
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 03 जनवरी [ शिवानी ] ! आज राजकीय महाविद्यालय चम्बा की राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर "निर्माण 2022" के तीसरे दिन के कार्यक्रम का आयोजन हुआ । उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर अविनाश ने कहा कि तीसरे दिन सर्वप्रथम स्वयंसेवी प्रियंका द्वारा दूसरे दिन की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। इसके उपरांत एन एस एस गीत "उठें समाज के लिए उठें- उठें, जगें स्वराष्ट्र के लिए जगें जगें, स्वयं सजें वसुंधरा संवार दें" गाकर दिन की शुरुआत की । पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रमानुसार तीसरे दिन स्वयंसेवियों द्वारा ग्राम पंचायत द्रमण के अंतर्गत गांव घांघणी में सफाई अभियान चलाया गया । इस दौरान स्वयंसेवियों द्वारा गांव के रास्तों की सफाई, झाड़ियां काटीं कूड़ा करकट हटाया, मंदिर परिसर की सफाई की गई । स्वयंसेवियों द्वारा गांव में प्लास्टिक हटाओ- पर्यावरण बचाओ, प्लास्टिक का धुआं- मौत का कुआं, पेड़ लगाओ- पर्यावरण बचाओ के नारे लगाते हुए एक जागरूकता रैली निकाली । स्वयंसेवियों द्वारा लोगों को सफाई के लिए जागरूक किया व कहा कि घर से निकला कूड़ा बाहर खुले में न फेंके । सूखा व गीला कचरा अलग अलग रखें तथा निश्चित स्थान और ही कूड़े का निष्पादन करें। प्लास्टिक का उपयोग कम से कम करें । प्लास्टिक का कूड़ा न जलाएं । प्रोफेसर अविनाश ने कहा कि समुदाय की सेवा के साथ ही व्यकितत्व विकास एवम चरित्र निर्माण होता है । निःस्वार्थ एवम निष्काम समुदाय सेवा ही राष्ट्रीय सेवा योजना का अंतिम लक्ष्य होना चाहिए। समाज सेवा करने में आनन्द महसूस करें । इसके उपरांत विद्यार्थियों द्वारा महाविद्यालय परिसर में साफ सफाई की, क्यारियाँ बनाईं, नालियां साफ की, झाड़ियों को काटा व कमरों की साफ सफाई की । सांस्कृतिक सत्र में स्वयंसेवियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र के लोक गीत, लोक नृत्य प्रस्तुत किये, समूह नृत्य प्रस्तुत किये व सबका मनोरंजन किया। अकादमिक सत्र में जिला न्यायालय चम्बा एवम सदस्य जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चम्बा हिमाक्षी गौतम विशेष अतिथि व मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहे। अपने वक्तव्य में स्वयंसेवियों को विभिन्न प्रकार की कानूनों की जानकारी प्रदान की ताकि ज़रूरतमन्द व्यक्तियों को इसका लाभ मिल सके । इस दौरान हिमाक्षी गौतम ने महिला उत्पीड़न, बाल विवाह निरोधक कानून, दहेज प्रतिरोधक कानून, कार्यस्थल पर महिलाओं का शारीरिक उत्पीड़न, पोक्सो एक्ट, किसी औरत को समाज में गलत ढंग से नही दिखाया जाना, घरेलू हिंसा प्रतिरोधक कानून, विविध शिक्षा कैम्प, आर्थिक रूप के कमजोर लोगों मुफ्त विविध सेवा, अनुसूचित जाति, जनजाति, महिलाओं, बच्चों, एक लाख से कम आमदनी के व्यक्तियों को मुफ्त न्यायायिक सेवा, किशोर सुधार गृह, अनुसूचित जाति अधिकार स्कीम , अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निरोधक कानून, नशीले पदार्थों के सेवन सम्बन्धित एन डी पी सी कानून , वरिष्ठ नागरिकों के लिए विविध सेवा, तेजाब कांड पीड़ित के लिए बोर्ड का गठन, हिमाचल प्रदेश पीड़ित अनुदान स्कीम व नालसा एप्प के बारे में विस्तृत जानकारी दी । उन्होंने स्वयंसेवियों को नशा न करने व नशे का व्यापार न करने का पुरज़ोर आह्वान किया । उन्होंने स्वयंसेवियों द्वारा पूछे गए उनके प्रश्नों का हर सम्भव उत्तर दिया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारियों में प्रोफेसर अविनाश, प्रोफेसर निशा, वार्ड सदस्य गजेंद्र सिंह, गांव वासियों में नरेंद्र कुमार, राजिंद्र कुमार, घनश्याम, नीरज, रमेश, कमल, रमन, सुमित्रा व स्वयंसेवियों में पंकज, कल्पना शर्मा, सोनू खान, लक्ष्मी वशिष्ठ, संजीव, ज्योति, सुनीता, लाजमी, निहारिका, प्रियंका, अंजली, हिमानी, विशाल, ईशा, वंदना, शिवानी, हुम देई, हसन बीबी, पलक, हितेन, नरेंद्र, सुनील, नितिका, स्नेहा, दीपक, मोहित, भुवनेश, साक्षी, झांफर, प्रांजल ठाकुर, कनु देवी इत्यादि उपस्थित रहे । https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
चम्बा , 03 जनवरी [ शिवानी ] ! आज राजकीय महाविद्यालय चम्बा की राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर "निर्माण 2022" के तीसरे दिन के कार्यक्रम का आयोजन हुआ । उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर अविनाश ने कहा कि तीसरे दिन सर्वप्रथम स्वयंसेवी प्रियंका द्वारा दूसरे दिन की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।
इसके उपरांत एन एस एस गीत "उठें समाज के लिए उठें- उठें, जगें स्वराष्ट्र के लिए जगें जगें, स्वयं सजें वसुंधरा संवार दें" गाकर दिन की शुरुआत की । पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रमानुसार तीसरे दिन स्वयंसेवियों द्वारा ग्राम पंचायत द्रमण के अंतर्गत गांव घांघणी में सफाई अभियान चलाया गया ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इस दौरान स्वयंसेवियों द्वारा गांव के रास्तों की सफाई, झाड़ियां काटीं कूड़ा करकट हटाया, मंदिर परिसर की सफाई की गई । स्वयंसेवियों द्वारा गांव में प्लास्टिक हटाओ- पर्यावरण बचाओ, प्लास्टिक का धुआं- मौत का कुआं, पेड़ लगाओ- पर्यावरण बचाओ के नारे लगाते हुए एक जागरूकता रैली निकाली । स्वयंसेवियों द्वारा लोगों को सफाई के लिए जागरूक किया व कहा कि घर से निकला कूड़ा बाहर खुले में न फेंके । सूखा व गीला कचरा अलग अलग रखें तथा निश्चित स्थान और ही कूड़े का निष्पादन करें। प्लास्टिक का उपयोग कम से कम करें । प्लास्टिक का कूड़ा न जलाएं । प्रोफेसर अविनाश ने कहा कि समुदाय की सेवा के साथ ही व्यकितत्व विकास एवम चरित्र निर्माण होता है ।
निःस्वार्थ एवम निष्काम समुदाय सेवा ही राष्ट्रीय सेवा योजना का अंतिम लक्ष्य होना चाहिए। समाज सेवा करने में आनन्द महसूस करें । इसके उपरांत विद्यार्थियों द्वारा महाविद्यालय परिसर में साफ सफाई की, क्यारियाँ बनाईं, नालियां साफ की, झाड़ियों को काटा व कमरों की साफ सफाई की । सांस्कृतिक सत्र में स्वयंसेवियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र के लोक गीत, लोक नृत्य प्रस्तुत किये, समूह नृत्य प्रस्तुत किये व सबका मनोरंजन किया। अकादमिक सत्र में जिला न्यायालय चम्बा एवम सदस्य जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चम्बा हिमाक्षी गौतम विशेष अतिथि व मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहे। अपने वक्तव्य में स्वयंसेवियों को विभिन्न प्रकार की कानूनों की जानकारी प्रदान की ताकि ज़रूरतमन्द व्यक्तियों को इसका लाभ मिल सके ।
इस दौरान हिमाक्षी गौतम ने महिला उत्पीड़न, बाल विवाह निरोधक कानून, दहेज प्रतिरोधक कानून, कार्यस्थल पर महिलाओं का शारीरिक उत्पीड़न, पोक्सो एक्ट, किसी औरत को समाज में गलत ढंग से नही दिखाया जाना, घरेलू हिंसा प्रतिरोधक कानून, विविध शिक्षा कैम्प, आर्थिक रूप के कमजोर लोगों मुफ्त विविध सेवा, अनुसूचित जाति, जनजाति, महिलाओं, बच्चों, एक लाख से कम आमदनी के व्यक्तियों को मुफ्त न्यायायिक सेवा, किशोर सुधार गृह, अनुसूचित जाति अधिकार स्कीम , अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निरोधक कानून, नशीले पदार्थों के सेवन सम्बन्धित एन डी पी सी कानून , वरिष्ठ नागरिकों के लिए विविध सेवा, तेजाब कांड पीड़ित के लिए बोर्ड का गठन, हिमाचल प्रदेश पीड़ित अनुदान स्कीम व नालसा एप्प के बारे में विस्तृत जानकारी दी । उन्होंने स्वयंसेवियों को नशा न करने व नशे का व्यापार न करने का पुरज़ोर आह्वान किया ।
उन्होंने स्वयंसेवियों द्वारा पूछे गए उनके प्रश्नों का हर सम्भव उत्तर दिया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारियों में प्रोफेसर अविनाश, प्रोफेसर निशा, वार्ड सदस्य गजेंद्र सिंह, गांव वासियों में नरेंद्र कुमार, राजिंद्र कुमार, घनश्याम, नीरज, रमेश, कमल, रमन, सुमित्रा व स्वयंसेवियों में पंकज, कल्पना शर्मा, सोनू खान, लक्ष्मी वशिष्ठ, संजीव, ज्योति, सुनीता, लाजमी, निहारिका, प्रियंका, अंजली, हिमानी, विशाल, ईशा, वंदना, शिवानी, हुम देई, हसन बीबी, पलक, हितेन, नरेंद्र, सुनील, नितिका, स्नेहा, दीपक, मोहित, भुवनेश, साक्षी, झांफर, प्रांजल ठाकुर, कनु देवी इत्यादि उपस्थित रहे ।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -