ सनी , डॉ तनुज , डॉ टेक कपूर , डॉ पल्लवी ग़ैर शिक्षक से राजेश , सुनील इसी कोर्ट सदस्य , राजकुमारी , राणा जी , धरम पाल , इत्यादि उपस्थित थे ।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -