

हिमाचल प्रदेश वन विभाग कर्मचारी महासंघ ने अधिकारियों को दी बधाई
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
शिमला , 13 अगस्त [ शिवानी ] ! वन विभाग में लम्बे अरसे से प्रमोशन की राह देख रहे अनेक अधिकारियों की गत दिवस हिमाचल सरकार ने सी एफ के तौर पर तैनाती कर दी | अधिकारियों में इस तैनाती के प्रति विशेष उत्साह देखने को मिला है, जिसका प्रमाण ये है कि चंबा में तैनात किये गए सी एफ राकेश कुमार, मंडी में टी वेंकटेश, शिमला में अनीश शर्मा और रमन शर्मा, सोलन के सी ऍफ़ नरेंद्र प्रकाश बरोट ने उच्च पद की ज़िम्मेदारी सभाल ली है तथा रामपुर के सी एफ के रूप में सी बी तहसीलदार कल रामपुर में अपना कार्यभार संभालने जा रहे हैं। बेशक इन अधिकारियों को अभी वित्तीय लाभ नहीं दिया गया है, लेकिन वन विभाग में काफी समय से सी एफ के रिक्त पदों को देखते हुए सरकार ने डी सी एफ सी एफ का काम देख वरिष्ठ डी सी एफ को यह तैनाती देकर सराहनीय कदम उठाया है| इससे पहले भी 2011 बैच के नीरज कुमार निशांत मंढोत्रा और किशन कुमार,2012 बैच की प्रीती भंडारी, सुनीत भारद्वाज और संदीप कुमार को भी ऐसी तैनाती दी गयी थी| बाद में 2011 बैच के अधिकारी 14 वर्ष का कार्यकाल पूरा करने पर सी एफ के पद पर पदोन्नत हो गए थे| गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में सीएफ के पद पर तैनात होने के लिए 14 वर्ष का कायकाल होना आवश्यक है और विभाग में ऐसे अधिकारियों की कमी के कारण वरिष्ठ डी सी एफ को यह जिम्मा सौंपा गया है | गत दिवस हिमाचल सरकार द्वारा नए 12 अधिकारियों की सी एफ के पद पर तैनाती किए जाने से इन अधिकारियों का उत्साह साफ़ तौर पर देखा जा सकता है | हिमाचल प्रदेश वन विभाग कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष प्रकाश बादल ने प्रदेश सरकार के इस निर्णय के प्रति खुशी ज़ाहिर की है और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू का आभार जताया है | प्रकाश बादल ने एक प्रैस बयान में बताया कि काफी समय से डीसीएफ के पदों पर कार्य कर रहे अधिकारियों को उच्च पद पर तैनाती देने से अधिकारियों का कर्मचारियों के साथ सौहार्दपूर्ण सम्बन्ध बनेगा, जिससे वन विभाग के कार्यों में गतिशीलता आएगी | प्रकाश बादल ने सी एफ के पदों पर तैनात सभी अधिकारियों को बधाई दी है और उनसे यह आशा ज़ाहिर की है कि वन विभाग के सभी कर्मचारी अधिकारियों के साथ मिलकर विभाग के कार्यों में कंधे से कंधा मिला कर कार्य करेंगे | प्रकाश बादल ने हिमाचल सरकार से यह भी आग्रह किया कि इसी तर्ज पर हिमाचल में तीन रजिस्ट्रार के पदों पर अधीक्षक ग्रेड I तैनातबकीय जाएं और उनके स्तन पर अधीक्षक ग्रेड II को अधीक्षक ग्रेड I के पदों पर पदोन्नत किया जाए क्योंकि वन विभाग के अनेक अधीक्षक ग्रेड II अधीक्षक के पदों के लिए पात्र हैं।
शिमला , 13 अगस्त [ शिवानी ] ! वन विभाग में लम्बे अरसे से प्रमोशन की राह देख रहे अनेक अधिकारियों की गत दिवस हिमाचल सरकार ने सी एफ के तौर पर तैनाती कर दी | अधिकारियों में इस तैनाती के प्रति विशेष उत्साह देखने को मिला है, जिसका प्रमाण ये है कि चंबा में तैनात किये गए सी एफ राकेश कुमार, मंडी में टी वेंकटेश, शिमला में अनीश शर्मा और रमन शर्मा, सोलन के सी ऍफ़ नरेंद्र प्रकाश बरोट ने उच्च पद की ज़िम्मेदारी सभाल ली है तथा रामपुर के सी एफ के रूप में सी बी तहसीलदार कल रामपुर में अपना कार्यभार संभालने जा रहे हैं।
बेशक इन अधिकारियों को अभी वित्तीय लाभ नहीं दिया गया है, लेकिन वन विभाग में काफी समय से सी एफ के रिक्त पदों को देखते हुए सरकार ने डी सी एफ सी एफ का काम देख वरिष्ठ डी सी एफ को यह तैनाती देकर सराहनीय कदम उठाया है| इससे पहले भी 2011 बैच के नीरज कुमार निशांत मंढोत्रा और किशन कुमार,2012 बैच की प्रीती भंडारी, सुनीत भारद्वाज और संदीप कुमार को भी ऐसी तैनाती दी गयी थी| बाद में 2011 बैच के अधिकारी 14 वर्ष का कार्यकाल पूरा करने पर सी एफ के पद पर पदोन्नत हो गए थे|
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में सीएफ के पद पर तैनात होने के लिए 14 वर्ष का कायकाल होना आवश्यक है और विभाग में ऐसे अधिकारियों की कमी के कारण वरिष्ठ डी सी एफ को यह जिम्मा सौंपा गया है | गत दिवस हिमाचल सरकार द्वारा नए 12 अधिकारियों की सी एफ के पद पर तैनाती किए जाने से इन अधिकारियों का उत्साह साफ़ तौर पर देखा जा सकता है |
हिमाचल प्रदेश वन विभाग कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष प्रकाश बादल ने प्रदेश सरकार के इस निर्णय के प्रति खुशी ज़ाहिर की है और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू का आभार जताया है | प्रकाश बादल ने एक प्रैस बयान में बताया कि काफी समय से डीसीएफ के पदों पर कार्य कर रहे अधिकारियों को उच्च पद पर तैनाती देने से अधिकारियों का कर्मचारियों के साथ सौहार्दपूर्ण सम्बन्ध बनेगा, जिससे वन विभाग के कार्यों में गतिशीलता आएगी |
प्रकाश बादल ने सी एफ के पदों पर तैनात सभी अधिकारियों को बधाई दी है और उनसे यह आशा ज़ाहिर की है कि वन विभाग के सभी कर्मचारी अधिकारियों के साथ मिलकर विभाग के कार्यों में कंधे से कंधा मिला कर कार्य करेंगे | प्रकाश बादल ने हिमाचल सरकार से यह भी आग्रह किया कि इसी तर्ज पर हिमाचल में तीन रजिस्ट्रार के पदों पर अधीक्षक ग्रेड I तैनातबकीय जाएं और उनके स्तन पर अधीक्षक ग्रेड II को अधीक्षक ग्रेड I के पदों पर पदोन्नत किया जाए क्योंकि वन विभाग के अनेक अधीक्षक ग्रेड II अधीक्षक के पदों के लिए पात्र हैं।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -