
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा / होली ! न्याग्रां होली मार्ग पर घड़ों के पास एक बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे गाड़ी में सवार छह लोग घायल हो गए। घायलों की पहचान चालक राजिंदर कुमार पुत्र शरण दास गांव घड़ोह डाकघर न्याग्रां तहसील भरमौर, रजत उम्र 34 साल पुत्र तिलक राज गांव चुंजल डाकघर सामरा भरमौर, अमित आयु 18 साल पुत्र सोभिया राम गांव चुंजल डाकघर सामरा तहसील भरमौर, सोभिया आयु 50 वर्ष पुत्र दस राम गांव चुंजल डाकघर सामरा तहसील भरमौर, रमेश चंद आयु 46 पुत्र सोभिया राम गांव घडोह डाकघर न्याग्रां तहसील भरमौर, मधु आयु 37 वर्ष पत्नी रमेश चंद गांव घडोह के रुप में हुई है। सोमवार दोपहर बाद बोलेरो गाड़ी एचपी 46ए -2424 न्याग्रां की तरफ जा रही थी। जिस दौरान घड़ो के पास अचानक चालक ने गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया जिससे गाड़ी सड़क से नीचे 20 मीटर नाले में गिर गई। पुलिस ने घायलों के बयान दर्ज कर के हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
चम्बा / होली ! न्याग्रां होली मार्ग पर घड़ों के पास एक बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे गाड़ी में सवार छह लोग घायल हो गए। घायलों की पहचान चालक राजिंदर कुमार पुत्र शरण दास गांव घड़ोह डाकघर न्याग्रां तहसील भरमौर, रजत उम्र 34 साल पुत्र तिलक राज गांव चुंजल डाकघर सामरा भरमौर, अमित आयु 18 साल पुत्र सोभिया राम गांव चुंजल डाकघर सामरा तहसील भरमौर, सोभिया आयु 50 वर्ष पुत्र दस राम गांव चुंजल डाकघर सामरा तहसील भरमौर, रमेश चंद आयु 46 पुत्र सोभिया राम गांव घडोह डाकघर न्याग्रां तहसील भरमौर, मधु आयु 37 वर्ष पत्नी रमेश चंद गांव घडोह के रुप में हुई है। सोमवार दोपहर बाद बोलेरो गाड़ी एचपी 46ए -2424 न्याग्रां की तरफ जा रही थी। जिस दौरान घड़ो के पास अचानक चालक ने गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया जिससे गाड़ी सड़क से नीचे 20 मीटर नाले में गिर गई। पुलिस ने घायलों के बयान दर्ज कर के हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -