
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! जिला चम्बा पुलिस द्वारा हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 39(1)के तहत गत दिनांक को पुलिस थाना सदर चम्बा में नाकाबन्दी/गश्त के दौरान अलग अलग मुकदमें पंजीकृत किये गये। जब पुलिस चौकी द्रडा का पुलिस दल गॉव परेल की तरफ नाकाबन्दी/गश्त पर था तो गुप्त सूचना मिली कि परेल पुल के पास एक व्यक्ति विक्रम सिंह पुत्र प्रकाश चंद निवासी उदयुपर डाकघर सरू अपनी परेल पुल के पास रेहड़ी लगाकर अवैध रूप से शराब वेचता है। उपरोक्त सूचना के आधार पर जब उसकी रेहड़ी पर दबिश दी गई तो दो बोतल देशी शराब ऊना नंबर वरामद की गई। वहीं पुलिस चौकी द्रदा का पुलिस दल तडोली के पास नाकाबन्दी/गश्त पर मौजूद था तो एक व्यक्ति बैग के साथ पैदल चम्बा की तरफ से आ रहा था जो सामने पुलिस दल को देखकर घबरा गया व बापिस मुड़ने लगा जिसे शक के आधार पर रुकवाया जिसने पूछने पर अपना नाम बाली राम पुत्र चंद राम निवासी कोलका डाकघर कुपाहड़ा तहसील व जिला चम्बा बतलाया। जब उसके बैग की तलाशी ली गयी तो बैग के अंदर 6 बोतल देशी शराब ऊना नम्बर बरामद की गई।
चम्बा ! जिला चम्बा पुलिस द्वारा हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 39(1)के तहत गत दिनांक को पुलिस थाना सदर चम्बा में नाकाबन्दी/गश्त के दौरान अलग अलग मुकदमें पंजीकृत किये गये।
जब पुलिस चौकी द्रडा का पुलिस दल गॉव परेल की तरफ नाकाबन्दी/गश्त पर था तो गुप्त सूचना मिली कि परेल पुल के पास एक व्यक्ति विक्रम सिंह पुत्र प्रकाश चंद निवासी उदयुपर डाकघर सरू अपनी परेल पुल के पास रेहड़ी लगाकर अवैध रूप से शराब वेचता है। उपरोक्त सूचना के आधार पर जब उसकी रेहड़ी पर दबिश दी गई तो दो बोतल देशी शराब ऊना नंबर वरामद की गई।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
वहीं पुलिस चौकी द्रदा का पुलिस दल तडोली के पास नाकाबन्दी/गश्त पर मौजूद था तो एक व्यक्ति बैग के साथ पैदल चम्बा की तरफ से आ रहा था जो सामने पुलिस दल को देखकर घबरा गया व बापिस मुड़ने लगा जिसे शक के आधार पर रुकवाया जिसने पूछने पर अपना नाम बाली राम पुत्र चंद राम निवासी कोलका डाकघर कुपाहड़ा तहसील व जिला चम्बा बतलाया। जब उसके बैग की तलाशी ली गयी तो बैग के अंदर 6 बोतल देशी शराब ऊना नम्बर बरामद की गई।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -