
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
करसोग ! खराब मैटलिंग पर सवाल उठाने के कारण वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था । बीजेपी के कार्यकर्ता, लीलाधर कपूर ने जनता से मांगा सहयोग व मुख्यमंत्री से लगाई सहायता की गुहार ? देखने की बात यह है कि पीडब्ल्यूडी के मुखिया और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तक बात पहुंचती है या नहीं, क्या कार्यवाही आगे होती है ! भारी बारिश में हो रही थी सड़क पर टॉयरिंग उपमंडल करसोग से 5 किलोमीटर दूर भंथल के समीप पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा भारी बारिश में टायरिंग की जा रही थी और जो यह टायरिंग की जा रही थी वह गड्ढों में बिना किसी सोलिंग के की जा रही थी और ऐसे में इस टायरिंग का उखड़ना स्वाभाविक था और यहां की स्थानीय जनता के द्वारा इसका कड़ा विरोध किया जा रहा था और प्रशासन से जनता ने मांग की थी कि इस टायरिंग को मौसम सही होने पर ही किया जाए ताकि टायरिंग की गुणवत्ता बनी रहे । पिछली खबर को देखले के लिए क्लिक करें ! करसोग । भारी बारिश में हो रही सड़क पर टॉयरिंग का विरोध ।
करसोग ! खराब मैटलिंग पर सवाल उठाने के कारण वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था । बीजेपी के कार्यकर्ता, लीलाधर कपूर ने जनता से मांगा सहयोग व मुख्यमंत्री से लगाई सहायता की गुहार ? देखने की बात यह है कि पीडब्ल्यूडी के मुखिया और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तक बात पहुंचती है या नहीं, क्या कार्यवाही आगे होती है !
भारी बारिश में हो रही थी सड़क पर टॉयरिंग उपमंडल करसोग से 5 किलोमीटर दूर भंथल के समीप पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा भारी बारिश में टायरिंग की जा रही थी और जो यह टायरिंग की जा रही थी वह गड्ढों में बिना किसी सोलिंग के की जा रही थी और ऐसे में इस टायरिंग का उखड़ना स्वाभाविक था और यहां की स्थानीय जनता के द्वारा इसका कड़ा विरोध किया जा रहा था और प्रशासन से जनता ने मांग की थी कि इस टायरिंग को मौसम सही होने पर ही किया जाए ताकि टायरिंग की गुणवत्ता बनी रहे ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -