
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बद्दी ! दून के विधायक परमजीत सिंह पम्मी द्वारा विधानसभा में किसानों को मिल रही ट्रैक्टर पर सब्सिडी को 3 लाख से कम कर 50 हजार करवाने की मांग को लेकर दून के विधायक परमजीत सिंह पम्मी को हिमाचल प्रदेश के इतिहास में फेल विधायक बताते हुए पूर्व विधायक राम कुमार चौधरी ने कहां की”जब केंद्र में भी और प्रदेश में भी भाजपा सरकार है” और दून में भी इन्ही का विधायक है। उसके बावजूद भी दून के विधायक इस वर्ष के बजट में दून के लिए नातों कोई आईपीएच की स्कीम लेकर आ सके जबकि इस बार विधानसभा में नालागढ़ के विधायक लखविंदर राणा के द्वारा फोरलेन के बंद पड़े कार्य को शुरू करने के लिए प्रशन लगाया गया। परंतु इसके बावजूद भी दून के विधायक द्वारा प्रशन नहीं उठाया गया और वही जाते जाते किसानों को मिल रही ट्रैक्टरों पर तीन लाख की सब्सिडी को घटा पचास हजार करने की मांग उठा दी। जबकि उन्हें किसानों के लिए किसान निधि में बढ़ोतरी की मांग उठानी चाहिए थी। ताकि किसानों को जल्द सब्सिडी प्राप्त हो सके और वहीं राम कुमार चौधरी ने कहां की कुठाड के दौरे के दौरान कुठार खंड में 2017 नवंबर माह में उनके द्वारा पुल का कार्य शुरू करवाया गया था। जिसका आज ढाई साल बीत जाने के बाद भी विधायक द्वारा एक स्लैब भी नहीं डलवाई गई है जिसके कारण उन्हें ट्रैक्टर में बैठकर हद को पार करना पड़ा।
बद्दी ! दून के विधायक परमजीत सिंह पम्मी द्वारा विधानसभा में किसानों को मिल रही ट्रैक्टर पर सब्सिडी को 3 लाख से कम कर 50 हजार करवाने की मांग को लेकर दून के विधायक परमजीत सिंह पम्मी को हिमाचल प्रदेश के इतिहास में फेल विधायक बताते हुए पूर्व विधायक राम कुमार चौधरी ने कहां की”जब केंद्र में भी और प्रदेश में भी भाजपा सरकार है” और दून में भी इन्ही का विधायक है। उसके बावजूद भी दून के विधायक इस वर्ष के बजट में दून के लिए नातों कोई आईपीएच की स्कीम लेकर आ सके जबकि इस बार विधानसभा में नालागढ़ के विधायक लखविंदर राणा के द्वारा फोरलेन के बंद पड़े कार्य को शुरू करने के लिए प्रशन लगाया गया।
परंतु इसके बावजूद भी दून के विधायक द्वारा प्रशन नहीं उठाया गया और वही जाते जाते किसानों को मिल रही ट्रैक्टरों पर तीन लाख की सब्सिडी को घटा पचास हजार करने की मांग उठा दी। जबकि उन्हें किसानों के लिए किसान निधि में बढ़ोतरी की मांग उठानी चाहिए थी। ताकि किसानों को जल्द सब्सिडी प्राप्त हो सके और वहीं राम कुमार चौधरी ने कहां की कुठाड के दौरे के दौरान कुठार खंड में 2017 नवंबर माह में उनके द्वारा पुल का कार्य शुरू करवाया गया था। जिसका आज ढाई साल बीत जाने के बाद भी विधायक द्वारा एक स्लैब भी नहीं डलवाई गई है जिसके कारण उन्हें ट्रैक्टर में बैठकर हद को पार करना पड़ा।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -