
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बद्दी ! दून विस क्षेत्र की मलपुर पंचायत के खासखोल-दासोमाजरा गांव में पेयजल किल्लत से निजात मिल गई है। आज गांव में दून विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने पेयजल टयूबवैल की विधिवत पूजा-अर्चजा कर लोगों को साफ पेयजल की सौगात दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत प्रधान पोलाराम चौधरी ने की। इस मौके पर विधायक ने उपस्थित गांववासियों को संबोधित करते हुए कहा कि गांव में पीने के पानी की समस्या गभींर थी जिसके लिए पंचायत के प्रयासों से इस समस्या को हल करने में सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि अब स्थानीय लोगों को बोरवैल से पीने के पानी की कमी नही रहेगी। उन्होंने कहा कि इस वित्त वर्ष के दौरान मलपुर पंचायत में लगभग डेढ़ करोड़ रुपए विभिन्न विकास कार्यो पर खर्चें जा रहे है जिनके काम जल्द शुरू कर दिए जाऐंगे। इस मौके पर स्थानीय पंचायत के प्रधान ने गांव खासखोल-दासोमाजरा वाडऱ्ों में किए गए विकास कार्यो की जानकारी देते हुए कहा कि दोनों वाडऱ्ो में लगभग 38 लाख रुपए पंचायत द्वारा विभिन्न कार्यो पर कार्यों खर्च किए है। उन्होंने बताया कि पंचायत में विकास की रफ्तार को कम नही होने दिया जाऐगा। पंचायत के उपप्रधान व वाडऱ् सदस्यों ने गांव में सामुदायिक भवन की मांग विधायक के समक्ष रखी जिसे उन्होंने पूरा करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर नप बददी के अध्यक्ष नरेंद्र दीपा, कृष्ण कौशल, राम लाल भगत, ेपूर्व प्रधान करनैल सैणी,पूर्व बीडीसी सोमनाथ सैणी, दया किशन शर्मा, पंच भगत राम, तारा चंद नेगी, धनी राम, फोरमैन तेजा राम, निर्मल सिंह घोली, भगत राम चौधरी, विधी चंद चौधरी, वीर चंद चौधरी, हेमराज खटाणा, रणजीत सिंह, दिवान चंद, हेमराज चौधरी, सुरेश कुमार, हाकम सैणी आदि उपस्थित थे।
बद्दी ! दून विस क्षेत्र की मलपुर पंचायत के खासखोल-दासोमाजरा गांव में पेयजल किल्लत से निजात मिल गई है। आज गांव में दून विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने पेयजल टयूबवैल की विधिवत पूजा-अर्चजा कर लोगों को साफ पेयजल की सौगात दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत प्रधान पोलाराम चौधरी ने की। इस मौके पर विधायक ने उपस्थित गांववासियों को संबोधित करते हुए कहा कि गांव में पीने के पानी की समस्या गभींर थी जिसके लिए पंचायत के प्रयासों से इस समस्या को हल करने में सफलता मिली है।
उन्होंने कहा कि अब स्थानीय लोगों को बोरवैल से पीने के पानी की कमी नही रहेगी। उन्होंने कहा कि इस वित्त वर्ष के दौरान मलपुर पंचायत में लगभग डेढ़ करोड़ रुपए विभिन्न विकास कार्यो पर खर्चें जा रहे है जिनके काम जल्द शुरू कर दिए जाऐंगे। इस मौके पर स्थानीय पंचायत के प्रधान ने गांव खासखोल-दासोमाजरा वाडऱ्ों में किए गए विकास कार्यो की जानकारी देते हुए कहा कि दोनों वाडऱ्ो में लगभग 38 लाख रुपए पंचायत द्वारा विभिन्न कार्यो पर कार्यों खर्च किए है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
उन्होंने बताया कि पंचायत में विकास की रफ्तार को कम नही होने दिया जाऐगा। पंचायत के उपप्रधान व वाडऱ् सदस्यों ने गांव में सामुदायिक भवन की मांग विधायक के समक्ष रखी जिसे उन्होंने पूरा करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर नप बददी के अध्यक्ष नरेंद्र दीपा, कृष्ण कौशल, राम लाल भगत, ेपूर्व प्रधान करनैल सैणी,पूर्व बीडीसी सोमनाथ सैणी, दया किशन शर्मा, पंच भगत राम, तारा चंद नेगी, धनी राम, फोरमैन तेजा राम, निर्मल सिंह घोली, भगत राम चौधरी, विधी चंद चौधरी, वीर चंद चौधरी, हेमराज खटाणा, रणजीत सिंह, दिवान चंद, हेमराज चौधरी, सुरेश कुमार, हाकम सैणी आदि उपस्थित थे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -