
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ,04 जनवरी [ ज्योति ] ! आज राजकीय महाविद्यालय चम्बा की राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर "समर्पण 2024" के तीसरे दिन के कार्यक्रम का आयोजन हुआ । उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर अविनाश ने कहा कि तीसरे दिन सर्वप्रथम स्वयंसेवी अंजलि द्वारा दूसरे दिन की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। इसके उपरांत एन एस एस गीत "उठें समाज के लिए उठें- उठें, जगें स्वराष्ट्र के लिए जगें जगें, स्वयं सजें वसुंधरा संवार दें" गाकर दिन की शुरुआत की । पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रमानुसार तीसरे दिन स्वयंसेवियों द्वारा महाविद्यालय परिसर में सफाई अभियान चलाया गया। स्वयंसेवियों द्वारा महाविद्यालय परिसर में साफ सफाई की, क्यारियाँ बनाईं, नालियां साफ की, झाड़ियों को काटा व कमरों की साफ सफाई की, मैदान की सफाई की गयी । सांस्कृतिक सत्र में स्वयंसेवियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र के लोक गीत, लोक नृत्य प्रस्तुत किये, समूह नृत्य प्रस्तुत किये व सबका मनोरंजन किया।पहले अकादमिक सत्र में यंग प्रोफ़ेसनल तनु भाटिया ने स्त्रोत व्यक्ति के रूप में शिरकत की । उन्होंने करियर के बारे में, सरकारी नौकरी, निजी क्षेत्र में व्यवसाय, उसके लाभ इत्यादि संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साँझा की। उन्होंने स्वयंसेवियों को व्यक्तित्व विकास हेतु जागरूक किया । उन्होंने स्नातकोत्तर, इंजीनियरिंग, व्यवसायिक कोर्स, कौशल विकास संबंधित कोर्स, विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थान, दाखिला प्रक्रिया, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी व अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की । उन्होंने विद्यार्थिओं को भविष्य के कार्यकलापों संबंधित प्रेरणादायक विचार रखे । उन्होंने कहा कि अगर आप जीवन में सफल होना चाहते है तो को आपको हर हाल में एक सकारात्मक अभिगम रखना पड़ेगा। सकारात्मक अभिगम रखने के लिए आपको किसी भी पॉजिटिव स्रोत का उपयोग करना पड़ेगा। उन्होंने विद्यार्थियों के प्रश्नों का यथासंभव उत्तर देकर निवारण किया । उन्होंने स्वयंसेवियों को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। दूसरे अकादमिक सत्र में नीति आयोग के अंतर्गत कार्य कर रहे पीरामल फाउंडेशन से गाँधी फेलो रोशन अली व कार्यक्रम लीडर सौरव ने स्त्रोत व्यक्ति के रूप में उपस्थिति दर्ज करवाई। अपने वक्तव्य में स्वयंसेवियों गाँधी फाउंडेशन के कार्यों, फेलोशिप, कम्पनियों में रोजगार व अपने अनुभव के आधार पर दूसरे क्षेत्र में जा कर वहाँ की परिस्थितियों के अनुसार कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विकास के आधार पर जिला चम्बा को आकांक्षात्मक जिलों की श्रेणी से बाहर निकालने को लेकर विस्तृत चर्चा की व उक्त योजना संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारियों में प्रोफेसर अविनाश, प्रोफेसर संतोष , स्टॉफ में प्रोफेसर सचिन, मोनिका ठाकुर, रविंद्र सिंह, हितेश सलवानिया, संजय शर्मा तथा स्वयंसेवियों में दीक्षा, प्रियंका, चारुल, अश्विन, दिव्या ज्योति, कुलदीप, जश्नदीप, लेख राज, अंशुल, कंचन, कनु, गायत्री, रेखा, रामदेई, बिंदिया, स्माइल शर्मा, दुनेश, धीरेन्द्र सिंह, रोहन, सूजल, वर्षा जरयाल, तरुण, नवीन, विजय, पिंकू, चुना लोन, दीपक, कुलदीप, आरती, शालू, जितेंद्र, मनु, लतू, प्रिया शर्मा, ज्योति, सुनीता, अंजली इत्यादि उपस्थित रहे ।
चम्बा ,04 जनवरी [ ज्योति ] ! आज राजकीय महाविद्यालय चम्बा की राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर "समर्पण 2024" के तीसरे दिन के कार्यक्रम का आयोजन हुआ । उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर अविनाश ने कहा कि तीसरे दिन सर्वप्रथम स्वयंसेवी अंजलि द्वारा दूसरे दिन की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।
इसके उपरांत एन एस एस गीत "उठें समाज के लिए उठें- उठें, जगें स्वराष्ट्र के लिए जगें जगें, स्वयं सजें वसुंधरा संवार दें" गाकर दिन की शुरुआत की । पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रमानुसार तीसरे दिन स्वयंसेवियों द्वारा महाविद्यालय परिसर में सफाई अभियान चलाया गया। स्वयंसेवियों द्वारा महाविद्यालय परिसर में साफ सफाई की, क्यारियाँ बनाईं, नालियां साफ की, झाड़ियों को काटा व कमरों की साफ सफाई की, मैदान की सफाई की गयी ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
सांस्कृतिक सत्र में स्वयंसेवियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र के लोक गीत, लोक नृत्य प्रस्तुत किये, समूह नृत्य प्रस्तुत किये व सबका मनोरंजन किया।पहले अकादमिक सत्र में यंग प्रोफ़ेसनल तनु भाटिया ने स्त्रोत व्यक्ति के रूप में शिरकत की । उन्होंने करियर के बारे में, सरकारी नौकरी, निजी क्षेत्र में व्यवसाय, उसके लाभ इत्यादि संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साँझा की। उन्होंने स्वयंसेवियों को व्यक्तित्व विकास हेतु जागरूक किया ।
उन्होंने स्नातकोत्तर, इंजीनियरिंग, व्यवसायिक कोर्स, कौशल विकास संबंधित कोर्स, विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थान, दाखिला प्रक्रिया, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी व अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की । उन्होंने विद्यार्थिओं को भविष्य के कार्यकलापों संबंधित प्रेरणादायक विचार रखे । उन्होंने कहा कि अगर आप जीवन में सफल होना चाहते है तो को आपको हर हाल में एक सकारात्मक अभिगम रखना पड़ेगा। सकारात्मक अभिगम रखने के लिए आपको किसी भी पॉजिटिव स्रोत का उपयोग करना पड़ेगा।
उन्होंने विद्यार्थियों के प्रश्नों का यथासंभव उत्तर देकर निवारण किया । उन्होंने स्वयंसेवियों को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।
दूसरे अकादमिक सत्र में नीति आयोग के अंतर्गत कार्य कर रहे पीरामल फाउंडेशन से गाँधी फेलो रोशन अली व कार्यक्रम लीडर सौरव ने स्त्रोत व्यक्ति के रूप में उपस्थिति दर्ज करवाई। अपने वक्तव्य में स्वयंसेवियों गाँधी फाउंडेशन के कार्यों, फेलोशिप, कम्पनियों में रोजगार व अपने अनुभव के आधार पर दूसरे क्षेत्र में जा कर वहाँ की परिस्थितियों के अनुसार कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विकास के आधार पर जिला चम्बा को आकांक्षात्मक जिलों की श्रेणी से बाहर निकालने को लेकर विस्तृत चर्चा की व उक्त योजना संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारियों में प्रोफेसर अविनाश, प्रोफेसर संतोष , स्टॉफ में प्रोफेसर सचिन, मोनिका ठाकुर, रविंद्र सिंह, हितेश सलवानिया, संजय शर्मा तथा स्वयंसेवियों में दीक्षा, प्रियंका, चारुल, अश्विन, दिव्या ज्योति, कुलदीप, जश्नदीप, लेख राज, अंशुल, कंचन, कनु, गायत्री, रेखा, रामदेई, बिंदिया, स्माइल शर्मा, दुनेश, धीरेन्द्र सिंह, रोहन, सूजल, वर्षा जरयाल, तरुण, नवीन, विजय, पिंकू, चुना लोन, दीपक, कुलदीप, आरती, शालू, जितेंद्र, मनु, लतू, प्रिया शर्मा, ज्योति, सुनीता, अंजली इत्यादि उपस्थित रहे ।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -