- विज्ञापन (Article Top Ad) -
करसोग ! उपमंडल करसोग में विश्व पर्यावरण दिवस जोशखरोश के साथ मनाया गया. नगर पंचायत, स्वयं सहायता ग्रुप, रेडीफडी वैंडर, आंगनवाड़ी वर्करों व पुलिस प्रशासन ने मिलकर करीब 200 पौधों का रोपण किया गया. करसोग बाजार, थाने, पीडब्लुडी दफ्तर के आसपास इन पौधों का रोपण किया गया. दयार, सीसम, जामुन, अनार आदि के पौधे लगाये गये जिस से करसोग के पर्यावरण के न केवल सुरक्षित रखा जायेगा बल्कि लोगों को फल फूल व छाया भी नसीब होगी. पौधा रोपण करते हुये पर्यावरण व देश को बचाने का आवहान करते हुये स्वयं साहयता समुह व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने नारे भी लगाये. पौधा रोपण का नेतृत्व कर रहे वार्ड दो करसोग के पार्षद बन्सीलाल ने कहा कि पर्यावरण बचेगा तभी देश बचेगा. बढते पर्यावरण प्रदूषण का कारण देश का हर क्षेत्र प्रभावित हो रहा है, हम सब को मिलाकर पर्यावरण की सुरक्षा करनी चाहिये ।
करसोग ! उपमंडल करसोग में विश्व पर्यावरण दिवस जोशखरोश के साथ मनाया गया. नगर पंचायत, स्वयं सहायता ग्रुप, रेडीफडी वैंडर, आंगनवाड़ी वर्करों व पुलिस प्रशासन ने मिलकर करीब 200 पौधों का रोपण किया गया.
करसोग बाजार, थाने, पीडब्लुडी दफ्तर के आसपास इन पौधों का रोपण किया गया. दयार, सीसम, जामुन, अनार आदि के पौधे लगाये गये जिस से करसोग के पर्यावरण के न केवल सुरक्षित रखा जायेगा बल्कि लोगों को फल फूल व छाया भी नसीब होगी.
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
पौधा रोपण करते हुये पर्यावरण व देश को बचाने का आवहान करते हुये स्वयं साहयता समुह व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने नारे भी लगाये.
पौधा रोपण का नेतृत्व कर रहे वार्ड दो करसोग के पार्षद बन्सीलाल ने कहा कि पर्यावरण बचेगा तभी देश बचेगा. बढते पर्यावरण प्रदूषण का कारण देश का हर क्षेत्र प्रभावित हो रहा है, हम सब को मिलाकर पर्यावरण की सुरक्षा करनी चाहिये ।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -