- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! चम्बा जिला की लोक गायिका भावना जरयाल का नया भजन त्रिपुरारी रिलीज हो गया है। इसका विमोचन मशहूर लोक गायक पीयूष राज द्वारा किया गया। इस भजन को सुनील पहाड़ी ने लिखा है ओर भैरवी स्टूडियो से परमजीत पम्मी ने इस भजन को संगीबद्ध किया है। इस भजन का फिल्मांकन युवराज फिल्म्स के बैनर तले मोनू जमवाल द्वारा किया गया है। जिला चंबा के सलूणी क्षेत्र की रहने वाली भावना जरयाल ने अपनी गायकी की शुरुआत रजमा नामक एलबम से की थी। भावना मशहूर लोकगायक स्वर्गीय शेर सिंह जरयाल की भतीजी हैं। भावना ने बताया कि शेर सिंह के गानों को सुनते हुए उनका झुकाव लोक संगीत की तरफ हुआ ओर उन्होंने संगीत में अपनी रुचि दिखाते हुए अपने चम्बा की संस्कृति को ओर आगे बढाने में अपना सहयोग दिया है। जिस तरह से भावना जी के पहले रिलीज़ हुए गानों को अपने सराहा है वैसे ही इस भजन को भी अपना प्यार दे।
चम्बा ! चम्बा जिला की लोक गायिका भावना जरयाल का नया भजन त्रिपुरारी रिलीज हो गया है। इसका विमोचन मशहूर लोक गायक पीयूष राज द्वारा किया गया। इस भजन को सुनील पहाड़ी ने लिखा है ओर भैरवी स्टूडियो से परमजीत पम्मी ने इस भजन को संगीबद्ध किया है। इस भजन का फिल्मांकन युवराज फिल्म्स के बैनर तले मोनू जमवाल द्वारा किया गया है। जिला चंबा के सलूणी क्षेत्र की रहने वाली भावना जरयाल ने अपनी गायकी की शुरुआत रजमा नामक एलबम से की थी। भावना मशहूर लोकगायक स्वर्गीय शेर सिंह जरयाल की भतीजी हैं। भावना ने बताया कि शेर सिंह के गानों को सुनते हुए उनका झुकाव लोक संगीत की तरफ हुआ ओर उन्होंने संगीत में अपनी रुचि दिखाते हुए अपने चम्बा की संस्कृति को ओर आगे बढाने में अपना सहयोग दिया है। जिस तरह से भावना जी के पहले रिलीज़ हुए गानों को अपने सराहा है वैसे ही इस भजन को भी अपना प्यार दे।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -