
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! पुलिस थाना डलहौजी व पुलिस थाना किहार में मुकदमा दर्ज किया गया। पहले मामले में विशेष अन्वेषण इकाई चंबा के पुलिस दल ने मुख्य आरक्षी अनुज कुमार की अगुवाई में नाग मंदिर बनीखेत के पास नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान शक के आधार पर डलहौजी की तरफ से पैदल आ रहे राजेश कुमार पुत्र दया राम निवासी गांव व डाकघर बनीखेत की तलाशी लेने पर बोरू के अंदर 24 बोतल (18000 मिलीलीटर) देशी शराब ऊना नंबर बरामद की गई। दूसरे मामले में पुलिस चौकी तेलका के पुलिस दल ने कुतलू गांव की तरफ गश्त के दौरान प्रीतम कुमार पुत्र हिमातु राम निवासी घरनू डाकघर डंडी (सलूणी) के पास से 2250 मिलीलीटर देशी लाहन बरामद की।
चम्बा ! पुलिस थाना डलहौजी व पुलिस थाना किहार में मुकदमा दर्ज किया गया। पहले मामले में विशेष अन्वेषण इकाई चंबा के पुलिस दल ने मुख्य आरक्षी अनुज कुमार की अगुवाई में नाग मंदिर बनीखेत के पास नाकाबंदी की हुई थी।
इस दौरान शक के आधार पर डलहौजी की तरफ से पैदल आ रहे राजेश कुमार पुत्र दया राम निवासी गांव व डाकघर बनीखेत की तलाशी लेने पर बोरू के अंदर 24 बोतल (18000 मिलीलीटर) देशी शराब ऊना नंबर बरामद की गई।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
दूसरे मामले में पुलिस चौकी तेलका के पुलिस दल ने कुतलू गांव की तरफ गश्त के दौरान प्रीतम कुमार पुत्र हिमातु राम निवासी घरनू डाकघर डंडी (सलूणी) के पास से 2250 मिलीलीटर देशी लाहन बरामद की।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -