
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ,02 फरवरी ! राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आज 2 फ़रवरी को विश्व वेटलैंड दिवस मनाया गया जिसमें वन मण्डल अधिकारी अमित कुमार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे जिन्होंने आद्रभूमि के बारे में संरक्षित करते हुए कहा कि भारत विभिन्न रामसर साइट में पश्चिम बंगाल के सुन्दरवन क्षेत्र में मेंग्रोव बनो से स्थानीय लोगों को भयंकर तूफान से सुरक्षा मिलती है व इसमें बहुत से वन्य जीव व पेड़ शुक्ष्म जीवी कि प्रजातियां पाई जाती है, जिससे हमारे वेश्विक पर्यावरण को बहुत लाभ मिलता है। इस कार्यक्रम का आयोजन हिमाचल प्रदेश कौंसिल फॉर टेक्नोलॉजी एंड एनवायरनमेंट शिमला व हिमाचल प्रदेश वेटलैंड अथॉरिटी के सौजन्य से जिला शिक्षा निदेशक कार्यालय के आदेशानुसार जिला विज्ञान समन्वयक गौरव वैद के सहयोग से आयोजित किए गया, जिसमें एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन जूनियर वर्ग कक्षा छठी से आठवीं व सीनियर वर्ग में कक्षा नवमी से बाहरवी तक के आसपास के दस विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस कार्यालय में स्त्रोत व्यक्ति के रूप में राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चम्बा से जीव विज्ञान की प्रवक्ता सुनीता राणा व भूगोल प्रवक्ता धीरज सिंह जी ने आद्रभूमि का महत्त्व बताते हुए विश्व पर्यावरण के रूप में वेटलैंड को धरती की किडनी की संज्ञा दी, व वेटलैंड के महत्त्व को समझाते हुए सामजिक भागेदारी को सुनिश्चित करने की बात कही की पचांयत स्तर पर इनका स्थानीय संरक्षण आवश्यक है, स्थानीय खाजियार झील से पर्यटन की सम्भावना व इस के झील के संरक्षण पर चर्चा की गई। इसी कार्यक्रम में एक चित्र कला प्रतियोगिता का आयोजन लिया गया जिसका थीम वेटलैंड रेस्टोरेशन रहा जिसमें जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान एचएमएश हरदासपुरा से आरुषि व द्वीयीय स्थान जीएमजीएसजी मानसी व जीएसएसएसजी करिया से पियूष तृतीय स्थान पर व सीनियर वर्ग में गर्ल स्कूल चम्बा से अंजना प्रथम स्थान बॉयज स्कूल चम्बा से कैफ खान ने द्वीतीय स्थान व सरोल स्नेहा तृतीय स्थान ने प्राप्त किया। जिनको इनाम वितरित किये गए व का इस कार्यक्रम में उप जिला शिक्षा अधिकारी उमाकांत आनन्द , राजकीय बाल वरिष्ठ पाठशाला के प्रधानचार्य व ब्लॉक प्रोजेक्ट ऑफिसर जीतेन्दर सिंह जी मुख़्य तौर पर शामिल रहे ओर वेटलैंड का पर्यावरण सम्पन्नता में भूमिका बताई। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
चम्बा ,02 फरवरी ! राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आज 2 फ़रवरी को विश्व वेटलैंड दिवस मनाया गया जिसमें वन मण्डल अधिकारी अमित कुमार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे जिन्होंने आद्रभूमि के बारे में संरक्षित करते हुए कहा कि भारत विभिन्न रामसर साइट में पश्चिम बंगाल के सुन्दरवन क्षेत्र में मेंग्रोव बनो से स्थानीय लोगों को भयंकर तूफान से सुरक्षा मिलती है व इसमें बहुत से वन्य जीव व पेड़ शुक्ष्म जीवी कि प्रजातियां पाई जाती है, जिससे हमारे वेश्विक पर्यावरण को बहुत लाभ मिलता है।
इस कार्यक्रम का आयोजन हिमाचल प्रदेश कौंसिल फॉर टेक्नोलॉजी एंड एनवायरनमेंट शिमला व हिमाचल प्रदेश वेटलैंड अथॉरिटी के सौजन्य से जिला शिक्षा निदेशक कार्यालय के आदेशानुसार जिला विज्ञान समन्वयक गौरव वैद के सहयोग से आयोजित किए गया, जिसमें एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन जूनियर वर्ग कक्षा छठी से आठवीं व सीनियर वर्ग में कक्षा नवमी से बाहरवी तक के आसपास के दस विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इस कार्यालय में स्त्रोत व्यक्ति के रूप में राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चम्बा से जीव विज्ञान की प्रवक्ता सुनीता राणा व भूगोल प्रवक्ता धीरज सिंह जी ने आद्रभूमि का महत्त्व बताते हुए विश्व पर्यावरण के रूप में वेटलैंड को धरती की किडनी की संज्ञा दी, व वेटलैंड के महत्त्व को समझाते हुए सामजिक भागेदारी को सुनिश्चित करने की बात कही की पचांयत स्तर पर इनका स्थानीय संरक्षण आवश्यक है, स्थानीय खाजियार झील से पर्यटन की सम्भावना व इस के झील के संरक्षण पर चर्चा की गई।
इसी कार्यक्रम में एक चित्र कला प्रतियोगिता का आयोजन लिया गया जिसका थीम वेटलैंड रेस्टोरेशन रहा जिसमें जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान एचएमएश हरदासपुरा से आरुषि व द्वीयीय स्थान जीएमजीएसजी मानसी व जीएसएसएसजी करिया से पियूष तृतीय स्थान पर व सीनियर वर्ग में गर्ल स्कूल चम्बा से अंजना प्रथम स्थान बॉयज स्कूल चम्बा से कैफ खान ने द्वीतीय स्थान व सरोल स्नेहा तृतीय स्थान ने प्राप्त किया।
जिनको इनाम वितरित किये गए व का इस कार्यक्रम में उप जिला शिक्षा अधिकारी उमाकांत आनन्द , राजकीय बाल वरिष्ठ पाठशाला के प्रधानचार्य व ब्लॉक प्रोजेक्ट ऑफिसर जीतेन्दर सिंह जी मुख़्य तौर पर शामिल रहे ओर वेटलैंड का पर्यावरण सम्पन्नता में भूमिका बताई।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -