- विज्ञापन (Article Top Ad) -
करसोग ! सड़कों पर कई सालों से गुजरने वाला बोधराज उर्फ डाना शनिवार को अपने परिजनों के साथ शिमला चले गया करीब कुछ वर्षों से मानसिक रूप से बीमार बोधराज उर्फ डाना को सड़क किनारे या किसी करसोग के इर्द-गिर्द इलाकों में किसी लावारिस हालत में घूमते देखा जाता था इसके बाद उसे बोधराज का साला सुकरू तथा सोम कृष्ण ग्राम पंचायत प्रधान खादरा के सहयोग से उसे शिमला के बालू गंज स्थित मनोरोगी अस्पताल में दाखिल करवाया जा रहा है आपको बता दें कि बोधराज अक्सर खराब हरी सब्जियां व अन्य वासी खाने से अपना जीवन यापन करता था पिछले दिन शनिवार को बोधराज की पत्नी बुद्धि देवी साला शु्क्रू राम तथा ग्राम पंचायत खादरा के प्रधान सोम कृष्ण तथा निहाल सिंह के नेतृत्व मैं बोधराज को पहले अच्छी तरह से नेहला कर तथा बाल कटवा कर बिल्कुल साफ सुथरा कर दिया गया और बोधराज उर्फ डाने को शिमला के लिए मानसिक संतुलन के संबंध में शिमला ले जाया गया एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर ने बोधराज के इलाज के लिए ₹5000 तथा धर्म प्रकाश शर्मा अधिवक्ता ने एक हजार रुपए की बोधराज के इलाज के लिए राशि प्रदान की गई तथा अन्य समाजसेवियों ने भी बोधराज के इलाज के लिए भी अपना योगदान दिया।
करसोग ! सड़कों पर कई सालों से गुजरने वाला बोधराज उर्फ डाना शनिवार को अपने परिजनों के साथ शिमला चले गया करीब कुछ वर्षों से मानसिक रूप से बीमार बोधराज उर्फ डाना को सड़क किनारे या किसी करसोग के इर्द-गिर्द इलाकों में किसी लावारिस हालत में घूमते देखा जाता था इसके बाद उसे बोधराज का साला सुकरू तथा सोम कृष्ण ग्राम पंचायत प्रधान खादरा के सहयोग से उसे शिमला के बालू गंज स्थित मनोरोगी अस्पताल में दाखिल करवाया जा रहा है आपको बता दें कि बोधराज अक्सर खराब हरी सब्जियां व अन्य वासी खाने से अपना जीवन यापन करता था पिछले दिन शनिवार को बोधराज की पत्नी बुद्धि देवी साला शु्क्रू राम तथा ग्राम पंचायत खादरा के प्रधान सोम कृष्ण तथा निहाल सिंह के नेतृत्व मैं बोधराज को पहले अच्छी तरह से नेहला कर तथा बाल कटवा कर बिल्कुल साफ सुथरा कर दिया गया और बोधराज उर्फ डाने को शिमला के लिए मानसिक संतुलन के संबंध में शिमला ले जाया गया एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर ने बोधराज के इलाज के लिए ₹5000 तथा धर्म प्रकाश शर्मा अधिवक्ता ने एक हजार रुपए की बोधराज के इलाज के लिए राशि प्रदान की गई तथा अन्य समाजसेवियों ने भी बोधराज के इलाज के लिए भी अपना योगदान दिया।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -