- विज्ञापन (Article Top Ad) -
ज्वाली ! कोराना महामारी के चलते जवाली मिनी सचिवालय में ऐतिहासिक प्राचीनकाल लक्ष्मी नारायण मंदिर के महंत दलीप दास महाराज व समाजसेवी अमिश महाजन ने एसडीएम ज्वाली सलीम आजम , डीएसपी औकार चंद , तहसीलदार संतराम नागर,नगर पंचायत जवाली जेई अमित भाटिया सहित सभी मिनी सचिवालय वह नगर पंचायत जवाली के सफाई कर्मचारियों, फायर बिग्रेड के कर्मचारियों कोविड 19कोरोना महामारी के योद्धाओ को जो इस महामारी में प्रदेश की जनता के वचाव में देश की सेवा में लगे हैं को शाल व टोपी से सम्मानित किया गया। तथा हर कोरोना योद्वाओ के ऊपर फूलों की वर्षा कर स्वागत किया गया। समाजसेवियों द्वारा सभी अधिकारियों वो कर्मचारियों के लिए खाने की व्यवस्था की गई और फल और हलवा भी वांटा गया।इस अवसर पर एसडीएम ज्वाली सलीम आजम ने कहा कि लक्ष्मी नारायण मंदिर के महंत दलीप दास महाराज वह अन्य समाजसेवियों ने कोरोना वारियर्स को सम्मानित व खाने की व्यवस्था कर सराहनीय पहल की है। इससे कोरोना योद्वाओ का मनोवल वड़ा है । इस के लिए वह समाजसेवी संस्था के आभारी हैं।
ज्वाली ! कोराना महामारी के चलते जवाली मिनी सचिवालय में ऐतिहासिक प्राचीनकाल लक्ष्मी नारायण मंदिर के महंत दलीप दास महाराज व समाजसेवी अमिश महाजन ने एसडीएम ज्वाली सलीम आजम , डीएसपी औकार चंद , तहसीलदार संतराम नागर,नगर पंचायत जवाली जेई अमित भाटिया सहित सभी मिनी सचिवालय वह नगर पंचायत जवाली के सफाई कर्मचारियों, फायर बिग्रेड के कर्मचारियों कोविड 19कोरोना महामारी के योद्धाओ को जो इस महामारी में प्रदेश की जनता के वचाव में देश की सेवा में लगे हैं को शाल व टोपी से सम्मानित किया गया। तथा हर कोरोना योद्वाओ के ऊपर फूलों की वर्षा कर स्वागत किया गया। समाजसेवियों द्वारा सभी अधिकारियों वो कर्मचारियों के लिए खाने की व्यवस्था की गई और फल और हलवा भी वांटा गया।इस अवसर पर एसडीएम ज्वाली सलीम आजम ने कहा कि लक्ष्मी नारायण मंदिर के महंत दलीप दास महाराज वह अन्य समाजसेवियों ने कोरोना वारियर्स को सम्मानित व खाने की व्यवस्था कर सराहनीय पहल की है। इससे कोरोना योद्वाओ का मनोवल वड़ा है । इस के लिए वह समाजसेवी संस्था के आभारी हैं।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -