- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! भरमौर एनएच पर सुंकू की टपरी के पास बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे चार की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य सवार गंभीर घायल हो गए हैं घायलों को भरमौर स्थित अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज चंबा रैफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि उक्त वाहन चालक लाहल स्थित पेट्रोल पंप से वाहन में डीजल भरवाकर भरमौर मुख्यालय की ओर जा रहा था। इसमें कुछ स्थानीय युवक भी सवार थे। इस दौरान जब गाड़ी खड़ामुख भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग 156-ए पर सूंकू टपरी नामक स्थान पर पहुंची तो अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 200 मीटर नीचे सूंकू टपरी थला मार्ग पर जा पहुंची। गाड़ी के गिरने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल की ओर दौड़े तथा पुलिस को सूचित कर बचाव कार्य शुरू किया। लेकिन, एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। कुछ ही देर में पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई तथा बचाव कार्य तेज किया गया। उधर भरमौर प्रशासन ने मृतक के परिजनों को दस हजार जबकि घायल के परिजनों को पांच - पांच हजार फौरी राहत के तौर पर दिए गए हैं। मृतक की पहचान ज्योति प्रकाश पुत्र कालू राम गांव चांगुई डाकघर खणी भरमौर जिला चंबा, लव कुमार पुत्र राझां राम गांव पूलण डाकघर सिरडी भमौर जिला चंबा, अनिल कुमार पुत्र मदन कुमार पुत्र गांव पूलन डाकघर सिरडी तथा अमित कुमार पुत्र बलदेव निवासी बड़ग्रां भरमौर जिला चंबा। जबकि घायलो में कर्ण शर्मा पुत्र अनिरुद्ध निवासी सेरी भरमौर जिला चंबा, चालक अंकुश पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी सेरी भरमौर, अमन कुमार पुत्र हेमचंद निवासी पूलन सिरड़ी , सुनील कुमार पुत्र चूंगा राम निवासी पूलन सिरडी, राहुल पुत्र देश राज निवासी, चांगुई खणी।
चम्बा ! भरमौर एनएच पर सुंकू की टपरी के पास बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे चार की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य सवार गंभीर घायल हो गए हैं घायलों को भरमौर स्थित अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज चंबा रैफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि उक्त वाहन चालक लाहल स्थित पेट्रोल पंप से वाहन में डीजल भरवाकर भरमौर मुख्यालय की ओर जा रहा था। इसमें कुछ स्थानीय युवक भी सवार थे।
इस दौरान जब गाड़ी खड़ामुख भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग 156-ए पर सूंकू टपरी नामक स्थान पर पहुंची तो अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 200 मीटर नीचे सूंकू टपरी थला मार्ग पर जा पहुंची। गाड़ी के गिरने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल की ओर दौड़े तथा पुलिस को सूचित कर बचाव कार्य शुरू किया। लेकिन, एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। कुछ ही देर में पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई तथा बचाव कार्य तेज किया गया। उधर भरमौर प्रशासन ने मृतक के परिजनों को दस हजार जबकि घायल के परिजनों को पांच - पांच हजार फौरी राहत के तौर पर दिए गए हैं।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
मृतक की पहचान ज्योति प्रकाश पुत्र कालू राम गांव चांगुई डाकघर खणी भरमौर जिला चंबा, लव कुमार पुत्र राझां राम गांव पूलण डाकघर सिरडी भमौर जिला चंबा, अनिल कुमार पुत्र मदन कुमार पुत्र गांव पूलन डाकघर सिरडी तथा अमित कुमार पुत्र बलदेव निवासी बड़ग्रां भरमौर जिला चंबा। जबकि घायलो में कर्ण शर्मा पुत्र अनिरुद्ध निवासी सेरी भरमौर जिला चंबा, चालक अंकुश पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी सेरी भरमौर, अमन कुमार पुत्र हेमचंद निवासी पूलन सिरड़ी , सुनील कुमार पुत्र चूंगा राम निवासी पूलन सिरडी, राहुल पुत्र देश राज निवासी, चांगुई खणी।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -