
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चंबा ! पिछले कल निकाले गए दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में प्रदेश भर के कुछ होनहार विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में स्थान हासिल किए है जिनमे जनजातीय क्षेत्र होली-भरमौर के दो विद्यार्थी और चम्बा की हतिका भी शामिल है। इन बच्चो ने दसवीं की वार्षिक परीक्षा परिणाम में जगह बनाकर जिले का नाम रोशन किया है। इसमें 687 अंकों के साथ करूण पांचवें, 685 अंकों के साथ अर्श सातवें, और चंबा की हतिका दसवें स्थान पर रही है। अर्श / सातवां स्थान [video width="640" height="352" mp4="http://khabarhimachalse.com/wp-content/uploads/2020/06/VID-20200610-WA01021.mp4"][/video] मंगलवार देरशाम निकले दसवीं के परीक्षा परिणाम के बाद तीनों बच्चों के घरों में बधाई देने वालों का तांता लग गया। वहीं, बच्चों के परिजन भी बच्चों की कामयाबी से फूले नहीं समाएं। दसवीं में मेरिट सूची में लोहा मनवाने के बाद होली-भरमौर से संबंध रखने वाले छात्र करुण का लक्ष्य आईएएस बनना है। सातवां स्थान हासिल करने वाले अर्श वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक सेवा के जरिए देश की सेवा करना चाहते है। तो वहीं, चंबा की छात्रा हतिका अध्यापिका बनकर बच्चों का भविष्य संवारना चाहती है। बता दें कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते इस मर्तबा निर्धारित समय के बाद दसवीं की वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। इस वजह से रिजल्ट का इंतजार कर रहे विद्यार्थियों में भी कशमकश की स्थिति बनी हुई थी।मंगलवार देरशाम निकले रिजल्ट में होली-भरमौर के दो बच्चों ने प्रदेश भर की मेरिट सूची में पांचवां और सातवां स्थान प्राप्त किया। रा.व.मा.पा. होली के छात्र करूण कुमार 687 अंकों के साथ पांचवां स्थान प्राप्त किया। वहीं, डीएवी पब्लिक स्कूल भरमौर के छात्र अर्श वशिष्ठ ने 685 अंकों के साथ सातवां स्थान पर रहे हैं। इसके अलावा जिला मुख्यालय होली हिमालयन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चंबा की छात्रा हतिका ने 97.43 अंकों के साथ दसवां स्थान प्राप्त किया। मेरिट सूची में आने वाले तीनों विद्यार्थियों ने अपनी सफलताओं का श्रेय अपने शिक्षकों और माता-पिता को दिया है। शिक्षा उपनिदेशक देवेंद्र पॉल ने वार्षिक परीक्षा की प्रदेश भर की टॉप-टेन की सूची में आने वाले तीनों विद्यार्थियों को बधाई दी है। इसके साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
चंबा ! पिछले कल निकाले गए दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में प्रदेश भर के कुछ होनहार विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में स्थान हासिल किए है जिनमे जनजातीय क्षेत्र होली-भरमौर के दो विद्यार्थी और चम्बा की हतिका भी शामिल है। इन बच्चो ने दसवीं की वार्षिक परीक्षा परिणाम में जगह बनाकर जिले का नाम रोशन किया है। इसमें 687 अंकों के साथ करूण पांचवें, 685 अंकों के साथ अर्श सातवें, और चंबा की हतिका दसवें स्थान पर रही है।
अर्श / सातवां स्थान [video width="640" height="352" mp4="http://khabarhimachalse.com/wp-content/uploads/2020/06/VID-20200610-WA01021.mp4"][/video] मंगलवार देरशाम निकले दसवीं के परीक्षा परिणाम के बाद तीनों बच्चों के घरों में बधाई देने वालों का तांता लग गया। वहीं, बच्चों के परिजन भी बच्चों की कामयाबी से फूले नहीं समाएं। दसवीं में मेरिट सूची में लोहा मनवाने के बाद होली-भरमौर से संबंध रखने वाले छात्र करुण का लक्ष्य आईएएस बनना है। सातवां स्थान हासिल करने वाले अर्श वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक सेवा के जरिए देश की सेवा करना चाहते है। तो वहीं, चंबा की छात्रा हतिका अध्यापिका बनकर बच्चों का भविष्य संवारना चाहती है।- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
बता दें कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते इस मर्तबा निर्धारित समय के बाद दसवीं की वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। इस वजह से रिजल्ट का इंतजार कर रहे विद्यार्थियों में भी कशमकश की स्थिति बनी हुई थी।मंगलवार देरशाम निकले रिजल्ट में होली-भरमौर के दो बच्चों ने प्रदेश भर की मेरिट सूची में पांचवां और सातवां स्थान प्राप्त किया। रा.व.मा.पा. होली के छात्र करूण कुमार 687 अंकों के साथ पांचवां स्थान प्राप्त किया।
वहीं, डीएवी पब्लिक स्कूल भरमौर के छात्र अर्श वशिष्ठ ने 685 अंकों के साथ सातवां स्थान पर रहे हैं। इसके अलावा जिला मुख्यालय होली हिमालयन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चंबा की छात्रा हतिका ने 97.43 अंकों के साथ दसवां स्थान प्राप्त किया। मेरिट सूची में आने वाले तीनों विद्यार्थियों ने अपनी सफलताओं का श्रेय अपने शिक्षकों और माता-पिता को दिया है। शिक्षा उपनिदेशक देवेंद्र पॉल ने वार्षिक परीक्षा की प्रदेश भर की टॉप-टेन की सूची में आने वाले तीनों विद्यार्थियों को बधाई दी है। इसके साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -