
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! नड्डल पंचायत के करमोग गांव निवासी प्रकाश चंद पुत्र भाग सिंह के घर के एक तरफ बने की छत टूट गई, जिसमें रखा जरूरी सामान दब गया। प्रकाश चंद ने इसकी जानकारी पंचायत प्रधान व स्थानीय लोगों को दी। स्थानीय लोगों ने क्षतिग्रस्त मलबे में दबा सामान निकाला। वहीं, ग्राम पंचायत नड्डल के प्रधान तिलक राज ने मौके पर जाकर कमरा क्षतिग्रस्त होने की सूचना संबंधित पटवारी को दी है। वहीं, नड्डल पंचायत के लंघियाली गांव निवासी मेलो पुत्र हच्छू के घर के आगे लगा डंगा गिरने से घर को खतरा उत्पन्न हो गया है। इसी पंचायत के नड्डल गांव निवासी बंसी लाल पुत्र जयदियाल के घर के पीछे वाला डंगा गिरने से मकान को खतरा उतपन्न हो गया है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत मौड़ा के तेलका निवासी चैन लाल पुत्र जयदियाल की किनौट स्थित अध्वारी के कमरे की लकड़ी व मिट्टी की बनी छत का स्लीपर टूट जाने से छत क्षतिग्रस्त हो गई।
चम्बा ! नड्डल पंचायत के करमोग गांव निवासी प्रकाश चंद पुत्र भाग सिंह के घर के एक तरफ बने की छत टूट गई, जिसमें रखा जरूरी सामान दब गया। प्रकाश चंद ने इसकी जानकारी पंचायत प्रधान व स्थानीय लोगों को दी। स्थानीय लोगों ने क्षतिग्रस्त मलबे में दबा सामान निकाला। वहीं, ग्राम पंचायत नड्डल के प्रधान तिलक राज ने मौके पर जाकर कमरा क्षतिग्रस्त होने की सूचना संबंधित पटवारी को दी है।
वहीं, नड्डल पंचायत के लंघियाली गांव निवासी मेलो पुत्र हच्छू के घर के आगे लगा डंगा गिरने से घर को खतरा उत्पन्न हो गया है। इसी पंचायत के नड्डल गांव निवासी बंसी लाल पुत्र जयदियाल के घर के पीछे वाला डंगा गिरने से मकान को खतरा उतपन्न हो गया है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत मौड़ा के तेलका निवासी चैन लाल पुत्र जयदियाल की किनौट स्थित अध्वारी के कमरे की लकड़ी व मिट्टी की बनी छत का स्लीपर टूट जाने से छत क्षतिग्रस्त हो गई।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -