- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बिलासपुर ! रविवार रात को आए तूफान के कारण नैना देवी विधानसभा के उपमंडल स्वारघाट के चंगर इलाके के तरसूह गांव में बिजली के खंबे से तारें टूटकर पानी के तालाब में जा गिरी । जिसके चलते करंटयुक्त बिजली की तारों से करंट लगकर 2 भैसों की मौके पर ही मौत हो गई। तरसूह निवासी भैंस मालकिन तारो देवी ने बताया कि सोमवार सुबह जैसे ही वह अपनी भैंसों को गांव के तालाब में पानी पिलाने गई वैसे ही पानी में मुहं डालते ही दोनों भैंसे करंट लगने से पानी में ही अचेत हो गई। तालाब में करंट वाली तारें गिरने से तालाब की मछलियां भी मर गई। गनीमत यह रही कि कहीं तारो देवी भी इन भैंसों को नहलाने के लिए कहीं पानी में नहीं उतरी अन्यथा मामले की तस्वीर और बदल सकती थी। मौके पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी करवाई शुरू कर दी है।
बिलासपुर ! रविवार रात को आए तूफान के कारण नैना देवी विधानसभा के उपमंडल स्वारघाट के चंगर इलाके के तरसूह गांव में बिजली के खंबे से तारें टूटकर पानी के तालाब में जा गिरी । जिसके चलते करंटयुक्त बिजली की तारों से करंट लगकर 2 भैसों की मौके पर ही मौत हो गई। तरसूह निवासी भैंस मालकिन तारो देवी ने बताया कि सोमवार सुबह जैसे ही वह अपनी भैंसों को गांव के तालाब में पानी पिलाने गई वैसे ही पानी में मुहं डालते ही दोनों भैंसे करंट लगने से पानी में ही अचेत हो गई। तालाब में करंट वाली तारें गिरने से तालाब की मछलियां भी मर गई। गनीमत यह रही कि कहीं तारो देवी भी इन भैंसों को नहलाने के लिए कहीं पानी में नहीं उतरी अन्यथा मामले की तस्वीर और बदल सकती थी। मौके पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी करवाई शुरू कर दी है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -