
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
जिला कुल्लू मनाली में इन दिनों नाशपाती सीजन चरम पर हैं। स्थानीय किसान मंडियों में नाशपाती के दोगुना दाम मिल रहे है किसानों में खुशी की लहर है। साथ ही दिल्ली की आजादपुर मंडी में नाशपाती की धूम है। आजादपुर मंडी में नाशपाती का लार्ज ग्रेड का 20 किलो का डिब्बा 1400 रुपये में बिक रहा है।नाशपाती की पेटी 2250 रुपये में बिकी है। नाशपाती के उम्मीद से अधिक दाम मिलने से कोरोना के बीच बागवानों को राहत मिली है। दिल्ली की आजादपुर मंडी में लार्ज ग्रेड 1400 रुपये, मीडियम ग्रेड 1200 रुपये डब्बा, जबकि स्मॉल ग्रेड 1000 रुपये डिब्बा बिक रहा है। एक्सट्रा लार्ज की पेटी 2250 रुपये तक आजादपुर मंडी में बिकी है। बागवान विनय, कार्तिक ठाकुर, चंदन और खीमी राम ठाकुर ने कहा कि कोरोना के बीच बागवानों को नाशपाती के ऐसे दाम मिलने की उम्मीद नहीं थी। उन्होंने कहा कि नाशपाती स्थानीय मंडियों से लेकर आजादपुर में अच्छे दामों में बिक रही है। इसका सीधा लाभ बागवानों को मिला है। दिल्ली की आजादपुर मंडी में एसडीटी कंपनी के जिला प्रतिनिधि नरेश कुमार ने कहा कि दिल्ली के आढ़ती यहां के बागवानों के साथ संपर्क बनाए हुए हैं। आढ़ती बागवानों को फोन कर उन्हें नाशपाती भेजने के लिए कह रहे हैं। कहा कि मंडी में 20 किलो का डिब्बा 1400 रुपये प्रति किलो तक बिका है।
जिला कुल्लू मनाली में इन दिनों नाशपाती सीजन चरम पर हैं। स्थानीय किसान मंडियों में नाशपाती के दोगुना दाम मिल रहे है किसानों में खुशी की लहर है। साथ ही दिल्ली की आजादपुर मंडी में नाशपाती की धूम है। आजादपुर मंडी में नाशपाती का लार्ज ग्रेड का 20 किलो का डिब्बा 1400 रुपये में बिक रहा है।नाशपाती की पेटी 2250 रुपये में बिकी है। नाशपाती के उम्मीद से अधिक दाम मिलने से कोरोना के बीच बागवानों को राहत मिली है।
दिल्ली की आजादपुर मंडी में लार्ज ग्रेड 1400 रुपये, मीडियम ग्रेड 1200 रुपये डब्बा, जबकि स्मॉल ग्रेड 1000 रुपये डिब्बा बिक रहा है। एक्सट्रा लार्ज की पेटी 2250 रुपये तक आजादपुर मंडी में बिकी है। बागवान विनय, कार्तिक ठाकुर, चंदन और खीमी राम ठाकुर ने कहा कि कोरोना के बीच बागवानों को नाशपाती के ऐसे दाम मिलने की उम्मीद नहीं थी। उन्होंने कहा कि नाशपाती स्थानीय मंडियों से लेकर आजादपुर में अच्छे दामों में बिक रही है। इसका सीधा लाभ बागवानों को मिला है। दिल्ली की आजादपुर मंडी में एसडीटी कंपनी के जिला प्रतिनिधि नरेश कुमार ने कहा कि दिल्ली के आढ़ती यहां के बागवानों के साथ संपर्क बनाए हुए हैं। आढ़ती बागवानों को फोन कर उन्हें नाशपाती भेजने के लिए कह रहे हैं। कहा कि मंडी में 20 किलो का डिब्बा 1400 रुपये प्रति किलो तक बिका है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -